DMCA.com Protection Status
HomeJOBSWork India App क्या है? जॉब(नौकरी) पाने का आसान तरीका |वर्क इंडिया...

Work India App क्या है? जॉब(नौकरी) पाने का आसान तरीका |वर्क इंडिया में जॉब कैसे ले

Work India App भारत में आज बढ़ती बेरोजगारी और कोविड – 19 की वजह से हर कोई परेशान है इस कोरोना काल में बहुत से लोगों की जॉब चली गई और बहुत से लोगों के व्यवसाय ठप पड़ गए। सबसे ज्यादा उन छात्रों को दिक्कत आ रही है

जिनके माता-पिता मेहनत मजदूरी करके उन्हें पढ़ा रहे हैं ऐसे में बहुत से छात्र प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे हैं जिससे वो अपनी आजीविका चला सकें और अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से कर सकें लेकिन आजकल फ्रॉड बहुत चल रहा है

लोग जॉब के नाम पर ठगी कर रहे हैं तो ऐसे मैं आपको इन लोगों से सावधान रहना होगा और इन्हीं सब चीजों से बचने के लिए आज हम ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जहां पर आप वास्तविकता बाली जॉब खोज सकते हैं

और उसमें आवेदन करके मनचाही जॉब पा सकते हैं आज हम जिस प्लेटफार्म के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम है “WORK INDIA APP” तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं-

WORK INDIA APP क्या है?

WORK INDIA एप्प पर DAILY नई-नई भर्ती आती रहती हैं ये प्राइवेट जॉब प्रोवाइड करने का सबसे सरल और GENUINE प्लेटफार्म है यहां पर DAILY हजारों लोग आवेदन करके अपनी SKILL के आधार पर जॉब प्राप्त कर लेते हैं

इसमें जैसे ही आप किसी जॉब के लिये आवेदन करते हैं तो आपको HR का ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर मिल जाता है

अथवा WORK INDIA एप्प में आपके द्वारा जो भी RESUME UPDATE किया जाता है इसके आधार पर अपनी योग्यता के अनुसार किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं जिस जॉब के लिए आप अप्लाई करते हैं

उस कंपनी के द्वारा आपके RESUME को SHORT LISTED किया जाता है और यदि आप उस जॉब के लिए ELIGIBLE होते हैं तो कम्पनी के HR या टीम के द्वारा आपको कॉल किया जाता है और आपके RESUME के आधार पर आपका इंटरव्यू होता है।

आगे हम जानेंगे कि आप WORK INDIA एप्प पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं और INTERVIEW में आपसे किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

Work India App कैसे डाउनलोड करें ?

WORK INDIA एप्प डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा फिर आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

नोट:- आगे के पोस्ट अच्छे से पढ़े उसके बाद WORK INDIA एप्प डाउनलोड करें ताकि आपको WORK INDIA एप्प पर अकाउंट बनाने में कोई परेशानी ना आए।

WORK INDIA में अकाउंट कैसे बनाएं?

• WORK INDIA में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में WORK INDIA एप्प को डाउनलोड करना होगा।
• WORK INDIA एप्प को अभी तक एक करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।
• जैसे ही आप WORK INDIA एप्प डाउनलोड करने के बाद इसको OPEN करते हैं तो यहां पर आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होता है
• इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है और इसके पश्चात आपके सामने Personal Detail का एक पेज खुलकर आता है
• यहां पर आपको कई सारे प्रश्न देखने को मिलते हैं

MY NAME
MY GENDER
MY QUALIFICATION
MY SCHOOL MEDIUM WAS (HINDI/ENGLISH) ?
HOW I SPEAK ENGLISH ?

इसमें कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं जैसे –
NO ENGLISH
THODA ENGLISH
GOOD ENGLISH
FLUENT ENGLISH

• इन सभी प्रश्नों के सही उत्तर का चुनाव आप अपने अनुसार करेंगे।
• इसके बाद SUBMIT पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपको ऐसे तीन सेक्टर का चुनाव करना होगा जिसमें आप जॉब करना चाहते हैं।
• चुनाव करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करेंगे और इसके बाद NEXT पर क्लिक करेंगे।
• आपके द्वारा चुनाव किए गए सेक्टर से संबंधित सारी जॉब आपके सामने होंगी और अब आप डायरेक्ट HR को कॉल करके जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

WORK INDIA में जॉब के लिये कैसे अप्लाई करें?

• WORK INDIA एप्प में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है ये सारी जानकारी ऊपर दे दी गई है।
• अब हम WORK INDIA के एडवांस फीचर के बारे में बात करेंगे।
• WORK INDIA एप्प में आपको डायरेक्ट HR का नंबर मिल जाता है यदि आप उन्हें कॉल करते हैं तो आप उनसे कहेंगे।
• सर Good morning/Good afternoon/Good evening । सर मुझे आपका नंबर WORK INDIA एप्प से मिला है और इसके बाद अपनी योग्यता के बारे में बताएंगे। और उनसे कहेंगे कि यदि में इस जॉब के लिए ELIGIBLE हूं तो मुझे आगे क्या करना है।
• इस प्रकार वो इसके बारे में आपको सारी जानकारी दे देंगे और यदि आप इस जॉब के लिए SHORT LISTED होते हो तो आपका INTERVIEW DATE फिक्स कर दिया जाएगा।

Work India में Resume कैसे बनाएं?

