HomeNEW UPDATEHow to earn money in 2024

How to earn money in 2024

आज की दुनिया में जहां लोग नौकरियों के लिए सालों साल बर्बाद कर रहे हैं earn money लेकिन फिर भी लोग कमाई के जरिए खोज रहे हैं। हमारे देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है क्या आप भी बेरोजगार है और काम की तलाश कर रहे हैं, या जो नौकरी है आपके पास उसमें खुश नहीं है या फिर उस नौकरी से ज्यादा पैसे नहीं आ रही है

जिससे आपके घर के खर्चे पूरे हो सके और परेशान रह रहे हैं, तो आज हम आपके साथ कुछ ऑनलाइन जॉब को शेयर करने वाले हैं हम एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं आप थोड़ा मेहनत कर लेंगे तो इनकम हजारों से लाखों में जा सकती है। earn money अगर आप भी घर बैठकर कमाना चाहते हैं तो, इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

Social media marketing

यदि आपके पास Social media marketing में बहुत Follers है बहुत अच्छी पैसे जनरेट कर सकते हैं आप प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में शेयर करके और उसको प्रमोट करके भी बहुत अच्छी रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।

Blogging

लिखना पसंद है और आप अगर अच्छा लिख सकते हैं तो Blogging बेस्ट जॉब है। अगर आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉक पर ट्रैफिक जनरेट करने आता है, तो आप ब्लॉगिंग के जरिए हजारों पैसे कमा सकते हैं। earn money आप किसी कंपनी के लिए अपने ब्लॉग भी लिख सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा वर्क है, घर बैठकर पैसे कमाने के लिए वह भी बिना ₹1 खर्च किए इतना पसंद है आप अगर अच्छा लिख सकते हैं।

Freelancing

Freelancing के लिए सबसे पहले आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना पड़ेगा। जिसमें आप अपने सारे काम को दिखाएंगे लोगों को अपना पोर्टफोलियो दिखाकर जॉब कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां फ्रीलांसर नौकरी पा सकते हैं, जैसे कि आप कांटेक्ट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग और प्रोग्रामिंग जैसे कई जगह में अपना सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं।

Youtube

यदि आप कुछ दिलचस्प और आकर्षित वीडियो बना सकते हैं, तो आप यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर उस पर वीडियो डाल सकते हैं। यूट्यूब पर 3000 वॉच टाइम और 500 सब्सक्राइबर होने के बाद आपको रेवेन्यू जेनरेट होने लगता है, और आप अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करके लाखों में पैसे कमा सकते हैं।

यहां तक की यूट्यूब बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां आप खुद की पहचान बना सकते हैं और बहुत बड़े इंसान भी बन सकते हैं। और फेमस भी हो सकते हैं, आज के जमाने में सारे Youtubers फेमस हो चुके हैं और लाखों में पैसे कमा रहे हैं।

Data Entry

earn money आज के समय में अब लोग अपनी सारी डाटा को कंप्यूटर में रखना चाहते हैं। अब सब कुछ डिजिटल हो चुका है और मार्केट में Data Entry के जॉब के लिए बहुत डिमांड है, इस जॉब में आपको कंप्यूटर में डाटा एंट्री करना आना चाहिए।

इस जॉब को पाने के लिए आपको कुछ कंपनी और आर्गेनाइजेशन में जाना पड़ सकता है अगर वहां डिमांड होगी डाटा एंट्री की तो आप वहां जॉब कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह घर बैठे जॉब भी कर सकते हैं और बाहर में जाकर भी कर सकते हैं।

E- commerce

E- commerce earn money ऑफलाइन स्टोर्स के कंपेयर में ऑनलाइन स्टोर्स के बहुत फायदे हैं वेबसाइट बनाए अपने गुड्स प्रोडक्ट और जो भी सर्विसेज सारे को वेबसाइट पर पोस्ट कीजिए और सेल करना स्टार्ट कीजिए। यह बहुत ही अच्छा जॉब है और इसमें भी बहुत अच्छी रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं।

Graphic design

Graphic design earn money में ऑनलाइन वर्क करके जैसे लोगो, डिजाइन, इंफोग्राफिक, इलस्ट्रेशन, यह सब बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप किसी कंपनी के लिए भी एडिटिंग या डिजाइन करके आप पैसे जनरेट कर सकते हैं।

Web development

जो Web development earn money होते हैं वह किसी कंपनी में अपना सर्विस देते हैं और पैसे कमाते हैं, उनका काम होता है की वेबसाइट वेब एप्लीकेशन को हमेशा मेंटेनेंस और अपडेट करते रहना वह किसी कंपनी में जाकर उसके वेबसाइट को मेंटेन करते रहते हैं अपडेट करते रहते हैं।

Affiliate Market

Affiliate Market अपने कंपनी को दूसरे कंपनी में प्रमोट कीजिए और हर एक सेल पर आपके रिफेरल लिंक के द्वारा आपको अपने कंपनी के तरफ से कुछ कमीशन मिलेगा। इसका काम लिक के द्वारा लोगों को जोड़ना।

Online survey

Online survey के हेल्प से अपनी कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पूछ सकते हैं। सर्वे फॉर्म बनाया जाता है। सर्वे को लिंक के हेल्प से भेजा जाता है लोग अपने वेब ब्राउज़र में इस लिंक को खोलते हैं।

कंपनी और ऑर्गेनाइजेशन अपने प्रॉडक्ट्स के बारे में जानने के लिए customer खुश है या नहीं उनके खुशी का ख्याल रखने के लिए और उससे और बेहतर बनाने के लिए फीडबैक का इस्तेमाल करती है इस फीडबैक में लोग प्रोडक्ट के बारे में अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं और कंपनी इस पर सुधार करती है।

Earn money

हमारे इस आर्टिकल में आपको कुछ वर्क फ्रॉम होम ऑनलाइन जॉब के बारे में सलाह दिया गया है। दुनिया भर में हजारों ऐसे वर्क है जो आप घर बैठकर ऑनलाइन कर सकते हैं, इसमें आपको इन्वेस्ट ना के बराबर करना पड़ता है और इनकम की कोई इमिटेशन नहीं है, इसलिए जो काम आपको पता है उसे करें और पैसे कमाए।

Read more

Randheer Rawat
Randheer Rawat
नमस्कार दोस्तों, मैं रणधीर रावत Hindiradio.in का Technical Author हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक B.com Graduate हूँ. मुझे नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा अच्छा लागता है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular