प्रश्न -1 : क्रिप्टो एक्सचेंज “कॉइन डीसीएक्स (Coin DCX)” के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने हैं?
उत्तर : अमिताभ बच्चन
उद्देश्य : क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन डीसीएक्स (Coin DCX) में अमिताभ बच्चन को क्रिप्टो करंसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
◆ क्रिप्टो करंसी एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा होती है जिसमें लेन देन संबंधी सभी जानकारी को एनक्रिप्ट तरीके से डेटाबेस में सुरक्षित रखा जाता है।
◆ हालांकि अभी तक ऐसी मुद्रा को किसी देश के केंद्रीय बैंक की मान्यता प्राप्त नहीं है जिसके कारण इनकी वैधता या भविष्य को लेकर भय बना रहता है।
◆ वर्तमान में विश्व भर में 1500 से अधिक क्रिप्टो करंसी प्रचलित है।
◆ क्रिप्टो करेंसी को एक डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है यह वॉलेट एक तरह से ऑनलाइन बैंक खाते के समान होता है जिसमें क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षित रखा जाता है।
प्रश्न -2 : “अबी अहमद अली” ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है?
उत्तर : इथियोपिया
◆ इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए शपथ ली है यह 2018 से इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
◆ इथियोपिया के प्रधानमंत्री “अबी अहमद” को 2019 के लिए “शांति का नोबेल पुरस्कार” दिया गया है।
◆ इथियोपिया अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है।
◆ इथियोपिया की राजधानी “अदिस अबाबा” तथा मुद्रा “बिर्र” है।
◆ इथियोपिया के वर्तमान प्रधानमंत्री “अबी अहमद अली” हैं।
प्रश्न -3 : किस IIT संस्थान ने पहली बार कॉर्निया को पुना: उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजेल को विकसित क्या है?
उत्तर : IIT हैदराबाद
◆ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद ने कॉर्निया को चोट से होने वाले नुकसान के उपचार के लिए हाइड्रोजेल विकसित किया है इससे चोट लगने के तुरंत बाद उपचार किया जा सकता है।
◆ कॉर्निया रोग भारत में अंधापन और दृष्टि हानि का एक प्रमुख कारण है IIT हैदराबाद तेलंगाना में स्थित है।
टॉप -5 IIT संस्थानों द्वारा विकसित उपकरण –
◆ IIT रोपड़ ने “AMLEX” नमक पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित किया।
◆ IIT रोपड़ ने सांस लेने में मदद करने बाला “जीवन वायु” नामक उपकरण विकसित किया।
◆ IIT रोपड़ ने तापमान दर्ज करने बाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “एम्बी टैग” (Ambi TAG) को विकसित किया।
◆ IIT मद्रास ने ई – रिक्शा के लिए भारत की पहली “स्वदेशी मोटर” को विकसित किया।
◆ IIT खड़गपुर ने प्रारंभिक चक्रवात का पता लगाने की तकनीक “Early Cyclone Detection Technique” को विकसित किया।
प्रश्न -4 : “डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021” किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
उत्तर : FC गोवा (F – फुटबॉल , C – क्लब) ने
◆ इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम फुटबॉल क्लब गोवा ने कोलकाता के “सॉल्ट लेक स्टेडियम” में हुए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1 – 0 से हराकर पहली बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया।
◆ आयोजन : डूरंड कप 2021 का आयोजन कोलकाता में 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया गया था।
प्रश्न -5 : “उमंगोट नदी” को भारत की सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है यह नदी किस राज्य में बहती है?
उत्तर : मेघालय
◆ मेघालय राज्य उमंगोट नदी को भारत की सबसे स्वच्छ और साफ नदी का टैग मिला है इस नदी का नाम उमंगोट नदी है लेकिन ये नदी “डौकी रीवर” के नाम से प्रसिद्ध है।
◆ इस नदी में नाव पर सवारी करते हुए ऐसा प्रतीत होता है मानो कांच पर नाव चल रही हो।
टॉप -5 नदियां और उनके उद्गम स्थल –
◆ सिंधु और ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील से निकलती है।
◆ झेलम नदी शेषनाग झील से निकलती है।
◆ चिनाव नदी बारालाचा दर्रा से निकलती है।
◆ रावी और व्यास नदी रोहतांग दर्रा से निकलती है।
◆ नर्मदा और सोन नदी अमरकंटक की पहाड़ियों से निकलती है।
PDF डाउनलोड
6 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के PDF डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
Amazing BRO thanks aaise knowledge ke liye
Wow Great sir