• Work India फ्री में Resume बनाने की सुविधा उपल्ब्ध कराता है इसके लिए आप Work India एप्प में My Account पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद Personal Info में My Resume पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं
1) Click to upload resume
2) Click to create resume
• यदि आपने पहले ही अपना resume बना रखा है तो आप Click to upload resume पर क्लिक करके अपने resume को upload करेंगे।
• यदि आप एक नया resume बनाना चाहते हैं तो आप Click to create resume पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा यहां पर आपको Personal Detail जैसे-
NAME
MOBILE NUMBER
E-MAIL ID
और LOCATION FILL करना होगा।
• इसके बाद आपको EDUCATION DETAIL का OPTION मिलेगा यहां पर आप अपनी EDUCATION को FILL करेंगे।
• इसके बाद आपको EXPERIENCE DETAIL का ऑप्शन मिलेगा।
• यदि आप फ्रेशर हैं तो आप Fresher पर क्लिक करेंगे और यदि आपको एक्सपीरियंस है तो आप Experience पर क्लिक करेंगे यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे –
1) आपने क्या काम किया है?
2) आपको कितने साल का अनुभव है?

• इस detail को Fill करने के बाद आपको Skill detail का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप अपनी Skill को Fill करेंगे।
• इसके बाद आपको Other detail का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला –
1) आप जिस जिस भाषा को जानते हैं आप उसका चयन करेंगे।
2) और इसके बाद आप अपनी Date of birth का चयन करेंगे।
• इसके बाद Show my resume पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आपका resume डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और अब आप इसे अपलोड कर सकते हैं।

फ्री में इन्टरव्यू की तैयारी कैसे करें?

• WORK INDIA एप्प आपको फ्री में इंटरव्यू की तैयारी कराता है जिसके कई सारे माध्यम हैं
• वीडियो के माध्यम से इंटरव्यू की तैयारी।
• इसके लिये आप Work India एप्प में My Account पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके TIPS & SUPPORT पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आपको इंटरव्यू टिप्स का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आपको इंटरव्यू से संबंधित सारी वीडियो यहां पर मिल जायेंगी।
• और आप अपने इंटरव्यू की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

अब हम जानेंगे कि इंटरव्यू में आपसे किस तरह के प्रश्न के पूछे जा सकते हैं।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न –

• ये सारे प्रश्न hindiradio.in की टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं जो इंटरव्यू में बार बार पूछे जाते हैं।

Que.1) आप अपना INTRODUCTION दीजिए।

Ans:- आप अपने अनुसार अपना परिचय देंगे।

Que.2) आपको ये काम करने का कुछ एक्सपीरियंस है या आप अभी फ्रेशर हैं।

Ans :- यदि आप फ्रेशर हैं तो आप कहेंगे मैं अभी फ्रेशर हूं और यदि आपको एक्सपीरियंस है तो आप उसके बारे में बताएंगे।

Que.3) आपने अपनी लास्ट जॉब को क्यों छोड़ा?

Ans:- अपनी skill को इंप्रूव करने के लिए मैं एक better opportunity ढूंढ रहा हूं।

Que.4) आपकी WEAKNESS क्या है?

Ans:- मैं एक समय में एक ही काम पर Concentrate कर पाता हूं।

Que.5) आपकी STRENGTH क्या है?

Ans:- मैं एक quick learner हूं और एक great team player भी।

और इस तरीके के कई सारे प्रश्न आपसे पूछे जा सकते हैं।

ध्यान रखें –

• आपको कम्पनी की तरफ से कॉल नहीं आता है आप जिस वैकेंसी को open करते हैं वहां आपको डायरेक्ट HR का नंबर मिल जाता है आप उनसे जॉब के बारे में बात करके अपने इंटरव्यू को शेड्यूल करा सकते हैं। दोस्तों मैं आपको एक और खास बात बता दूं Work India App के बारे में कि यहां पर आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन  चार्ज देने की जरूरत नहीं है यहां पर सारी सुविधाएं निशुल्क है ।

हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी का लाभ मिल सके।

अन्य पोस्ट पढ़े-

हवाना सिंड्रोम रोग क्या है
डेल्टा वेरिएंट क्या है
श्रीलंका में Food Emergency कारण, समस्या, समाधान 
नया वाहन रजिस्ट्रेशन मार्क क्या है
भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क कहाँ है
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. मुझे Work India App Use करना नहीं आ रहा था मुझे ये भी नही पता कि जॉब जैसे Search करें लेकिन इसको पढ़ने के बाद मैंने Account भी बना लिया और कॉल पर बात kar ली। मुझे 2 दिन के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है Thank you sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular