आज आधुनिक युग में स्मार्ट फोन किसके पास नहीं है यदि आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप व्हाट्सएप के बारे में जरूर जानते होंगे। आज व्हाट्सएप इतना फेमस हो चुका है कि दुनियाभर में व्हाट्सएप के अरबों यूजर्स हैं जिसमें से भारत में करोड़ों यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप न केवल चैटिंग वल्कि वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की सुविधा भी प्रदान करता है आज आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिये आपको व्हाट्सएप के बिजनेस एप्प WhatsApp Business को डाउनलोड करना होगा आज के इस लेख में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके फायदे किया हैं आप व्हाट्सएप बिजनेस से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –
How to Create WhatsApp Business Account (व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाएं) –
• इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Play Store को open करेंगे इसमें आप Whatsapp Business App लिखकर टाइप करेंगे।
• इसके बाद व्हाट्सएप बिजनेस एप्प आपके सामने जाती है व्हाट्सएप बिजनेस एप्प को इंस्टॉल करने के लिए आप इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपका व्हाट्सएप बिजनेस एप्प इंस्टॉल हो जाता है और जब आप उसे open करते हैं तो आपके सामने Agree and Continue का ऑप्शन आता है आप इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आप अपने जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं उसको वहां पर Fill करेंगे और इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
• आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए आप OK पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP भेजा जाता है जिसे आपका स्मार्ट फोन ऑटोमैटिक रूप से ले लेता है।
• इसके बाद आपके सामने Crete Your Business Profile का Page Open होता है यहां पर आपके पास तीन ऑप्शन होते हैं
1) यहां पर आप अपना बिजनेस तथा सर्विसेस से संबंधित लोगो या प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करेंगे।
2) इसके बाद आपको अपने बिजनेस का नाम डालना होगा जो आप अपने बिजनेस का नाम रखना चाहते हैं
ये बिजनेस नाम आपके व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर कस्टमर को Show होगा।
3) इसके बाद आपको अपने बिजनेस की Category का चुनाव करना होगा आप अपने बिजनेस अकाउंट की Category किया रखना चाहते हैं।
• इन सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद आप Next पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपके सामने Create a Catalog का page open होता है Catalog कैसे Create करना है इसमें कोई भी प्रोडक्ट कैसे Add करना है Price कैसे Fill करना है इन सभी के बारे में अभी हम आगे पढ़ने वाले हैं इसलिए आप इसमें Not Now पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद यहां पर आपका बिजनेस अकाउंट Show होने लगता है।
How to Create Business Profile ( बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं) –

• बिजनेस प्रोफाइल Create करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करेंगे इसके बाद बिजनेस प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपने बिजनेस का नाम , Description , Location और Business Category Add कर सकते हैं।
• यदि आप अपने बिजनेस का नाम , Description , Location और Category को एडिट करना चाहते हैं तो आप पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको बिजनेस एड्रेस का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आप अपना बिजनेस एड्रेस Fill करेंगे जो भी आप अपने अनुसार रखना चाहते हो।
• इसके बाद आपको Business Hours का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आप अपने बिजनेस को शेड्यूल कर सकते हैं जैसे –
1) आपका बिजनेस Always open रहेगा।
2) आप अपने बिजनेस अकाउंट को सप्ताह में कितने दिन open रखना चाहते हैं और आप अपने बिजनेस को किस दिन कितने घंटे open रखना चाहते हैं आप अपने अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं।
How to Add Email in Whatsapp Business Account ( व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में ईमेल कैसे एड करें) –
• इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद बिजनेस प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको E – mail का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आप अपने बिजनेस से संबंधित ई-मेल डाल सकते हैं जो ई-मेल आप अपने बिजनेस के लिए Use करते है जिससे कस्टमर डायरेक्ट आपसे ई- मेल के द्वारा बात – चीत कर सकता है ई-मेल डालने के बाद Save पर क्लिक करेंगे।
How to Add Website Link In Whatsapp Business Account ( व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में अपनी वेबसाइट का लिंक कैसे एड करें) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करेंगे और इसमें आप बिजनेस प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपको वेबसाइट का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आप अपनी किसी भी वेबसाइट का लिंक डाल सकते हैं जिससे आपके कस्टमर डायरेक्ट आपकी वेबसाइट को Visit कर पाएंगे लिंक डालने के बाद Save पर क्लिक करेंगे।
How to Add Catalog in Whatsapp Business Account ( व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में कैटलॉग कैसे एड करें) –
• व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में Catalog Add करने के लिए आप थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको दूसरा ऑप्शन Catalog का मिल जाता है इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस का Catalog बना सकते हैं इसके लिए आप Add item पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप Add images पर क्लिक करके अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के Photo Add कर सकते हैं।
• इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का Price डाल सकते हैं ये ऑप्शनल होता है आप डाल भी सकते हैं और नहीं भी।
• इसके बाद आपको Description का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज से संबंधित Description लिख सकते हैं।
• इसके बाद यदि आप More fields पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपको कई सारे फील्ड मिल जाते हैं।
• जैसे कि यहां पर आपको लिंक का ऑप्शन मिल जाता है इसमें आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का लिंक डाल सकते हैं और Item Code पर क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का Code Fill कर सकते हैं।
• इसके बाद आप Save पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आपकी Catalog बनकर तैयार हो जायेगी।
ध्यान रखें –
• Catalog बनने के बाद कुछ समय के लिये Pending में रह सकती है तो आप इसके लिये चिंतित न हों क्योंकि ये कुछ समय में अप्रूव होने के बाद Public हो जायेगी और फिर कोई भी व्यक्ति आपके इस Catalog को देख सकता है।
• इसी प्रकार आप प्लस के आइकन पर क्लिक करके और भी Catalog Add कर सकते हैं।
How to Add Automatic Reply in WhatsApp Business ( व्हाट्सएप बिजनेस में ऑटोमैटिक रिप्लाई कैसे एड करें) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद यहां पर आपको Away message का ऑप्शन मिल जाता है आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप एक Automatic Reply Add कर सकते हैं।
• इसके लिये आप Send away message enable करेंगे।
• इसके बाद आप जो भी Automatic message add करना चाहते हैं उसके लिए आप Away message में पेंसिल के आइकन पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपने अनुसार Automatic message को add कर सकते हैं।
• इसके बाद आप शेड्यूल पर क्लिक करते हैं यहां पर आप यदि Always send का विकल्प चुनते हैं तो इसका मतलब ये है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको कुछ भी मैसेज करता है तो ये ऑटोमैटिक रूप से उसके पास सेंड हो जायेगा।
• इसके बाद आपको Recipients का ऑप्शन मिलता है यहां पर आपको ये चयन करना होता है कि ये मैसेज आप सबको भेजना चाहते हैं या फिर केवल उन लोगों को भेजना चाहते हैं जो आपके Address Book में नहीं है इसके बाद आप Save पर क्लिक करेंगे।
How to Add Greeting message in WhatsApp Business Account ( व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में ग्रीटिंग मैसेज कैसे एड करें) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपको Greeting message का ऑप्शन मिल जाता है इसका मतलब ये है कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको पहली बार मैसेज Send करेगा तो ये मैसेज उसको Send हो जायेगा।
• यहां पर आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं
1) यदि कोई व्यक्ति आपको 14 दिन के बाद या फिर पहली बार mesaage करता है तो आपके द्वारा तैयार किया गया मैसेज उसको ऑटोमैटिक रूप से Send हो जायेगा इसके लिये आप Send greeting message को enable करते हैं।
2) इसके बाद आप Greeting message में पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके अपने अनुसार किसी भी मैसेज को Add कर सकते हैं।
3) इसके बाद आपको Recipients का ऑप्शन मिल जाता है यहां पर आपको ये चयन करना होता है कि ये मैसेज आप सबको भेजना चाहते हैं या फिर केवल उन लोगों को भेजना चाहते हैं जो आपके Address Book में नहीं है इसके बाद आप Save पर क्लिक करेंगे।
How to Add quick replies in whatsapp business account ( व्हाट्सएप बिजनेस में क्विक रिप्लाई कैसे एड करें ) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद यहां पर आपको quick replies का ऑप्शन मिल जाता है आप इस पर क्लिक करेंगे।
• Quick replies का मतलब ये होता है कि यदि आपको कोई How are you लिखेगा तो आपके द्वारा तैयार किया गया ये मैसेज ऑटोमैटिक रूप से उसको Send हो जायेगा।
• यहां पर आप प्लस के आइकन पर क्लिक करके और भी quick message Add कर सकते हैं।
अब हम बात करेंगे इसके अगले ऑप्शन Short link के बारे में –
• यहां पर आपको Short link का एक ऑप्शन मिल जाता है इस पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल के लिंक को शेयर कर सकते हैं।
• यदि कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके Whatsapp में आपका प्रोफाइल Show होगा और वो डायरेक्ट आपका नम्बर Save किए बिना आपको मैसेज कर सकता है।
• यदि आप चाहते हैं कि कोई व्यक्ति जब आपके प्रोफाइल लिंक को open करे तो उसके पास ऑटोमैटिक रूप से कोई मैसेज चला जाए।
• तो इसके लिए आप message को enable करेंगे और पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार कोई भी मैसेज Add कर सकते हैं।
• इसके बाद आप View QR Code पर क्लिक करके अपना QR Code देख सकते हैं कोई भी आपके QR Code को Scan करके बिना मोबाइल नंबर Save किए डायरेक्ट आपको मैसेज कर सकता है।
• किसी दूसरे कोड को Scan करने के लिए आप Scan Code पर क्लिक करेंगे और यहां से आप किसी और का Code Scan करके डायरेक्ट उसकी प्रोफाइल पर पहुंच सकते हैं।
How to reach more customer in WhatsApp business ( व्हाट्सएप बिजनेस के जरिए अधिक कस्टमर तक कैसे पहुंचे) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको बिजनेस टूल का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको सबसे नीचे Facebook & Instagram का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को फेसबुक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं जिसके लिये आप प्लस के आइकन पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को फेसबुक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
• यदि आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को इंस्टाग्राम के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं तो आप प्लस के आइकन पर क्लिक करेंगे उसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को इंस्टाग्राम के साथ कनेक्ट कर सकते हैं
• और अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर Facebook और Instagram के जरिए बहुत सारे लोगों को Reach कर सकते हैं।
Business टूल में थ्री डॉट पर क्लिक करके आप अपने मैसेज का Statistics चेक कर सकते हैं जैसे –
1) आपके द्वारा अभी तक कितने मैसेज Send किए गए हैं।
2) आपके द्वारा Send किए गए कितने message अभी तक डिलीवर हुए हैं।
3) आपके द्वारा अभी तक कितने मैसेज को Read कर लिया गया है।
4) आपको अभी तक कितने मैसेज रिसीव हुए हैं।
How to create group in WhatsApp Business ( व्हाट्सएप बिजनेस में ग्रुप कैसे बनाएं) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको new group का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिस भी user को add करना चाहते हैं उसको select कर लेंगे।
• इसके बाद तीर के आइकन पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपसे आपके ग्रुप की प्रोफाइल फोटो और Subject यानि की ग्रुप का नाम पूछ जाएगा।
• इन सभी विकल्पों का चुनाव करने के बाद आप सही के आइकन पर क्लिक करेंगे।
• और इस प्रकार आपका व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में ग्रुप बनकर तैयार हो जाएगा।
• इसके बाद आप थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे इसमें सबसे महत्वपूर्ण है Grouo info आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां से आप अपने अनुसार ग्रुप का नाम Change कर सकते हैं और Add participle पर क्लिक करके और लोगों को भी जोड़ सकते हैं।
• इसमें आपको Invite via link का ऑप्शन मिल जाता है जिसे शेयर करने के बाद कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट आपके ग्रुप में जुड़ सकता है।
• एक ग्रुप में अधिकतम 256 लोग ही जुड़ सकते हैं।
How to Create broadcast in whatsapp business ( व्हाट्सएप बिजनेस में ब्रॉडकास्ट कैसे बनाएं) –
सबसे पहले हम जानेंगे की broadcast क्या होता है?
• ब्रॉडकास्ट फीचर व्हाट्सएप में इसलिए दिया गया है जिससे कि यदि आपके पास कोई ऐसा मैसेज है जिसे आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट के कुछ लोगों को एक साथ शेयर करना चाहते हैं लेकिन आप ग्रुप बनाना नहीं चाहते।
• यानि की आप बिना ग्रुप बनाएं एक ही मैसेज को बहुत सारे लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप के फीचर ब्रॉडकास्ट का इस्तेमाल करते हैं।
• New broadcast बनाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको new ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपके सामने आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जायेगी यहां पर आप उन सभी कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर लेंगे जिन्हें आप एक साथ मैसेज भेजना चाहते हैं या ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं।
• इस प्रकार आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनकर तैयार हो जायेगी और अब आप यहां से किसी भी मैसेज को सेंड कर सकते हैं।
How to use Labels in WhatsApp Business ( व्हाट्सएप बिजनेस में लेबल का प्रयोग कैसे करें) –
• इसके लिए आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपको Labels का ऑप्शन मिल जायेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन Show होंगे जैसे –
New Customer
New Order
Pending Payment
Paid
Order Complete
New Customer – आपके पास New Customer कितने आ रहे हैं आप उनका रिकॉर्ड यहां रख सकते हैं।
New Order – यदि कोई Customer आपको New Order देता है तो आप उसे यहां पर Maintain कर सकते हैं।
Pending Payment – यदि किसी कस्टमर के पास आपकी Payment Pending है तो आप उसका लेखा – जोखा यहां रख सकते हैं।
Paid – आपको अभी तक कितने लोगों ने Payment कर दिया है उनका डाटा आप यहां रख सकते हैं।
Order Complete – आपके अभी तक कितने ऑर्डर Complete हो गए हैं आप उसकी डिटेल्स यहां रख सकते हैं
प्लस के आइकन पर क्लिक करके आप अपने अनुसार Labels को Add कर सकते हैं और व्हाट्सएप के इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
अपने व्हासट्प को किसी दूसरी डिवाइस में कैसे Use करें ?
• इसके लिये आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको Linked devices का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
• उसके बाद Link a device पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस के साथ लिंक कर सकते हैं।
Difference between WhatsApp and WhatsApp business ( व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस में अंतर) –
Whatsapp और Whatsapp Business भले ही आप दोनों को चैटिंग , वीडियो कॉलिंग और ऑडियो कॉलिंग के लिए Use करते हो लेकिन इनमें मुख्य अंतर क्या है इसके बार में हम जानने वाले हैं –
• व्हाट्सएप का प्रयोग आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और परिवार बालों से चैटिंग करने , वीडियो कॉल करने और ऑडियो कॉल करने के लिए करते हैं ताकि आपका इनसे संपर्क बना रहे।
• वहीं यदि बात की जाए व्हाट्सएप बिजनेस की तो ये आपके Business को grow करने और आपके प्रोडक्ट वा सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने में आपकी मदद करता है।
• व्हाट्सएप बिजनेस के जरिए आप लोगों को डायरेक्ट अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और उनसे बात-चीत कर सकते हैं।
• व्हाट्सएप बिजनेस में बिजनेस टूल ऑप्शन इसमें आपकी काफी मदद करता है।
• क्योंकि आप इस ऑप्शन की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का Catalog तैयार कर सकते हैं और अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
• व्हाट्सएप बिजनेस आपको Automatic Reply , Greeting message और Quick replies जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
WhatsApp Business के फायदे और पैसे कमाने के तरीके –
• व्हाट्सएप बिजनेस की मदद से आप अपने Business को काफी Grow कर सकते हैं और डायरेक्ट लोगों से इंटरेक्ट (संवाद) कर सकते हैं।
• व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा आपको ऑर्डर डायरेक्ट मिल जाते हैं यदि कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर विजिट करता है और उसे आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज पसंद आती हैं तो वो उन्हें डायरेक्ट Buy कर सकता है
• व्हाट्सएप बिजनेस Quick Replies और Automatic message जैसी सुविधा प्रदान करता है
जिससे कस्टमर पर इसका पॉजिटिव इंप्रेशन पड़ता है और वो आपसे डायरेक्ट इंटरेक्ट कर लेता है।
• आप व्हाट्सएप बिजनेस में अपना Catalog तैयार करके यहां पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का Price फिक्स कर सकते हैं और उसे सेल कर सकते हैं।
• आज के समय में व्हाट्सएप बिजनेस एप्प ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी विकास किया है जिससे छोटे बिजनेस मैन और कारोबारियों को काफी लाभ हुआ है।
हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।
WhatsApp Business App कैसे डाउनलोड करें?
WhatsApp Business App डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा फिर आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Thanks a lot for this sir. Little did I know that WhatsApp Business can connect to Facebook and Instagram. I learned many more new things.
Aap to bhaiya बहूते अच्छा अच्छा चीजें डाले हैं