1- पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
यदि आपका भी पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है या फिर यदि हुआ भी है तो आपको पता नहीं और आप इसे चेक करना चाहते हैं, कि आपका पैन कार्ड लिंक हुआ है या नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होने का प्रोसेस और अगर आप का पेन कार्ड पहले से आधार कार्ड से लिंक है।
तो इसे चेक करने का प्रोसेस क्या है? क्योंकि अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और आपका उम्र 18 से अधिक है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यदि आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा। वह निष्क्रिय हो जाएगा। और अगर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो गया, तो आपको भी पता होगा, कि बिना पैन कार्ड बहुत सारे ऐसे काम है, जो कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है या फिर वह कार्य बिना पैन कार्ड का होता ही नहीं है।
2- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तिथि
PAN-Aadhaar link से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप 21 मार्च तक लिंक करवा ले या फिर नीचे दिए गए प्रोसेस से खुद ही कर ले क्योंकि अगर आप 31 मार्च से पहले लिंक नहीं करवाते हैं, तो आपको 31 मार्च के बाद 10000 रुपए तक का जुर्माना के रूप में लग सकता है। तो समय रहते आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर ले। ताकि आपको इसमें इतने बड़े रकम का जुर्माना ना देना पड़े और इस जुर्माने से आप बच सके।
3- पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे चेक करें
• ऑनलाइन वेब पोर्टल से चेक करने का तरीका
- सबसे पहले incometax.gov की वेबसाइट पर जाएं और लिंक click now पर क्लिक करें।

- अब आप का PAN CARD नंबर डालें
- अब आप का 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और “Get status” पर क्लिक करें।

- इसके बाद पैन आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए “Get Linking Status” पर क्लिक करें।
- इतना प्रोसेस करने के बाद आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
• मैसेज के जरिए पैन आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करना
(1) इस प्रोसेस से चेक करने के लिए ( UIDPAN <12digit Aadhaar number >< 10 digit permanent Account number ) इस फॉर्मेट में एक मैसेज 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना है।
(2) उसके बाद आपको उधर से एक मैसेज आएगा अगर आपका मैसेज – “Aadhaar is already associated with PAN (number) in ITD database. thank you for using our services . यह होगा तो इसका मतलब कि आपका पैन आधार लिंक है।
(3) और अगर उधर से यह मैसेज आता है – “Aadhar is not associated with PAN (number) in ITD database” तो इसका मतलब यह है कि आपका PAN-Aadhaar cardसे लिंक नहीं है।
4- पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें?
• पहले आप इनकम टैक्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• इसके बाद “Quick Links” वाले ऑप्शन को चुने उसके बाद आपको नीचे “आधार लिंक करें” का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
• इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है। स्क्रॉल करने के बाद आपको पैन और आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा।
• उसमें आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करना है और “Validate” पर क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको पेमेंट के लिए पूछेगा, फिर आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें आपको नीचे ” Continue to Pay E-Pay Tax” आपको नीचे दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
• क्लिक करने के उपरांत आपके सामने E – Pay Tax नाम से पेज खुल जाएगा।
• उसमें आपको Pan/Tan तथा Confirm Pan/Tan नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
• फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज कर ” Continue” पर क्लिक करें।
• फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, फिर उसके बाद नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करें।
• तत्पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको तीन बटन डायलॉग बॉक्स के रूप में दिखाई देगा।
• उसमें से आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वर्ष के साथ – साथ पेमेंट का प्रकार सिलेक्ट कर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
• क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
• फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
• चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Submit To Back” वाले बटन पर क्लिक करें।
• आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके पेमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें आपको किसी एक का चयन करना होगा,फिर उसी के अनुसार आपको एक हजार रुपए का चालान करना होगा।
• फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
• इसके बाद आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों के अंदर तक अप्रूव किया जाएगा।
• फिर आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
• फिर इसके बाद आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें फिर “Validiate” पर क्लिक करें।
• फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
• उसे चेक कर लें, इसके बाद आपको नीचे “I have to Validate to My Aadhar Datails” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर लिंक आधार वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका Link Aadhar To Pan हो जाएगा।
Read more