आज के समय में बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग कंपनियों में एक अच्छी जॉब की तलाश में घूमते रहते हैं लेकिन उनको जॉब नहीं मिलती। ये समस्या किसी एक के साथ नहीं होती बल्कि ज्यादातर लोगों को इस समस्या से गुजरना पड़ता है कोई घर बैठे जॉब करना चाहता है तो कोई ऑफिस जाकर। कोई टेक्निकल जॉब करता है तो कोई टीचिंग की जॉब। यदि आपको किसी सब्जेक्ट में अच्छा नॉलेज है और आप उसे दूसरों को सिखा सकते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट अपॉर्चुनिटी है कि आप वेदांतु के साथ जुड़कर अपने करियर को एक नई उड़ान दे सकते हैं आज के इस लेख में हम विस्तार जानेंगे कि यदि आपको पढ़ाने में रुचि है तो आप वेदांतु के साथ जुड़कर कैसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें : –
वेदांतु एक Ed – Tech कंपनी है जहां पर बहुत सी जॉब प्रोफाइल के लिए वैकेंसी आती रहती हैं जैसे : –
Teaching
Sales
Pre Sales
Sales Manger
Other
आज हम जिस जॉब ओपनिंग के बारे में बात करने वाले हैं वो टीचिंग प्रोफाइल के लिए है इसमें आवेदन कौन कर सकता है क्वालीफिकेशन क्या होनी चाहिए आवेदन कैसे करें इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न। इन सभी प्रश्नों के बारे में हम विस्तार से जानेंगे। वेदांतु में वैकेंसी आती रहती हैं और उनका जॉब अपडेट सबसे पहले Hindiradio.in पर हमारे द्वारा दिया जाता है यदि आप एक अच्छी जॉब की तलाश कर रहे हैं तो hindiradio.in को सब्सक्राइब करना न भूलें।
◆ Company Name : Vedantu
◆ Location : Work From Home
◆ Any Graduate Can Apply
◆ Position : Subject Matter Expert
◆ Minimum 1 Year Teaching Experience
◆ Min. Salary : 25000/4 Hour Daily/Month
◆ Max. Sal. : 750000/Full Time/per Month
◆ Language : English Mandatory
◆ Age Criteria : Min 18 , Max …..
जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?
◆ इस जॉब में आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे।
◆ इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आप Vedantu की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जायेंगे।
◆ इसमें आपको Become A Teacher On Vedantu का ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे Apply Now का ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक करेंगे।
◆ इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें आपको अपनी Basic से Advance तक की सारी जानकारी भरनी होती है जैसे : –
◆ Name : First Name : Last Name
◆ Gender : Male: Female: Prefer Not To Say
◆ E – Mail
◆ Mother Tongue (मातृ भाषा)
◆ Additional Languages Known
◆ State
◆ City/District
◆ Date Of Birth
◆ Phone
◆ Specialization : B.A
M.A
B.SC
M.SC
B.TECH
M.TECH
OTHER
◆ Years Of Experience In Teaching
यहां पर आप अपने टीचिंग एक्सपीरियंस को फिल करेंगे।
◆ Highest Qualification
◆ University/College
◆ Primary Subject Of Teaching
यहां पर आपको किसी एक विषय का चयन करना होता है जिसमें आपको सबसे अच्छा नॉलेज हो।
Chemistry
Biology
Physics
English
Other
◆ Secondary Subject Of Teaching (If Any) : –
यदि आप कोई अन्य सब्जेक्ट भी पढ़ा सकते हैं तो आप यहां पर उसका चयन करेंगे।
Chemistry
Maths
Biology
Physics
English
Other
◆ Are You Currently Employed?
यदि आप वर्तमान में कहीं काम कर रहे हैं तो आप Yes पर क्लिक करेंगे अन्यथा No पर क्लिक करेंगे।
Yes/No
◆ Current Organization Where You Are Working (इसमें आप उस ऑर्गेनाइजेशन को फिल करेंगे जहां पर आप वर्तमान में कार्यरत हैं)
◆ Employment Type : –
Full Time
College Students
Part time
◆ Please Mark Which Grade Students You Would Love To Teach : –
(यहां से आप अपने अनुसार किसी भी क्लास का चयन कर सकते हैं कि आप किस क्लास के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं)
Pre – Primary
1 to 5
6 to 8
9 & 10
11 & 12
◆ Boards You Can Handle
(आप किस बोर्ड के छात्रों को पढ़ा सकते हैं उसका चयन करेंगे)
CBSE
ICSE
IGCSE
IB
OTHER
◆ Hours You Will Be Available Per Day For Teaching With Vedantu : –
◆ Weekdays : Hours Per Day
(आप Vedantu के साथ डेली कितने घंटे काम करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे)
◆ Available Timing : –
(यहां पर आपको कई प्रकार की टाइमिंग मिल जाती है आप अपने अनुसार उसका चयन करेंगे)
6 – 7 am
7 – 8 am
8 – 9 am
…….
12 – 1 pm
1 – 2 pm
2 – 3 pm
……..
◆ Date Of Birth
◆ Type Of Internet Connection (आपके पास किस तरीके का इंटरनेट कनेक्शन है आप उसका चयन करेंगे)
Broadband
Wifi
Dongle
Mobile
Cable
Others
◆ Download Speed of Your Internet Connection (आपके इंटरनेट कनेक्शन की डाउनलोड स्पीड क्या है आप उसका चयन करेंगे)
512 kbps
1 Mbps
2 mbps
4 mbps
………..
………..
◆ Upload Speed of Your Internet Connection (आपके इंटरनेट कनेक्शन की अपलोड स्पीड क्या है आप उसका चयन करेंगे)
512 kbps
1 Mbps
2 mbps
4 mbps
………..
………..
◆ Screen Shot of Your Internet Speed (यहां पर आपको अपने इंटरनेट स्पीड का स्क्रीनशॉट लेकर डालना होगा)
(Choose File)
◆ Your Association With Vedantu Is For (
Primary Source of Income
Additional Source of Income
Pursue Your Passion
Other
◆ Your Location
◆ How did You Come To Know About Vedantu?
◆ Resume
(Upload A File)
यदि आपको नहीं पता है कि रिज्यूम कैसे बनाना है तो इसके ऊपर हमने डिटेल में आर्टिकल लिख रखा है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं।
◆ यह सभी जानकारी सही तरीके से भरने तथा अपने Updated Resume को अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करेंगे।
◆ SUBMIT
◆ इस प्रकार आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा यदि आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको इनकी टीम की तरफ से कॉल आ जायेगा।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न : –
- Tell me about your self.
- Why Teaching After B.A & B.SC& B.COM?
- What is Your opinion on Videos over Books?
- What are you doing now days?
- How much are you interested in Teaching?
- What if you are rejected from this interview, tell me your plan B?
निष्कर्ष : – संक्षेप में कहा जा सकता है कि यदि आप टीचिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है जिससे कि आप अपने क्षेत्र में कुछ नया कर सकते हैं कुछ अच्छा कर सकते हैं यदि आप को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप इस फॉर्म को जरूर भरें और एक बार इंटरव्यू जरूर दें।
हमें उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।
हमारे इस लेख को कंप्लीट पढ़ने तथा अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए HINDIRADIO.IN की पूरी टीम आपका दिल की गहराइयों से प्रेमपूर्वक धन्यवाद करती है।