DMCA.com Protection Status
HomeNEW UPDATETimes Higher Education Rankings 2022|2022 विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की सूची जारी...

Times Higher Education Rankings 2022|2022 विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की सूची जारी | THE टाइम्स हायर एजुकेशन (Time higher education) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के परिणाम को जारी किया।

Times Higher Education Rankings 2022 विश्व का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की सूची ।

THE टाइम्स हायर एजुकेशन (Time higher education) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के परिणाम को जारी किया। इस रैंकिंग में 99 देशों के 1662 विश्वविद्यालय को शामिल किया गया। पिछले 5 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ (1st) स्थान प्राप्त करने वाला UK के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ( Oxford University) इस बार भी सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

इस सूची में भारत के शीर्ष यूनिवर्सिटी का स्थान 301 से लेकर 350 के बीच में है। जो कि भारतीय विज्ञान संस्थान – बंगलुरु (IISc- Indian Institute of science) है।

लंदन की इस मैगजीन ने 2004 से विश्वविद्यालय रैंकिंग का परिणाम जारी करना आरंभ किया। इस मैगजीन ने 2004 से 2009 तक Q-S क्वाकैरली सायमंड्स (Quacquareli Symonds) के साथ मिलकर रैंकिंग जारी किया था। उसके बाद 2010 से 2013 तक थॉमसन रॉयटर्स ( Thomsons Reuters) के साथ तथा 2014 से अब तक Elsevier के साथ मिलकर विश्वविद्यालय की रैंकिंग जारी कर रहा है।

Note :- QS खुद भी विश्वविद्यालय रैंकिंग जारी करता है तथा थॉमसन और Elsevier मैगजीन डाटा संग्रह करने का काम करते है।

इस सूची में पहली बार सिक्स (6) नए देश अजरबैजान, इक्वाडोर , इथोपिया, फिजी, फिलिस्तीन और तंजानिया के विश्वविद्यालय को शामिल किया गया।

इंस्टिट्यूट पॉलिटेक्निक दी पेरिस (Institute polytechnic the peris) को 95 रैंक प्राप्त हुआ। जोकि पहली बार में इतना ऊपर स्थान प्राप्त किया।

इस सूची में सबसे ज्यादा अमेरिका के 183 विश्वविद्यालय शामिल हुए जिसमें प्रथम 200 में 57 अमेरिका के हैं ।

सर्वश्रेष्ठ 10 विश्वविद्यालय:-

  1. ऑक्सफोर्ड (Oxford university) विश्वविद्यालय- यूनाइटेड किंगडम (Uk)
  2. कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California’s Institute of technology) – अमेरिका
  3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी – अमेरिका
  4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)- अमेरिका
  5. कैंब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge university)- UK
  6. मैंसाचुयेठ्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी MIT( Massachusetts Institute of technology)- अमेरिका
  7. प्रिंसटन विश्वविद्यालय (Princeton )- अमेरिका
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया Berkeley अमेरिका
  9. येले विश्वविद्यालय ( Yale university) अमेरिका
  10. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो अमेरिका

2021 में “स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी” दूसरे स्थान पर था। जो कि चौथे स्थान पर चला गया तथा केलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चौथे स्थान पर था ।वह दूसरे स्थान पर चला गया।

Top – 20 में एशिया के दो विश्वविद्यालय है ,जिनमें चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking university) और टीसिंहुआ (Tsinghua) यूनिवर्सिटी संयुक्त रूप से 16 में स्थान पर है।

एशिया के 5 श्रेष्ठ विश्वविद्यालय :-

  1. पेकिंग यूनिवर्सिटी, china
  2. Tsinghua यूनिवर्सिटी, china
  3. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (world rank-21)
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (W .R. 30)
  5. यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो (WR -35)

भारत की स्थिति:-

इस सूची में भारत के कुल 71 शिक्षण संस्थान ने अपनी जगह बनाई ।

Note:- पिछले साल 2021 में इस सूची में कुल 63 शिक्षण संस्थान ने जगह बनाई थी। भारत के कुल 35 शिक्षण संस्थान ने प्रथम 1000 में अपनी जगह बनाई।

