DMCA.com Protection Status
HomeUncategorizedIRCTC क्या है,IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं |How to create IRCTC account in...

IRCTC क्या है,IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं |How to create IRCTC account in Hindi

IRCTC क्या है?

IRCTC का पूर्ण रूप “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” है इसे हिंदी में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहते हैं इसकी स्थापना “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” द्वारा 27 सितंबर , 1999 को की गई थी IRCTC के माध्यम से आप घर बैठे General , Sleeper और AC टिकट बुक कर सकते हैं आप अपने अनुसार इस टिकट को Cancel भी कर सकते हैं टिकट Cancel होने के बाद आपके पैसे आपके Account में Refund आ जाते है आप IRCTC एजेंट बनकर अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए IRCTC में आपका अकाउंट होना अति आवश्यक है इसके साथ-साथ यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आप यात्रा के दौरान खानपान की चीजें मंगा सकते हैं IRCTC भारतीय रेलवे की एक ऐसी शाखा है जो यात्रियों को घर बैठे टिकट बुक करने और यात्रा के दौरान खानपान की वस्तुएं जैसी सुविधाएं प्रदान करती है आइए जानते हैं कि –

तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं

IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं (How to create IRCTC account) –


• इसके लिए आपको IRCTC के ऑफिशियल एप्प IRCTC RAIL CONNECT एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
• एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप उसे OPEN करेंगे और Login पर क्लिक करेंगे।
• इसमें Register User पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आपको एक मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी डालनी होगी।
• इसके बाद आपको User name डालना होता है जो आप अपने अनुसार रख सकते हैं।
• इसके बाद आपको एक पासवर्ड डालना होगा नीचे आप पासवर्ड को दोबारा डालेंगे। और बाद में आप अपना नाम डालेंगे।
• इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि डालेंगे और Gender का चयन करेंगे।
• इसके बाद Nationality में India का चयन करेंगे।
• इसके बाद आप Security Question पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको एक Security Question का चयन करना होगा।
• यदि आप भविष्य में कभी पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको इसी Question का Answer देना होगा।
• Answer देने के लिए Security Answer पर क्लिक करके आप अपने अनुसार Answer दे सकते हैं।
• इसके बाद आप अपना Occupation और Marital status डाल सकते हैं ये Optional होता है आप डाल भी सकते हैं या नहीं भी।
• इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपको अपना एड्रेस डालना होगा जैसे –

Residence address
Country
Pincode
City
State
Post office
Phone number

• ये सारी इंफॉर्मेशन डालने के बाद Next पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपके पास एक कैप्चा कोड आ जाएगा।
• यहां पर इस कैप्चा कोड को Fill करेंगे और Register पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आपका Registration Successful हो जायेगा।
• इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल को Verify करना होगा जिसके लिए आप Ok पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपना Username और Password डालेंगे और इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Login करेंगे।
• इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send कर दिया जाएगा OTP डालने के बाद Register E -mail पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा OTP डालने के बाद Verify User पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद Congratulation लिखकर आजायेगा। आपका OTP Verification Successful हो गया है।
• इसके बाद OK पर क्लिक करेंगे।
• अब आपका IRCTC Account Create हो चुका है User id और password डालकर Login करेंगे।
• इसके बाद Pin Set करने का विकल्प आता है यहां पर Pin Set करने के बाद आप भविष्य में कभी भी Account Login करेंगे तो आपको पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
• Pin Confirm होने के बाद Submit पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार IRCTC पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप भविष्य में कभी भी प्रयोग कर सकते हैं।

ट्रेन टिकट कैसे बुक करें ( How to Book Train Ticket) –

• टिकट बुक करने के लिए आप Plan My Journey पर क्लिक करेंगे।
• जिस स्टेशन से आपको यात्रा शुरू करनी है वह आप From में Fill करेंगे और जहां तक आपको जाना है वह आप To में Fill करेंगे।
• इसके बाद आपको तारीख का चयन करना होगा किस तारीख को आप यात्रा करना चाहते हैं।
• तारीख का चयन करने के बाद Search Train पर क्लिक करेंगे।
• एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जितनी भी ट्रेने जाने वाली है उनकी एक सूची आजाएगी।
• इसमें ट्रेन का नाम और नंबर आजाएगा।
• ट्रेन कितने बजे शुरू होगी और कितने बजे पहुंचेगी यह सारी सूचना वहां दे रखी होगी।
• ट्रेन में कई प्रकार की सीट्स उपलब्ध होती हैं जैसे –

Air Conditioned Executive Chair Class (EC)
Air Conditioned First Class (1AC)
Air Conditioned Two-Tier Class (2AC)
Air Conditioned Three-Tier Class (3AC)
First Class (FC)
AC Chair Class (CC)
Sleeper Class (SL)
Second Class (2S)
General Compartment

• आप जिस तरह की सीट बुक करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे।
• यदि वह सीट ट्रेन में उपलब्ध होगी तो यहां पर (AVL)लिखा हुआ होगा और यदि उपलब्ध नहीं होगी तो यहां पर (WAITING) लिखा होगा।
• इसके बाद Fare का विकल्प आजाएगा यानि की आपको कितना किराया देना होगा।
• इसमें आप Passenger Detail पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आपको Passenger (यात्री) की Detail Fill करनी होगी।
• इसके लिए आप Add new पर क्लिक करेंगे यहां पर जो व्यक्ति सफर करना चाहता है उसका Name , Age , Gender और Nationality Fill करेंगे।
• इसके बाद आप Berth का चयन करेंगे यानि की आप किस तरह की सीट पर यात्रा करना चाहते हैं

No preference
Lower
Middle
Upper
Side lower
Side upper

• इसके बाद Add Passenger पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार एक Passenger Add हो जायेगा।
• यदि आपके साथ और भी लोग सफर करने वाले हैं तो आप Add New पर क्लिक करके उनको भी Add कर सकते हैं।
• यदि आपके पास कोई बच्चा है तो आप Add Infant पर क्लिक करके उसकी Detail Fill कर सकते हैं।
• इसके बाद आप थोड़ा नीचे आएंगे यहां पर आपको अपना Destination Address Fill करना होगा।
• Destination Address उसे कहते हैं जहां आप पहुंचना चाहते हैं।
• इसके बाद आप नीचे Payment Mode का चयन करेंगे।

Credit Card
Debit Card
Net Banking
Wallet

• आप इनमें से किसी भी mode का चयन करके Payment कर सकते हैं।
• इसके नीचे आपको Travel Insurance का विकल्प दिया होता है।
• यदि आपको Travel Insaurance चाहिए तब Yes पर क्लिक करेंगे इसके लिए आपको (₹0.49 पैसे/व्यक्ति) देने पड़ते हैं।
• यदि आपको insurance नहीं चाहिए तो आप No पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद Review Journey Details पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आपके टिकट का पूरा Status आपके सामने आजाएगा।
• इसके बाद नीचे आकर कैप्चा कोड Fill करेंगे और Payment करने के लिए Proceed to payment पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको Payment mode के कई सारे विकल्प मिल जाते हैं जैसे –

Wallet
Credit Card
Debit Card
Internet banking
UPI
Paytm
Phonepay

• Payment करने के बाद आपका टिकट कन्फर्म हो जाता है।
• अपनी बुकिंग देखने के लिए My Booking पर क्लिक करेंगे यहां पर आपने जितने भी टिकट बुक किए होंगे सारे आपके सामने Show होंगे।

ट्रेन टिकट Cancel कैसे करें (How to cancel Your Ticket) –

• आपके द्वारा बुक किए गए टिकट को यदि आप Cancel करना चाहते हैं तो इसके लिए आप My Booking पर क्लिक करेंगे।
• जिस टिकट को आप Cancel करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आप ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको Cancel Ticket का एक विकल्प मिल जाएगा इस पर आप क्लिक करेंगे।
• यदि आप किसी एक टिकट को Cancel करना चाहते हैं तो आप उसका चयन करेंगे।
• यदि आप सारे टिकट Cancel करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Select all पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद नीचे Cancel पर क्लिक करेंगे और Confirm कर देंगे तो इस प्रकार आपका टिकट Cancel हो जाएगा।
• और आपके पैसे आपको Refund मिल जाएंगे Refund हुए पैसों को देखने के लिए Refund History में जाकर आप देख सकते हैं।

IRCTC एजेंट कैसे बनें ?

• IRCTC Agent बनने के लिए आपके पास एक Valid Pancard होना चाहिए।
• आपके पास एक Valid Address Proof होना चाहिए।
• आप पहले से IRCTC के एजेंट नहीं होने चाहिए।
• IRCTC के द्वारा आप ब्लैक लिस्टेड नहीं होने चाहिए।

• IRCTC Agent बनने के लिए IRCTC ID लेनी पड़ती है जिसके प्रकार , कीमत और एक्टिवेशन दिन इस प्रकार हैं

प्रकार कीमत एक्टिवेशन
IRCTC ID – OTP आधारित ₹2200 5 दिन
IRCTC ID – डोंगल आधारित ₹3500 10 दिन
IRCTC ID – OTP और डोंगल ₹4000 10 दिन
मौजूदा IRCTC ID OTP एक्टिवेशन ₹590 2 दिन

अब हम जानेंगे IRCTC के Renual Charges के बारे में –

प्रकार RENUAL CHARGES
IRCTC ID पहले साल – ₹1180
दूसरे साल – ₹590 हर साल
OTP ₹ 590 हर साल
डोंगल ₹ 1770 हर दो साल में एक बार

अब हम बात करेंगे कि IRCTC एजेंट को कितना कमीशन मिलता है –

टिकट प्रकार कमीशन
AC टिकट (1A , 2A , 3A , CC) ₹30 प्रति टिकट
NON – AC टिकट (SL , 2S) ₹15 प्रति टिकट

• IRCTC ID लेने के लिए Spice Money Application पर Login करेंगे।
• इसमें आपको नीचे एक IRCTC का विकल्प मिलता है इस पर क्लिक करेंगे।
• OTP आधारित IRCTC ID लेने के लिए आपको ₹2200 Pay करने होते हैं।
• IRCTC ID लेने के लिए Buy IRCTC ID पर क्लिक करेंगे।
• इसमें आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालना होगा।
• अपने मोबाइल का IMEI नंबर देखने के लिये अपने फोन में *#06 टाइप करना होगा।
• इससे आप अपना IMEI नंबर देख सकते हैं और Fill कर सकते हैं
• IMEI नंबर Fill करने के बाद Term को Accept करेंगे और Confirm और Pay पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद Pay now पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार ₹2200 आपके Spice Money Wallet से कट जायेंगे।
• इसके बाद Spice Money की और से आपको कॉल आएगा और 4 से 5 दिन में आपकी ID को ACTIVATE कर दिया जाएगा।

IRCTC के फायदे –

• पहले लोग टिकट बुक कराने के लिए लाइनों में लगे रहते थे और आज IRCTC के माध्यम से घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं।
• IRCTC में यदि आप किसी टिकट को Cancel करते हैं तो Refund Money के लिये आपको Wait नहीं करना पड़ता।
• IRCTC में टिकट बुक करते समय कई PAYMENT MODE होते हैं जिससे PAYMENT करने में कोई भी समस्या नहीं होती है।
• IRCTC आज एजेंट के माध्यम से अच्छी INCOME GENERATE करने का मौका देती है जिससे बहुत सारे लोगों को रोजगार मिला है।
• IRCTC के द्वारा यात्रा के लिए दौरान आप खान पान की चीजों को ऑर्डर कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा पाएं।

अन्य पोस्ट पढ़े-

शनि ग्रह की महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियां हिंदी में 
दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है 
अरुण ग्रह क्या है
नया वाहन रजिस्ट्रेशन मार्क क्या है
भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क कहाँ है
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. जिसमे भी लिखा काफी अच्छा लिखा है मुझे यूट्यूब पर भी समझ नहीं आ रहा था लेकिन इसको पढ़कर मैंने आसानी से अपना टिकट बुक कर लिया Thanks bhai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular