For UPSC, UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC & others State PSC and Others Jobs.
Hello दोस्तों,
वो कहते है न “First impression is the Last impression”
मैं ( इंजीनियर पवन कुमार यादव) अपना कुछ अनुभव यहां शेयर करना चाहता हूं जो मैंने बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में जॉब (As Engineer) के दौरान इंटरव्यू देने और कुछ समय इंटरव्यू लेने(As HR) के दौरान सीखा और जाना है।
(I’m Er. Pavan Kr Yadav, Worked With Multi National Company (MNCs)(Ex. Reliance, Ericsson..) Delhi & Jaipur,
(Now I’m UPSC/PSC Aspirant) शायद आपको कुछ मदद मिल जाये।
ध्यान रखने योग्य बातें
पहला :- आप इंटरव्यू रूम में कॉन्फिडेंट मूड में जाएं, आप की चाल औसत रहे (ना फास्ट ना स्लो ) जैसे आप नॉर्मली चलते हैं। हल्की सी स्माइल करते हुए पैनल में बैठे मेंबर की ओर देखते हुए।
दूसरा :- चलकर आप चेयर के पास पहुंच कर खड़े रहे और सबको विश करें (गुड मॉर्निंग…. etc) आप तब तक खड़े रहे कुर्सी के पास जब तक इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग आपको बैठने के लिए ना कहें, उनके कहने पर आप बैठ जाए और धन्यवाद , थैंक यू जैसे शब्द का प्रयोग करें। अगर तुरंत बैठने के लिए कह दिया गया हो तो धन्यवाद बोलने के पश्चात बैठकर ही आप सब को विश करें ( गुड मॉर्निंग..)
तीसरा :- आप कुर्सी पर पूरी तरह बैलेंसड(Balanced) तरीके से बैठे अर्थात जिस अवस्था मे आप पूरी तरह कंफर्टेबल हो ताकि बीच में आपको आगे-पीछे, इधर-उधर हिलना डुलना या अर्जेस्ट ना करना पड़े।
बैठने के बाद आपकी नजर आपका चेहरा आपका आई कांटेक्ट( Eye Contact) पैनल में बैठे मेंबर की तरफ ही हो अर्थात आप बैठ कर कमरे में इधर-उधर ऊपर नीचे ना देखें।
चौथा :- जो मेंबर आपसे प्रश्न पूछे आपका चेहरा और आपका आई कांटेक्ट उनके साथ बना रहे। आई कांटेक्ट लगातार ना भी हो तो उसके चेहरे के आसपास ही रहे। आई कांटेक्ट के साथ प्रश्नों का जवाब देना आपके कॉन्फिडेंस को दिखाता है।
पाँचवा :- प्रश्न पूरी तरह सुनने के बाद आप हल्की सी स्माइल के बाद अपने उत्तर की शुरुआत कर सकते हैं इससे आप के अंदर विश्वास और सामने वाले को सकारात्मकता का आभास होता है।
जैसे ही कोई दूसरा मेंबर आपसे प्रश्न पूछना शुरु करता है तो फिर से आपका चेहरा आई कांटेक्ट उसके साथ होना चाहिए।
छठा :- आप प्रश्नों के जवाब शालीनता से, टू द प्वाइंट्स (To the points) अर्थात कम शब्दों में सटीक जवाब देने की कोशिश करें।
ड्रेसकोड ड्रेस(Dress) कोई भी हो अच्छे से साफ और प्रेस कि हुई हो। बस ध्यान रहे की कपड़े कंफर्टेबल हो अर्थात जिसमें आप खड़े होने या बैठने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना महसूस करें जैसे इधर उधर खींचना, अर्जेस्ट करना…।
अगर आप लड़के हैं तो सूट के साथ टाई या पैंट शर्ट के साथ टाई या सिम्पल पैंट शर्ट भी पहन सकते हैं।
अगर आप लड़की है तो साड़ी या समीज सलवार दुपट्टे के साथ या पैंट शर्ट टाई के साथ या कोट पैंट टाई के साथ।
ध्यान रहे दुपट्टा या साड़ी मैं प्रॉपर पिन लगा हो जो आपके कपड़ों को बैलेंस करता हो। जिससे आपको इंटरव्यू देने के दौरान अर्जेस्ट ना करना पड़े जैसे- ऊपर-नीचे, इधर-उधर खींचना..
सातवां :- पूरे इंटरव्यू के दौरान आप कॉन्फिडेंट रहे , पॉजिटिव रहें किसी भी तरह की तनाव, एजीटेशन( Hesitation), परेशानी ना रखें। याद रहे बस यहां पर आपके व्यक्तित्व, आपके नजरिए, आपके कॉन्फिडेंस को जज(Judge) किया जाता है। बाकी टैलेंट तो आपने प्री – मेंस में दिखा चुके हैं।
क्या पूछा जाता है इंटरव्यू में ?
आपके व्यक्तित्व और फैमिली के बारे में, आपने जिस विषय से पढ़ाई की है उसके बारे में, उस नौकरी से जुड़े हुए सवाल जिसके लिए आपका इंटरव्यू हो रहा है और current affairs यानी वर्तमान में हो रहे या चल रहे समसामयिक मुद्दे, नए-नए अपडेट राज्य, देश और दुनिया की इत्यादि के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
इंटरव्यू के दौरान लेकर जाने वाली आवश्यक चीजें-
• सामान्यतः केवल उसी चीज को लेकर जाना चाहिए जो आयोग, ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी ने डिमांड की है। उनका नियम फॉलो करना अति आवश्यक है।
• आप अपना अच्छा सा Resume/CV/Bio data बनाकर और उससे संबंधित डाक्यूमेंट्स को एक फाइल में अच्छे से सजाकर लेकर जाएं।
• पेन, पेंसिल, पिन और कुछ सादा पेपर अब अपने पास जरूर रखें अक्सर यह काम आ जाते हैं।
• रिंगटोन बजने वाले गैजेट को साइलेंट या ऑफ रखें जैसे- मोबाइल, स्मार्ट घड़ी इत्यादि।
• अपने बैग में पानी या एनर्जी ड्रिंक और चॉकलेट रख सकते हैं, जो कभी-कभी इंटरव्यू में देरी होने पर आपको खाने पीने और रिलैक्स करने में सहायक होंगे।
ईश्वर से प्रार्थना है आप सफल हो
किसी भी पॉइंट को समझने में दिक्कत आ रही हो तो आप पूछ सकते हैं।
धन्यवाद