HomeCAREERMake money with Preply | Preply se paise kaise kamaye

Make money with Preply | Preply se paise kaise kamaye

आज के दौर में जहां जिंदगी इतनी तेजी से गुजरती है, लेकिन लर्निंग कभी रुकती नहीं। अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन और अपने आप को उप्स्किल्ल करने की ख्वाहिश ने कई ऑनलाइन ट्यूटोरिंग प्लेटफॉर्म्स को जन्म दिया है जैसे कि प्रॉपर्ली। यदि आप भी अपने फेवरेट सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है

और ऑनलाइन ट्यूटोरिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो प्रेप्लीआपके लिए एक परफेक्ट प्लेटफार्म हो सकता है । प्रेप्ली के बारे में पूर्व जानकारी हमने इस लेख में दी है , जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें ।

Preply : एक ऑनलाइन ट्यूटोरिंग प्लेटफॉर्म

preply 1 ऑनलाइन ट्यूटोरिंग प्लेटफार्म है, जहां पर स्टूडेंट्स और टीचर अलग-अलग सब्जेक्ट पर 1 टू 1 सेशन के लिए कनेक्ट हो सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रेप्ली को 2012 में स्थापित किया गया था और आज यह एक बहुत बड़ा और पॉपुलर ऑनलाइन ट्यूटोरिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है|

Preply माध्यम से स्टूडेंट किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट ट्विटर से ऑनलाइन क्लासेज ले सकते हैं । यह प्लेटफार्म बहुत से सब्जेक्ट जैसे की मैथ, साइंस, लैंग्वेज (यानी की भाषा), म्यूजिक, आर्ट, सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस इत्यादि सभी सब्जेक्ट पर क्लासेस प्रोवाइड करता है।

preply से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Preply से पैसे कमाने के लिए आपको एक एक्सपर्ट शिक्षक होना चाहिए जिस सब्जेक्ट को आप पढ़ाएंगे । जिस सब्जेक्ट पर आप क्लासेस प्रोवाइड करना चाहते हैं , आप उस ही सब्जेक्ट के हिसाब से अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रेप्लीके प्लेटफार्म पर अपनी एबिलिटी और रेट सेट कर सकते हैं।

जब आपका प्रोफाइल अप्रूव हो जाता है , तब आप स्टूडेंट के साथ कनेक्ट हो सकते हैं और आपको स्टूडेंट के क्वेरीज का जवाब देना है और उनके क्लासेस लेने हैं।

Preply आपको पर सेशन के हिसाब से पैसे पे करता है । जितने ज्यादा सेशन आप कंडक्ट करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे । पेमेंट प्रोसेस बहुत ही इजी है और आप अपने एअर्निंग को पेपाल के थ्रू एअसिल्य ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रेप्ली आपको अपनी एअर्निंग के बारे में मंथली रिपोर्ट भी प्रोवाइड करता है जिसमें आप अपनी एअर्निंग और आपने कितने सेशंस कंडक्ट किए हैं उसका रिपोर्ट देख सकते हैं।

प्रेप्ली के थ्रू आप Monthly कम से कम 50000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं यह आपके सब्जेक्ट एक्सपर्टीज और टीचिंग एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है।

प्रेप्ली के फायदे और नुकसान

यह आपको फ्लैक्सिबल शेड्यूल प्रोवाइड करता है । और आप स्टूडेंट के साथ अपने कन्वीनियंस के अच्कोर्डिंग क्लासेस कंडक्ट कर सकते हैं । आप अपनी रेट भी सेट कर सकते हैं जिससे आपको आपकी कमाई क कंट्रोल मिलता है।

आपको एक वर्ल्ड वाइड ऑडियंस प्रोवाइड करता है, और आपको स्टूडेंट्स मिल सकते हैं पूरे दुनिया से इससे आपकी अर्निंग पोटेंशियल भी बहुत ज्यादा इंक्रीज हो जाती है।

Preply के नुकसान यह हो सकते हैं कि यह एक कॉम्पिटेटिव प्लेटफार्म है और आपको अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव और इफेक्टिव तरीके से बनाना होगा। आपको अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाना होगा ताकि स्टूडेंट आपकी प्रोफाइल पर आकर्षित हो सकें और आपको ज्यादा स्टूडेंट्स मिल सके।

Preply से कमाई करने के लिए आपको अपने सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होना होगा और आपको अपनी टीचिंग स्किल्स को कांस्टेंटली इंप्रूव करना होगा । आपको स्टूडेंट के लिए इफेक्टिव सेशंस प्लान बनाना होगा और उनके क्वेरीज का जवाब देना होगा

preply से “आप” कैसे पैसे कमा सकते हैं?

preply पर कमाई करना काफी सिंपल है । सबसे पहले आपको सिर्फ अपने अकाउंट के लिए साइन अप करना है ।अपनी प्रोफाइल बनानी है, अपनी अब एबिलिटी सेट करनी है, और अपनी प्राइस रेट तय करनी है ।

स्टूडेंट्स आपकी प्रोफाइल को देखकर आपको चूज कर सकते हैं, और आपके साथ 1 टू 1 सेशन बुक कर सकते है ।

preply के लिए कोई स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है, लेकिन आपको अपनी प्रो फाइल पर अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और टीचिंग एक्सपीरियंस के बारे में सही तरीके से बताना होगा ताकि स्टूडेंट्स आपको सेलेक्ट कर सकें।

Apply Now

सारांश

preply एक बहुत ही पॉपुलर और इफेक्टिव online ट्यूटोरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर स्टूडेंट्स और अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं। लेकिन आपको यह बात ध्यान रखनी है

यदि आप प्रेप्ली पर पढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक एक्सपोर्ट शिक्षक होना होगा और आपको अपनी टीचिंग स्किल्स को कांस्टेंटली इंप्रूव करना होगा। जैसा कि आप जानते ही हैं

कि Preply कि आपको फ्लैक्सिबल शेड्यूल प्रोवाइड करता है, और अपनी प्रॉपर्ली आपको फ्लैक्सिबल शेड्यूल प्रोवाइड करता है और आप अपनी रेट भी सेट कर सकते हैं ।

Randheer Rawat
Randheer Rawat
नमस्कार दोस्तों, मैं रणधीर रावत Hindiradio.in का Technical Author हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक B.com Graduate हूँ. मुझे नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा अच्छा लागता है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular