DMCA.com Protection Status
HomeNEW UPDATEIndia Top Universities/Colleges Ranking 2021|भारत के शीर्ष यूनिवर्सिटीज/कॉलेजों की रैंकिंग 2021 जारी।|N.I.R.F...

India Top Universities/Colleges Ranking 2021|भारत के शीर्ष यूनिवर्सिटीज/कॉलेजों की रैंकिंग 2021 जारी।|N.I.R.F 2021 RANKING ?

जानिए कौन सा है टॉप पर ?

आज भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा की कमी नहीं है चाहे वह इंजीनियरिंग का क्षेत्र हो , मेडिकल क्षेत्र या फिर मैनेजमेंट का क्षेत्र।

N.I.R.F 2021 RANKING (National Institutional Ranking Framework) –

• हमारे देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा N.I.R.F 2021 की रैंकिंग जारी कर दी गई है।
• साल 2020 की तरह इस साल भी N.I.R.F रैंकिंग कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया गया है।
• हमारे देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह प्रधान द्वारा 2021 में N.I.R.F रैंकिंग को कई कैटेगरी में जारी किया गया है जो इस प्रकार हैं –

• University (विश्वविद्यालय)
• College (कॉलेज)
• Farmacy (फार्मेसी)
• Law (लॉ)
• Management (मैनेजमेंट)
• Medical (मेडिकल)
• Engineering (इंजीनियरिंग)
• Architecture (आर्किटेक्चर)
• Dental And Research आदि।

तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –

ध्यान दें – यदि आप N.I.R.F Ranking की सभी कैटेगरी को डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nirfindia.org/2021 पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Universities Category में रैंकिंग :-

• University Category में I.I.S.C (The Indian Institute of Science) बेंगलुरु पहले स्थान पर है।

• Jawahar lal Nehru University (J.N.U) नई दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

• Banaras Hindu University (B.H.U) *तीसरे स्थान पर है।

• कलकत्ता विश्वविद्यालय चौथे स्थान पर है।

• और अमृता विश्व विद्यापीठम तमिलनाडु पांच वे स्थान पर है।

Engineering Category में Top Universities –

1) IIT , मद्रास
2) IIT , दिल्ली
3) IIT , बॉम्बे
4) IIT , कानपुर
5) IIT , खड़गपुर

Farmacy Category में Top Universities –

1) जामिया हमदर्द दिल्ली
2) पंजाब विश्वविद्यालय
3) बिट्स पिलानी
4) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च , माहोली
5) इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी , महाराष्ट्र

Management Category में Top Universities –

1) भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM अहमदाबाद)
2) IIM बेंगलूर
3) IIM कोलकाता
4) IIT दिल्ली

Law Category में Top Universities –

1) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी , कर्नाटक
2) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , दिल्ली
3) नेशनल एकेडमिक ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस , बंगाल
4) IIT , खड़गपुर

इस रिपोर्ट में छः हजार संस्थानों ने लिया हिस्सा :-

इस साल की खास बात यह है कि N.I.R.F रैंकिंग प्रतिस्पर्धा में लगभग 6,000 संस्थानों ने हिस्सा लिया था जबकि देश में मौजूद उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या लगभग 50,000 है जिसमें से लगभग 42000 कॉलेज की संख्या है। कॉलेजों की कैटेगरी में पहले स्थान पर दिल्ली का मिरांडा हाउस है। जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली का ही लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ वुमेन , तीसरे स्थान पर लोयोला कॉलेज चेन्नई , चौथे पर सेंट जेवियर्स कोलकाता और पांचवें पर रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर हावड़ा है।

निष्कर्ष :- अर्थात कहा जा सकता है कि भारत की ये टॉप यूनिवर्सिटीज किसी भी छात्र के भविष्य को संवारने और उजागर करने में काफी मददगार साबित होंगी। क्योंकि किसी भी यूनिवर्सिटी या मेडिकल कॉलेज का N.I.R.F रैंकिंग में आना इस बात का साक्ष्य है।

हमें उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।

हमारे इस लेख को कंप्लीट पढ़ने तथा अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए HINDIRADIO.IN की पूरी टीम आपका दिल की गहराइयों से प्रेमपूर्वक धन्यवाद करती है।

Question & Answer

प्रश्न – N.I.R.F Ranking 2021 किस कैबिनेट मंत्री द्वारा जारी की गई?
उत्तर – केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह प्रधान द्वारा

प्रश्न – N.I.R.F Ranking 2021 में समग्र रूप से किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
उत्तर – IISC (बेंगलुरु)

प्रश्न – इन रैंकिंग में भारत का तीन शीर्ष विश्वविद्यालय कौन सा है?
उत्तर – पहला – I.I.S.C
दूसरा – J.N.U
तीसरा – BHU

प्रश्न – इंजीनियरिंग कैटेगरी में भारत के तीन शीर्ष संस्थान कौन से हैं?
उत्तर – पहला – IIT मद्रास
दूसरा – IIT दिल्ली
तीसरा – IIT बॉम्बे

प्रश्न – इस रिपोर्ट में कुल कितने संस्थानों को शामिल किया गया था?
उत्तर – कुल 6000 संस्थानों को

प्रश्न – कॉलेजों की कैटेगरी में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ?
उत्तर – मीरांडा हाउस , दिल्ली
दूसरा – लेडी श्री राम कॉलेज

प्रश्न – भारत के शीर्ष मैनेजमेंट और लॉ (Law) विश्वविद्यालय कौन से हैं?
उत्तर – IIM , अहमदाबाद , National Law School Of India University , कर्नाटक

अन्य पोस्ट पढ़े-

विश्व का पहला Plant आधारित smart Air Purifier
Magtapp application क्या है ?
भारत कॉलर आईडी ऐप क्या है
Times Higher Education Rankings 2022
डीएनए (DNA), RNA क्या होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular