आप अपनी जिंदगी के मूर्तिकार स्वयं है। ये मूर्ति आपकी सोच और आपके विचार बनाते हैं क्योंकि आपके विचार कल्पना तथा वास्तविकता में अंतर नहीं समझते यह कल्पना को वास्तविकता में बदलते हैं आज के समय में जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर है लेकिन वे छात्र पढ़ना चाहते हैं और अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं
• लेकिन पैसों की वजह से वो छात्र पढ़ नहीं पाते।
• कोई कोर्स नहीं कर पाते।
• अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते।
ऐसे छात्रों के लिए आज हम ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Magtapp
Magtapp दुनिया का पहला विजुअल ब्राउज़र है जो एक टच पर चित्र सहित मीनिंग के साथ वेब ब्राउजिंग , डॉक्यूमेंट ब्राउजिंग , इमेज डिक्शनरी, ऑनलाइन पुस्तकें, वीडियो कोर्सेज , गेम्स और पसंदीदा खबरें इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है।
इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत इसकी विजुअल मीनिंग है जिससे बड़ी ही आसानी से किसी दूसरी भाषा के शब्द का अर्थ चित्र सहित अपनी भाषा में देखा , सुना और समझा जा सकता है इस ऐप के कई अनोखे फीचर्स जैसे – वन विजुअल मीनिंग , टेक्स्ट टू स्पीच , म्यूजिक मोड , एक टच से नोट्स बनाना , एक टच से कुछ भी सेव करना , पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड और ट्रांसलेशन फंक्शन इत्यादि इस एप्प को औरों की तुलना में एक यूनिक एप्प बनाती है यह एप्प एक यूजर को उसकी जरूरत की सारी चीजों को एक जगह पर उपलब्ध कराता है इस एप्प से एक यूजर कुछ भी पढ़ और समझ सकता है।
वन टैप विजुअल मीनिंग (एक टच में चित्र सहित मीनिंग) फीचर क्या है?
अब इंग्लिश का कोई डर नहीं अब आप कुछ भी पढ़े और समझें One Tap Visual Meaning की मदद से।
दुनिया का पहला Visual वेब ब्राउजर है Magtapp।
मान लीजिए कि आप कुछ ऑनलाइन पढ़ रहे हैं या फिर कोई डॉक्यूमेंट पढ़ रहे हैं और पढ़ते-पढ़ते आप किसी भी भारी भरकम अंग्रेजी के शब्द पर अटक गए तो ऐसी स्थिति में आपको उस शब्द को कॉपी करके गूगल या डिक्शनरी में पेस्ट करके मीनिंग जानने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपको अंग्रेजी के उस भारी-भरकम शब्द पर (टैप) टच करना है और यहां आपको तुरंत 1 सेकेंड से भी कम समय में चित्र सहित उसका मीनिंग मिल जाएगा जिससे आप तुरंत उस वर्ड का मीनिंग समझ पाएंगे और अपनी पढ़ाई को और अच्छे तरीके से इंजॉय कर पाएंगे।
तो आइए जानते हैं कि ये एप्प किस तरीके से हमारी मदद कर सकता है –
यदि आप किसी भी Competitive Exam की तैयारी करना चाहते हैं जैसे –
• S.S.C
• RAILWAY
• C.D.S
• UPSC
• IIT JEE
• NEET /MEDICAL
• C.A
• N.D.A
• S.S.B
• BANKING
• INDIAN NAVY आदि।
• सभी एग्जाम के कोर्स यहां पर आपको फ्री में मिलते हैं। और इन सभी एग्जाम की बुक्स भी आपको फ्री में मिल जाती हैं जिन्हें आप P.D.F (Portable Document Format) के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।
यहां पर आपको बहुत सारे फेमस न्यूजपेपर फ्री में मिल जाते हैं जैसे –
• THE FINANCIAL EXPRESS
• THE HINDU
• THE INDIAN EXPRESS
• दैनिक जागरण
• जनसत्ता आदि।
• आप इन्हें यहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं इसके लिए आपको एक भी रुपया देने की आवश्यकता नहीं होती।
• इसके साथ – साथ यदि आप पढ़ाई करते समय अपने आपको थका हुआ या बोरिंग महसूस कर रहे हैं।
• तो उसके लिए यहां पर एंटरटेनमेंट वीडियो भी होती हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार Choose कर सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं।
Magtapp application कैसे डाउनलोड करें?
Magtapp एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा फिर आप इसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
या
• Magtapp एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा।
• यहां पर आप Magtapp Application लिखकर टाइप करेंगे और इस प्रकार ये एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा।
• इंस्टॉल पर क्लिक करके आप इसे इंस्टाल कर सकते हैं।
• इसके बाद जैसे ही आप Magtapp एप्लीकेशन को open करेंगे यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे –
Short Video
Image Dictionary
Online Books
Video Courses
Document Reader
Magtapp Translate
Play Games
ध्यान दें :- यदि आप Magtapp एप्लीकेशन के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हम आपको बताएंगे कि आप Online Courses , Pdf Books और News Paper आदि सुविधाओं का फ्री में लाभ कैसे उठा सकते हैं वो घर बैठे अपने स्मार्ट फोन के द्वारा।
तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –
SHORT VIDEO :-
यदि आप शॉर्ट वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आप शॉर्ट वीडियो पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको बहुत सी कैटेगरी मिल जाती हैं जैसे -
- Motivation
- UPSC
- Facts
- Life style
- Educational
- News
- Life lesson
- Beauty
- Travel
- Technology
- Information
- Entertainment
• यहां आप अपने अनुसार कम से कम 5 Category Choose कर सकते हैं।
• जिसके लिए आप Do It Your Self पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार आप 5 कैटेगरी का चयन कर सकते हैं।
• यदि आप सभी कैटेगरी का वीडियो देखना चाहते हैं तो आप All पर क्लिक करेंगे इसके बाद Done पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपकी कैटेगरी के अनुसार वीडियो Show होने लगेंगे आप उन सभी वीडियो को देखकर उनका आनंद फ्री में उठा सकते हैं और व्हाट्सएप के द्वारा अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं।
• यहां पर सबसे अच्छी बात ये है कि Short वीडियो देखने के दौरान आपको Ads Show नहीं होते हैं।
IMAGE DICTIONARY :-
यदि आप किसी शब्द की अंग्रेजी देखना चाहते हैं या फिर अंग्रेजी को हिंदी में परिवर्तित करना चाहते हैं या फिर किसी अन्य भाषा को किसी और अन्य भाषा में परिवर्तित करना चाहते हैं तो आप इमेज डिक्शनरी पर क्लिक करेंगे –
• यहां पर आपको Search Word For Meaning का ऑप्शन मिल जाता है इसमें आप अपने अनुसार किसी भी Word का Meaning देख सकते हैं।
• इसमें आपको नीचे Translate All का ऑप्शन मिल जाता है इसमें आप Search के आइकन पर क्लिक करेंगे।
• ये ऑप्शन किस तरह से काम करता है ये देखने के लिए आप Watch Tutorial Video पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको 27 सेकंड का एक वीडियो मिल जायेगा इस वीडियो को देखने के बाद आप Permission Setting पर क्लिक करके अपने स्मॉर्ट फोन या लैपटॉप में इस एप्लीकेशन के फीचर को Access दे सकते हैं।
• ये इंडिया में निर्मित एप्लीकेशन है जो पूरे तरीके से Secure हैं आप इसे निश्चिंत होकर Access दे सकते हैं।
• इसके बाद आप Start Translate All पर क्लिक करेंगे अब आपकी स्क्रीन पर सर्च का आइकन आ जायेगा।
• अब आप अपने अनुसार इंग्लिश को हिंदी में Translate कर सकते हैं यदि आप अन्य किसी भाषा को किसी और अन्य भाषा में परिवर्तित करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपनी सुविधानुसार उस भाषा को डाउनलोड कर सकते हैं
ONLINE BOOKS :-
यहां पर आपको फ्री में News Paper और Books मिल जाती हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और उसका लुप्त उठा सकते हैं यहां पर आपको कई प्रकार के News Paper मिल जाते हैं जैसे –
• THE FINANCIAL EXPRESS
• THE HINDU
• THE INDIAN EXPRESS
• दैनिक जागरण
• जनसत्ता आदि।
यदि आप किसी Competitive Exam जैसे –
• UPSC
• IIT JEE
• NEET /MEDICAL
• C.A
• N.D.A
• BANKING
• S.S.B
आदि की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन सभी Exam की Book Pdf फ्री में मिल जाती हैं। जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं।
यहां पर आपको अलग – अलग क्षेत्र में 5 लाख से भी ज्यादा Books मिल जाती हैं जिनका लाभ आप फ्री में उठा सकते हैं।
VIDEO COURSES :-
यहां पर आपको फ्री में Video Courses मिल जाते हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से तैयारी कर सकते हैं यहां पर आपको Competitive Exam से लेकर Graphics Designing तक सारे कोर्स फ्री में मिल जाते हैं जैसे –
• S.S.C
• RAILWAY
• C.D.S
• UPSC
• IIT JEE
• NEET /MEDICAL
• C.A
• N.D.A
• S.S.B
• BANKING
• INDIAN NAVY
• Marketing Course
• Stock Market Course
• Graphics Designing Course आदि।
• इसमें से आप किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकते हैं और घर बैठे बिना कोई पैसा खर्च किए आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
• इस प्रकार की सारी सुविधाएं केवल और केवल Magtapp Application ही आपको उपलब्ध कराता है।
DOCUMENT READER :-
इसकी मदद से आप अपनी किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल को open करके देख सकते हैं।
• यदि यहां पर आप Latest पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा हाल ही में बनाए गए सारे डॉक्यूमेंट Show होंगे।
• आपके द्वारा Save किए गए सारे डॉक्यूमेंट आपको Saves ऑप्शन के अंदर मिल जाते हैं आप उन्हें वहां से Direct Open करके देख सकते हैं।
• आपके द्वारा हाल ही में Open किए गए सारे डॉक्यूमेंट Recent ऑप्शन में Save हो जाते हैं आप उन्हें वहां से देख सकते हैं।
• यहां पर आप किसी एक्सेल सीट और प्रेजेंटेशन को open करके भी देख सकते हैं।
MAGTAPP TRANSLATE :-
यहां पर आप अपने अनुसार किसी भी भाषा को किसी अन्य भाषा बदल सकते हैं माना यदि आप किसी हिंदी शब्द को इंग्लिश में कन्वर्ट करना चाहते हो तो इसके लिए आप Type Text For Translation पर क्लिक करेंगे।
• और इस प्रकार आपके द्वारा हिंदी में लिखा गया शब्द या वाक्य इंग्लिश में परिवर्तित हो जायेगा।
• इसके बाद यहां पर आपको Camera Translate का ऑप्शन मिल जाता है आप इस पर क्लिक करेंगे।
• यदि आप किसी इमेज में लिखे गए Data को किसी अन्य भाषा में परिवर्तित करना चाहते हैं तो आप उसे Gallery से Select कर सकते हैं।
• या फिर Take picture पर क्लिक करके आप उसे अपने अनुसार किसी अन्य भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं।
• इसके बाद आपको Translate All का ऑप्शन मिलेगा जिसके बारे में हम ऊपर पढ़ चुके हैं।
• इसके बाद हमें Voice to Voice का ऑप्शन मिल जाता है आप इस पर क्लिक करेंगे यहां आप अपने शब्दों या वाक्यों को बोलकर किसी अन्य भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं।
PLAY GAMES :-
यहां पर आपको बहुत सारे गेम्स मिल जाते हैं जिन्हें आप फ्री में खेलकर उनका आनंद उठा सकते हैं इसमें कई सारी कैटेगरी उपलब्ध होती है जैसे –
Action
Adventure
Arcade
Puzzle & Logic
Sports & Racing
Strategy
इन सभी कैटेगरी में कई प्रकार के गेम्स उपलब्ध होते हैं जैसे –
Play & Win Money
Cricket Gunda
Saloon Robbery
Bowling Stars
Table Tennis Shots
Groovy Ski
Rafting Adventure
Traffic Command
Box Crush
Rains of Fire
Aliens Attack
आप इन सभी गेम्स को खेलकर फ्री में लुप्त उठा सकते हैं और अपना एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं।
MAGTAPP WEB BROWSER :-
यहां आपको Google की सारी सुविधाएं मिल जाती हैं और यही से आप अपने इंस्टाग्राम , फेसबुक और व्हाट्सएप को भी Use कर सकते हैं यहां पर आप किसी भी English News Paper को Hindi में पढ़ सकते हैं।
ये Web Browser आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे –
• आप अपने अनुसार किसी भी वेबसाइट के कंटेंट को किसी अन्य भाषा में पढ़ सकते हैं।
• आप अपने Google पेज को Home Screen पर Add कर सकते हैं और किसी अन्य Social Plateform पर भी शेयर कर सकते हैं।
• आप यहां से अपने Webpage को ऑफलाइन पेज के रूप में Save कर सकते हैं या फिर Pdf के रूप में भी Save कर सकते हैं।
• आप डायरेक्ट अपने Web Page में किसी भी चीज को सर्च कर सकते हैं और किसी अन्य भाषा में बदलकर उसे पढ़ सकते हैं।
• आप यहां से अपने Page को Print भी कर सकते हैं और डेस्कटॉप साइट के रूप में भी open कर सकते हैं।
• यदि आप किसी Web Page को open करते हैं तो आपको उसे पढ़ने की जरूरत भी नहीं है इसमें आप नीचे Play के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो ये ऑटोमैटिक रूप से आपको वो सब पढ़कर सुनाएगा जो पेज पर लिखा होगा।
Magtapp में ON और OFF का फीचर क्या है?
• अगर आप Magtapp इस्तेमाल कर रहे है और पढ़ते समय एक टच में चित्र सहित मीनिंग पाना चाहते हैं तो Magtapp मोड को ON रहने दें।
याद रखें – अगर Magtapp मोड ON रहते हुए कभी किसी वर्ड का एक टच में चित्र सहित मीनिंग नहीं आ रहा है तो Magtapp मोड को OFF करके वर्ड पर क्लिक करके कॉपी करें आपको तुरंत चित्र सहित मीनिंग मिल जायेगा।
• यदि आप पढ़ते समय कुछ कॉपी करके नोट्स बनाना चाहते हैं या अनुवाद करना चाहते हैं या फिर कुछ सेलेक्ट करना चाहते हैं तो Magtapp मोड को OFF कर दें।
मिशन –
हमारा मिशन एक टच से चित्र सहित मीनिंग के द्वारा दुनिया भर में फैली भाषा की बाधा को खत्म करना है ताकि कोई भी यूजर इंटरनेट और डिजिटल डॉक्यूमेंट में उपलब्ध कंटेंट को पढ़कर अपना ज्ञान और कौशल बढ़ा सकें हम आने वाले समय में अधिकांश भारतीयों के लिए इंटरनेट का पहला कंटेंट पॉइंट बनना चाहते हैं इसके अलावा हमारा लक्ष्य ये है कि हम एक यूजर की सारी जरूरतों को एक जगह पर अपने एप्प के माध्यम से पूरा करें।
निष्कर्ष :-
अतः संक्षेप में कहा जा सकता है कि Magtapp Application छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है जिससे कि छात्र घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं और इस प्रकार बहुत से छात्रों ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है जिसे लगभग 10 लाख से ज्यादा छात्र Use कर रहे हैं और अपने भविष्य को उजागर करने में लगे हुए हैं और उनका ये सपना बहुत ही जल्द पूरा होगा।
हमें उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।
हमारे इस लेख को कंप्लीट पढ़ने तथा अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए HINDIRADIO.IN की पूरी टीम आपका दिल की गहराइयों से प्रेमपूर्वक धन्यवाद करती है।
Very nice article, really it’s helpful for students and other persions.
Hello Manish brother wakai me gajab ka app students ke friend agar aap bhi students hai to ye app bahut helpful hoga
Gajab app