HomeBiographyखान सर् कौन हैं ? खान सर् का जीवन परिचय, पढ़ाई, नौकरी,...

खान सर् कौन हैं ? खान सर् का जीवन परिचय, पढ़ाई, नौकरी, सैलरी, शादी और उद्देश्य | who is Khan Sir in Hindi

शिक्षक एक दीपक के समान होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है क्योंकि शिक्षक और सड़क एक जैसे ही होते हैं खुद जहां है वहीं पर रहते हैं लेकिन दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते हैं।

• शिक्षक विद्यार्थी का गुरु ही नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शक भी होता है शिक्षक का संबंध केवल विद्यालय से ही नहीं बल्कि वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों , उनके जीवन , उनकी भावनाओं , उनके आदर्शों और उनके स्वभाव से भी होता है।

• एक विद्यार्थी के जीवन को संवारना और उसे अच्छे बुरे की पहचान कराना एक शिक्षा का कर्तव्य ही नहीं बल्कि उसके जीवन का हिस्सा होता है।

• शिक्षक विद्यार्थियों को एक ऐसे ज्ञान के सांचे में ढाल देता है जिससे उसे भविष्य में किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो वह उस समस्या का हल खुद ही निकाल सके।

आज हम भारत के ऐसे ही होनहार एवं प्रतिभाशाली शिक्षक के बारे में बात करने वाले हैं जिनका नाम है फैजल खान। जिन्हें लोग प्यार से खान सर के नाम से बुलाते हैं आज के इस लेख में हम खान सर के बारे में डिटेल से जानेंगे तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –

ध्यान रखें :- यदि आप खान सर के संघर्ष के बारे में जानना चाहते हैं, उनके सफलता के नियम के बारे में जानना चाहते हैं, आप जानना चाहते हैं कि आखिर खान सर ने इस मुकाम को कैसे हासिल किया ? तो ये लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

खान सर को आप खान सर कहें या फैजल खान वक्त बदलता है साहब नाम नहीं बदलता।

खान सर का जीवन परिचय –

• खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। खान सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।
• कुछ सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि खान सर का जन्म 3 जून , 1986 को हुआ था हालांकि हम स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते कि यह सही है या गलत।
• खान सर के पिता जी भारतीय सेना में अफसर के पद पर कार्यरत थे जो वर्तमान में रिटायर हो चुके हैं।
• खान सर के बड़े भाई भी भारतीय सेना में कमांडर के पद पर कार्यरत हैं।
• खान सर का किसी भी विषय को सरल भाषा में पढ़ाने और बिहारी भाषा में समझाने का अंदाज ही अलग है।
• खान सर किसी भी विषय को बहुत आसानी से समझा देते हैं इसीलिए लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं और इनकी वीडियो पर भी मिलियंस (millions) में व्यूज आते हैं।

खान सर मानचित्र विशेषज्ञ –

खान सर को लोग “मानचित्र विशेषज्ञ” के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि खान सर की मानचित्र विषय में बहुत प्रतिभा/पकड़ है और वो इसे बहुत ही आसान भाषा में हमें समझा देते हैं। खान सर के पढ़ाने का तरीका बहुत ही लाजवाब है। खान सर अपने पढ़ाने के तरीकों में डिजिटलीकरण का भरपूर उपयोग करते हैं उनका मानना है कि डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग करके शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। खान सर के पढ़ाने के तरीके में डिजिटलीकरण के विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जाता है। जैसे- वीडियो, ऑडियो फोटो, एनिमेशन इत्यादि। इसके माध्यम से सरल और सहज भाषा में चीजों को एक्सप्लेन तो करते ही हैं साथ ही उन्हें वीडियो, फोटो और एनिमेशन के माध्यम से दिखा भी देते हैं। जिससे चीजों को समझने में आसानी हो जाती है। यही कारण है कि पढ़ने वाले युवा से लेकर एक आम नागरिक तक उनको सुनना चाहता है, उनसे पढ़ना चाहता है और हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त करना चाहता है।

उनके पढ़ाने के इस तरीके का कई बड़ी हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने उनकी तारीफ की है और कहा है कि ऐसा टीचर अगर हमें भी मिला होता तो आज हम और उच्च शिखर पर होते।

KHAN GS RESEARCH CENTRE, PATNA

• खान सर Khan Gs Research Centre के संस्थापक हैं जो कि बिहार की राजधानी पटना में स्थित है।
• आज इनके इतने सरल और सुबोध तरीके से पढ़ाने के कारण इनकी एक क्लास में लगभग 2000 से भी अधिक छात्र एवं छात्राएं पढ़ते हैं।
• और यहां तक की छात्रों को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है तो छात्र 2 घंटे लगातार खड़े होकर पढ़ाई करते हैं।
• खान सर का सपना है कि इस देश में अब गरीब का बच्चा भी पड़ेगा और अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य को हासिल करेगा।

खान सर की योग्यता –

• कुछ सूत्रों के आधार पर खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc और M.Sc की डिग्री हासिल की है हालांकि खान सर ने अपने किसी भी इंटरव्यू में इसके बारे में चर्चा नहीं की है।
• वर्तमान में खान सर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Khan Gs Research Centre पर एक करोड़ बीस लाख से भी ज्यादा Subscriber हैं।
• Socialblade.Com वेबसाइट के अनुसार खान सर अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लगभग 15 से 20 लाख रुपए कमाते हैं।
• खान सर कहते हैं कि यदि कोई शिक्षक ये सोचकर पढ़ाएगा की मैं एक शिक्षक हूं तो उससे बच्चों को समस्या होगी क्योंकि बच्चे समझ नहीं पाएंगे। और यदि कोई शिक्षक ये सोचकर पढ़ाए की मैं खुद एक Learner हूं तो वो आपको इस प्रकार से पढ़ाएगा कि सारी चीजें आपके माइंड में सेट होती जायेंगी।

खान सर के सफलता के नियम –

• खान सर आज जिस मुकाम पर हैं वहां पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत कठिन परिश्रम किया है साथ ही उनका जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहा है।
• खान सर कहते हैं कि देश को बदलने का एक ही रास्ता है ‘शिक्षा’ क्योंकि “शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो इसे जितना पियेगा वो उतना ही दहाड़ेगा।”
• खान सर की जिंदगी के बारे में व्याख्या करते हुए कहते हैं कि जब तक हमें जिंदगी समझ आती है तब तक ये आधी निकल चुकी होती है।
• खान सर बचपन से ही फौजी बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने N.D.A (NATIONAL DEFENCE ACADEMY) की Written परीक्षा को पास कर लिया था।
लेकिन वो Physical Test पास नहीं कर पाए थे क्योंकि उनका Right Hand थोड़ा टेढ़ा है।

खान सर की प्रेरणादायक बातें –

  • खान सर का मानना है कि जब तक आपके जीवन में परेशानियां नहीं आएंगी तब तक आप एक Successful Person नहीं बन सकते। बिना चोट खाए कभी पत्थर मूर्ति नहीं बन सकता क्योंकि जिन फूलों में कांटे न लगे हों उन्हें कोई भी तोड़ लेता है। इसलिए यदि आपके जीवन में संघर्ष है आपको इससे घबराना नहीं चाहिए क्योंकि ये तो ‘Part Of Life’ है और इससे जीतकर निकल जाना ही ‘Art Of Life’ है।
  • खान सर का कहना है कि सफलता आपसे केवल समय मांगती है और यदि आप उसे उसके अनुसार समय देते हैं तो जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है।
  • खान सर कहते हैं कि जो पानी से नहाएगा वो अपना लिबास बदलेगा और जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा।

खान सर की Wife का नाम –

बहुत से लोग खान सर की Wife का नाम पूछते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि खान सर की शादी नहीं हुई है।

निष्कर्ष :-

अतः हम कह सकते हैं कि खान सर हमारे देश के प्रतिभाशाली और होनहार शिक्षकों की सूची में आते हैं
जो शिक्षा के जगत में इस देश की तस्वीर को बदलना चाहते हैं उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका धर्म ये है कि वो एक हिंदुस्तानी हैं और उनकी जाति शिक्षक है।

हमें उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।हमारे इस लेख को कंप्लीट पढ़ने तथा अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए HINDIRADIO.IN की पूरी टीम आपका दिल की गहराइयों से प्रेमपूर्वक धन्यवाद करती है।

अन्य पोस्ट पढ़े-

विश्व का पहला Plant आधारित smart Air Purifier
Magtapp application क्या है ?
भारत कॉलर आईडी ऐप क्या है
Times Higher Education Rankings 2022
डीएनए (DNA), RNA क्या होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular