वर्तमान समय में लोगों के लिए योगा बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि आज के समय में लोग तरह-तरह के परेशानियां, बीमारियां, डिप्रेशन आदि का शिकार हो रहे हैं और इस वजह से उन्हे डॉक्टर का भी चक्कर लगान पड़ता हैं इसलिए आज के समय में अच्छे स्वास्थ्य फुर्तीला और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योगा करना बहुत जरूरी है।
योगा करना हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है यह बात सबको पता है लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कहां होता है
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए और कुछ लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी चाहते हैं तो उन्हें योगा करने का सही तरीका पता नहीं होता है। मेरा मानना है कि लोगों को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर आप ही स्वस्थ और तंदुरुस्त नहीं होंगे
तो आप अपने परिवार का ध्यान कैसे रखेंगे इसलिए आज के समय में अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योगा करना चाहिए। अगर आपको योगा करना नहीं आता है
तो इसके लिए योगा टीचर भी होते हैं जो आपको सही तरह से योगा करना सिखाते हैं लेकिन आज के आर्टिकल में हम योगा करना नहीं बल्कि योगा टीचर कैसे बने इसके बारे में बात करने वाले हैं।
Yoga Teacher |योगा टीचर कैसे बने?

- योग टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करके योग विषय में बीपीएड (BPEd) कोर्स करना होगा। बीपीएड कोर्स करने लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।
- एडमिशन होने के बाद आपको बीपीएड का कोर्स पूरा करके इसके एग्जाम में पास होना होगा।
- योग कोर्स करने के बाद आप Yoga Teacher के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- समय-समय पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में योग टीचर की भर्ती निकलती है।
- जब Yoga Teacher ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा।
- इसके अलावा आप किसी निजी व्यक्ति को योग सिखाने का कार्य कर सकते हैं।
- वर्त्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति योग सीखने के लिए योग शिक्षक की मदद लेते हैं।
Yoga Teacher|योगा टीचर बनने के फायदे
योगा टीचर बनने के बहुत फायदे हैं क्योंकि योगा टीचर बनने से अच्छे करियर के साथ-साथ आपको एक अच्छा स्वास्थ्य भी मिलता है। अक्सर हम देखते हैं कि लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने स्वास्थ्य के लिए कम से कम आधा घंटा भी योग कर ले और यह समस्या लगभग हर घरों में होता है कभी-कभी तो ऐसा भी होता है
कि लोग सोचते हैं कि कल सुबह से योगा करना शुरू करेंगे लेकिन हमारे आलस के कारण कभी कल सुबह आता ही नहीं है। इसलिए अगर आप एक योगा टीचर है या फिर आप योगा टीचर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे आपका फाइनेंस और हेल्थ दोनों मजबूत रहेगा क्योंकि योगा टीचर बनने के बाद आपको प्रतिदिन योग अभ्यास करना होगा
जिससे कि आपकी मांसपेशियां मजबूत होगी और आपका मन शांत एवं तनाव मुक्ति रहेगा इसके अलावा आप अपना खुद का क्लास ओपन कर सकते हैं और एक अच्छा खासा अर्निंग भी कर सकते हैं।
Yoga Teacher|योगा टीचर बनने का प्रोसेस
योगा का टीचर बनने के लिए जो भी क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है उसके बारे में हम पहले ही जान चुके हैं अगर आप योगा का टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए जो क्वालिफिकेशन योगा टीचर बनने के लिए जरूरी है
वह complete होना चाहिए। उसके बाद बहुत सारी ऐसी संस्था है जहां पर योगा टीचर का जरूर होता है ऐसे में वह संस्था शारीरिक नॉलेज और क्लासेस के लिए योगा टीचर के लिए वैकेंसी निकलती है।
जब भी कोई संस्था इस तरह के वैकेंसी निकालती है उसे आपको अप्लाई कर देना है उसके बाद एक परीक्षा होती है जिससे आपके पास करना होता उसके बाद आपको योगा की पुरी ट्रेनिंग दिया जाएगा जब आप उस ट्रेनिंग कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप किसी भी योग संस्थान में योग टीचर बनकर काम कर सकते हैं। याद रहे योगा टीचर बनने के लिए फिजिकल एजुकेशन और आपका शारीरिक स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है।
Yoga Teacher| योगा टीचर की सैलरी
योगा टीचर की अधिकतम सैलरी 32000 रुपए प्रति माह तक होता है इसके अलावा जैसी संस्था होती है उसके अनुसार से कम और ज्यादा सैलरी हो सकती है।
Yoga Teacher| योगा टीचर age limit
योगा टीचर के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होता है। यदि आपका उम्र 25 से 45 के बीच है तो आप योगा टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं