नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे हैं और मैं आशा करता हूं कि आप बहुत अच्छे होंगे दोस्तों Army Nursing Assistant Rally के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बहुत बड़ा खुशखबरी है
Army Nursing Assistant Rally की बंपर भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है दोस्तों आप यूपी के हैं बिहार के हैं राजस्थान के हैं या हरियाणा के या फिर भारत के किसी भी कोने में आप रहते हैं तो यह सभी के लिए Vacancy है इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे कि कौन कौन इस फॉर्म को भर सकता है
इसमें क्या इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि क्या physical होना चाहिए क्या qualification चाहिए क्या Hight होनी चाहिए यह सारी चीजों के बारे में पोस्ट में जानने वाले हैं चलिए पोस्ट को अब हम लोग स्टार्ट करते हैं
जैसा की मैं बताया Army Nursing Assistant Rally 2022 के लिए यह भर्ती है
Army Nursing Assistant Rally के बारे में जाने
अगर मान लिया जाए कि कोई सोल्जर को जोखिम हो जाए या फिर कहीं चोट लग जाए या फिर कट जाए तो उसी से रिलेटेड यह काम होता है तो आप ध्यान में रखिएगा कि जो काम होते हैं वह Nursing का ही होते हैं
Total post- Not declared
Form को अप्लाई करने का Date
फॉर्म को अप्लाई करने का Date है वह 1 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक है तो आप लोग जितना जल्दी हो सके आप इस फॉर्म को भर सकते हैं
Total Fee – 0/-
यहीं पर इसकी अगर हम लोग भी की बात करें तो यह ₹0 हैं यहां पर आपको कोई भी पैसा नहीं लगने जा रहा है इस फॉर्म को भरने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगेगा आप बिल्कुल फ्री में इस फॉर्म को भर सकते हैं
Age Criteria / एज क्राइटेरिया
इस फॉर्म में जो Age का Criteria द दिया है वह 17.5 से लेकर 25 साल तक है दोस्तों यहां पर 2 साल का छूट पहले से मिल रखा है अब इससे ज्यादा छूट यहां पर नहीं मिलेगा तो आप 17.5 से लेकर 25 साल तक के अंदर के होने चाहिए तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं
आपका जो Date of Barth होना चाहिए 1 October 1997 से लेकर 1 April 2005 तक होना चाहिए अगर इसके बीच आपका जन्म हुआ है तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
Education Qualification
अब हम लोग देखते हैं इसके Education Qualification यहां पर आपको 12 pass होना चाहिए और आप का Subject Science होना चाहिए Science में आपका Phy, Che, Bio होना चाहिए और English आपको पता है इसमें आपको जरूर होना चाहिए
और इन चारों विषयों को मिलाकर आप का 50% मार्क्स होना चाहिए या इससे अधिक होना चाहिए बहुत सारे बच्चे पूछते हैं कि सर हमारा एक सब्जेक्ट में 45 नंबर है तो क्या हम अप्लाई कर सकते हैं जी हां आप बिल्कुल अप्लाई कर सकते हैं
आपका चारों सब्जेक्ट मिलाकर 50% परसेंट मार्क्स होना चाहिए बस आपको यहां पर यह ध्यान रखना है कि 40% से कम मार्क्स आपका नहीं होने चाहिए किसी भी Subject में
physical qualification
अब हम यहां पर हाइट की बात कर लेते हैं कि कितना हमारा हाइट होना चाहिए तब हम इस फॉर्म को भर सकते हैं तो जो Male कैंडिडेट हैं उनके लिए height 169 CMS होना चाहिए चेस्ट77-82CMS के बीच होना चाहिए Weight As per Height होना चाहिए Running आपको यहां पर 1.6 km तक करना होगा वह भी 5:45 मिनट में.
और यहां पर आपको 9 फीट का Ditch दिया जाता है जिसको की कूदना होता है वह जिकजक के तरीके से बना होता है आपको पता होगा कि उसे जो है पास करना होता है
Selection Process
यहां पर Selection Process क्या होता है Physical Test की Height हो गया Medical , मेरिट लिस्ट बनता है या Selection Process है.
Documentation
अब हम लोग बात कर लेते हैं कि यहां पर आपको कौन कौन से Documentation लगेंगे
एडमिट कार्ड 10th,12th
Marksheet ,certificate
Photo व्हाइट बैकग्राउंड के साथ होना चाहिए मतलब कि यहां पर आपको 20 फोटो लिया जाएगा
Address proof (इसे आप हिंदी में निवास प्रमाण पत्र कहते हैं)
SLC/CLC
Cast certificate
school character certificate
character certificate issue by SP/SSP
Unmarried certificate
Aadhar
Bank account details
Salary -30000-50000
Important Links
Army Nursing Assistant Rally | Apply |
Download Other Rally Notification | Download |
Indian Army Official Website | View |