◆ भारत का कोई भी शिक्षण संस्थान प्रथम ३०० के अंदर नहीं है।

भारत के टॉप शिक्षण संस्थान :-

1.IISc बंगलुरु (301-350)
2.आईआईटी रोपड़(351-400)
3.JSS एकेडमिक हायर एजुकेशन एंड रिसर्च मैसूर (351-400)
4.आईआईटी इंदौर (401-500)
5.अलगप्पा (Alagappa) यूनिवर्सिटी तमिल नाडु (501-600)
6.थापर यूनिवर्सिटी पंजाब (501-600)
7.इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद (601-800)
8.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (601-800)
9.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देल्ही (601-800)
10.देल्ही टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (601-800)

Note:-200 के बाद के नंबर वाले विश्वविद्यालय को 50 100 200 के समूह में रखा जाता है।

Note:- भारत के सात पुराने शिक्षण संस्थान IIT मुंबई , दिल्ली, कानपुर, गुवाहाटी , मद्रास, रुकड़ी , खड़कपुर ने इस सूची में शामिल होने से मना कर दिया। इसकी वजह इस सूची की पारदर्शिता (transparency) को लेकर है।

Times higher education 13 प्रदर्शन संकेतों के आधार पर चार क्षेत्रों को आधार बनाकर यह सूची तैयार किया।

यह क्षेत्र है :- शिक्षण (teaching),अनुसंधान (Research),ज्ञान हस्तांतरण (knowledge transfer) और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण (International outfit)

शिक्षण के क्षेत्र में -हार्वर्ड यूनिवर्सिटी,अनुसंधान के क्षेत्र में – ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी,अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के क्षेत्र में- मकाउ यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने टॉप किया है।

भारत का एक भी विश्वविद्यालय का टाइम रैंकिंग में ना होना यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। भारत प्राचीन काल में विश्व गुरु कहलाता था। इस का प्रमुख कारण यहां के बड़े-बड़े एवं सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय थे। परंतु उसके बाद में निरंतर शिक्षण संस्थानों पर हुए आक्रमण के द्वारा इसे नष्ट किया गया ।

इस सूची में कम विश्वविद्यालय शामिल होने की वजह:-

• उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता की कमी।

•अनुसंधान के क्षेत्र में बहुत ही कम ध्यान देना।

• शिक्षा का मतलब सिर्फ डिग्रियों को लेना।

• उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के रोजगार की समस्या।

• सरकार का शिक्षा क्षेत्र में कम ध्यान देना जीडीपी का मात्र 3.1% खर्च करना । उसमें भी सिर्फ 40% ही उच्च शिक्षण संस्थानों को देना।

• अंग्रेजों द्वारा बनाई गई पुरानी शिक्षा नीति का आज भी अनुसरण करना ।

हमें top शिक्षण संस्थानों में शामिल होने के लिए:-

अपने शिक्षा नीति में बदलाव के साथ साथ शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना होगा।

अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।

शिक्षा पद्धति को तकनीकी शिक्षा की ओर मोड़ना होगा ।

विद्यालयों में बचपन से ही बच्चों को तकनीक का ज्ञान तथा उसका अभ्यास भी कराना होगा।

शिक्षा पद्धति को इस तरह बनाया जाए। कि विद्यार्थी शिक्षा पूरा करने के बाद स्वयं रोजगार निर्मित करने की क्षमता तथा कौशल एवं आत्मविश्वास से पूर्ण हो।

सरकार को इस क्षेत्र में अधिक धन खर्च करने की आवश्यकता है इसके साथ ही तकनीकी माध्यमों का शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक विकास करना होगा।

अन्य पोस्ट पढ़े-

WhatsApp Business के फायदे और पैसे कमाने के तरीके
दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय
वरुण ग्रह क्या है
नया वाहन रजिस्ट्रेशन मार्क क्या है
भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क कहाँ है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular