आज के समय में यात्रा करना हर किसी को पसंद होता है और यदि बात हो फ्लाइट से यात्रा करने की तो फिर कहने ही किया हालांकि इसका टिकट थोड़ा महंगा होता है लेकिन आपको उसके हिसाब बहुत सी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं आज के इस लेख में हम विस्तार जानेंगे कि मोबाइल से फ्लाइट का टिकट कैसे बुक कर सकते हैं इसके क्या- क्या फायदे हैं और हम फ्लाइट का टिकट बुक करने के बाद उसे कैसे कैंसल कर सकते हैं तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –
मोबाइल से फ्लाइट का टिकट कैसे बुक करें?(How to book flight ticket from mobile?)
◆ मोबाइल से फ्लाइट का टिकट बुक करने के लिए आपके पास Paytm अकाउंट होना जरूरी है।
◆ Paytm से टिकट बुक करने के लिए आप Paytm App को Open करेंगे।
◆ इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Ticket Booking में एक ऑप्शन मिल जायेगा Flight Tickets आप इस पर क्लिक करेंगे।
◆ यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जाते हैं –
ONEWAY : ROUNDTRIP
◆ यानि कि यदि आप केवल एक तरफ का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ONEWAY पर क्लिक करेंगे।
◆ और यदि आप आने और जाने दोनों का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ROUNDRIP पर क्लिक करेंगे।
◆ इसके बाद FROM में आपको अपना AIRPORT SELECT करना होगा कि आप अपनी यात्रा किस एयरपोर्ट से शुरू करना चाहते हैं।
◆ उसके बाद TO में आपको उस एयरपोर्ट का नाम डाल देना है जहां आप जाना चाहते हैं।
◆ इसके बाद आपको DATE CHOOSE कर लेनी है कि आप किस DATE को यात्रा करना चाहते हैं।
◆ फ्लाइट का टिकट बुक करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आप यात्रा के दिन से जितनी जल्दी टिकट बुक करते हैं आपको टिकट उतनी ही सस्ती पड़ेगी।
◆ आप जिस DATE का टिकट बुक करना चाहते हैं आप उसका चयन करेंगे।
◆ यदि आपने ROUNDTRIP को ADD किया हुआ है तो आप RETURN DATE का चयन करेंगे।
◆ इसके बाद आप नीचे TRAVELLERS में जितने लोगों का टिकट बुक करना चाहते हैं उसका चयन कर लेंगे।
◆ इसके बाद आप CLASS का चयन करेंगे कि आप किस CLASS में यात्रा करना चाहते हैं जैसे –
● ECONOMY (सबसे सस्ता टिकट)
● PREMIUM ECONOMY (थोड़ा महंगा)
● BUSINESS (सबसे महंगा टिकट)
◆ इसके बाद SEARCH FLIGHT पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार आपके सामने सभी FLIGHTS आ जाएंगी।
◆ जिसमें आप फ्लाइट का नाम, TIME और PRICE देख सकते हैं।
◆ इसमें से आप जिस भी फ्लाइट में यात्रा करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
◆ यहां पर आपको आपकी फ्लाइट की सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे –
● आपकी फ्लाइट किस टर्मिनल से शुरू होगी।
● आपकी फ्लाइट को पहुंचने में कितना समय लगेगा।
● फ्लाइट में आप अपने साथ कितने वजन का सामान ले जा सकते हैं।
◆ VIEW CANCELLATION POLICY पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि टिकट कैंसल करने पर आपको PER PERSON कितना रिफंड मिलेगा।
◆ इसके बाद आपको नीचे बहुत सारे ऑफर मिल जाते हैं आप अपने अनुसार किसी एक ऑफर को CHOOSE कर सकते हैं।
◆ इसके बाद CONTINUE पर क्लिक करेंगे।
◆ अगर आप चाहें तो अपनी TRIP को SECURE कर सकते हैं जिसके लिए आपको ₹249 प्रति यात्री PAY करना होगा।
◆ इसमें आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं जैसे –
● यदि आपके BAGGAGE LOSS हो जाते हैं तो आपको 20 हजार रूपए तक मिलेंगे।
● यदि आपकी TRIP DELAY हो जाती है तो आपको ₹10,500 तक मिलेंगे।
● यदि यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है तो आपको 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
◆ यदि आपको अपना टिकट SECURE करना है तो आप YES पर क्लिक करेंगे अन्यथा NO पर क्लिक करेंगे।
◆ इसके बाद आपको यात्री की डिटेल डालनी होगी इसमें आप यात्री का FIRST NAME, LAST NAME डालेंगे।
◆ इसके बाद आप नीचे VACCINATION का STATUS CHOOSE कर सकते हैं।
◆ यदि आपने वैक्सीन लगवाली है तो आप FULLY VACCINATED पर क्लिक करेंगे।
◆ और यदि नहीं लगवाई है तो NOT VACCINATED CHOOSE करेंगे।
◆ यदि आपके पास ज्यादा सामान है तो आप EXTRA BAGGAGE पर क्लिक करेंगे।
◆ EXTRA सामान के लिए आपको EXTRA पैसे PAY करने होंगे।
◆ यदि आपके पास 10 किलोग्राम या उससे अधिक या कम सामान है तो आप ADD पर क्लिक करेंगे इसके लिए आपको लगभग ₹4000 PAY करने होंगे।
◆ इसके बाद SELECT SEAT पर क्लिक करके आप अपनी मन पसंद की सीट बुक कर सकते हैं।
◆ मन पसंद की SEAT बुक करने के लिए आपको कुछ न कुछ EXTRA CHARGES देने पड़ते हैं।
◆ आप इस ऑप्शन को अपनी इच्छानुसार SKIP भी कर सकते हैं।
◆ इसके बाद आपके पुरे टिकट की SUMMARY आपके सामने आजाएगी।
◆ इसके बाद BOOK पर क्लिक करेंगे अब आपको अपने टिकट का PAYMENT करना होगा।
◆ PAYMENT आप कई मोड में कर सकते हैं जैसे –
● DEBIT CARD से
● CREDIT CARD से
● INTERNET BANKING से
● UPI से
◆ जैसे कि मुझे INTERNET BANKING से PAYMENT करना है तो मैं NET BANKING पर क्लिक करूंगा।
◆ आप इसमें अपनी BANK का चयन कर लेंगे जैसे कि मैं ICICI बैंक से PAY करना चाहता हूं तो मैं इस पर क्लिक करूंगा।
◆ आपको आपके INTERNET BANKING PAGE पर REDIRECT कर दिया जायेगा।
◆ जिससे आप अपना USER ID , PASSWORD डालकर CONTINUE पर क्लिक करेंगे।
◆ और इस प्रकार आप INTERNET BANKING के माध्यम से SUCCESSFULLY PAYMENT कर सकते हैं।
◆ इसके बाद आपका टिकट CONFIRM हो जायेगा टिकट बुक होने के बाद यदि आप अपने टिकट को डाउनलोड करना चाहते हैं।
◆ तो इसके लिए आप DOWNLOAD TICKET पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार आपका टिकट PDF की फॉर्म में डाउनलोड हो जायेगा।
◆ आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं यदि आप टिकट का प्रिंट नहीं निकलवाना चाहते तो एयरपोर्ट पर अपने फोन में इस टिकट को दिखा सकते हैं जो कि पूरे तरीके से वैलिड है।
फ्लाइट टिकट कैसे कैंसल करें?(How to cancel flight ticket?)
◆ इसके लिए आप Again Paytm App को Open करेंगे।
◆ और FLIGHT TICKETS पर क्लिक करेंगे इसमें नीचे आपको एक ऑप्शन मिल जायेगा MY BOOKING का आप उस पर क्लिक करेंगे।
◆ आपने अभी तक जितनी भी FLIGHT बुक की हैं उनकी सारी जानकारी यहां पर SHOW होगी।
◆ आप जिस भी FLIGHT का टिकट कैंसल करना चाहते हैं आप उस पर क्लिक करेंगे।
◆ यहां पर आपके टिकट से संबंधित सारी जानकारी आ जायेगी।
◆ यदि आप अपने टिकट को CANCEL करना चाहते हैं तो आप CANCEL BOOKING पर क्लिक करेंगे।
◆ इसके बाद आपके सामने REFUND DETAIL आ जायेगी कि आपको कितना REFUND मिलेगा।
◆ इसके बाद SELECT REFUND MODE पर क्लिक करेंगे इसमें ORIGINAL PAYMENT SOURCE CHOOSE करेंगे।
◆ जितना भी आपका REFUND AMOUNT होगा वो ऊपर SHOW हो जायेगा।
◆ इसके बाद PROCEED WITH CANCELLATION पर क्लिक करेंगे।
◆ इसमें Yes पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आपका टिकट सफलतापूर्वक CANCEL हो जायेगा।
◆ इस प्रकार टिकट CANCEL होने के बाद आपने जिस भी सोर्स से टिकट बुक किया होगा वहीं आपका पैसा रिफंड कर दिया जायेगा।
◆ इस प्रकार आप मोबाइल फोन से PAYTM के द्वारा फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते हैं और उसे CANCEL भी कर सकते हैं।
फ्लाइट टिकट बुक करने के फायदे(Benefits of booking flight ticket) :-
◆ यदि आप किसी लंबी यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर फ्लाइट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होता है।
◆ यदि आपकी Date Fix है और आप लगभग एक महीना पहले ही अपने टिकट को बुक कर देते हैं तो यहां पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलता है।
◆ जिस दूरी को तय करने में आपको 5 से 6 घंटे लगते हैं उसी दूरी को आप फ्लाइट के माध्यम से 1 घंटे में तय कर सकते हैं।
◆ आज की डिजिटल दुनिया में जो लोग लंबे सफर पर जाना पसंद करते हैं तो वो इसके लिए फ्लाइट का टिकट ही बुक करते हैं।
◆ इसमें आप अपने साथ 5 से 10 किलो सामान ले जा सकते हैं जिसके लिए आपको अलग से कोई भी फीस Pay नहीं करनी होती।
◆ फ्लाइट यात्रा करने के लिए एक ऐसा मोड होता है जहां पर आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं और इस प्रकार आप आनंद पूर्वक अपनी यात्री पूरी कर लेते हैं।
◆ यदि आप फ्लाइट का टिकट यात्रा के दिन कुछ ही दिन पहले बुक करते हैं तो इसके चार्जेस बहुत हाई होते हैं इसलिए बेहतर यही होगा कि आप यात्रा के लगभग एक महीने पहले ही अपने टिकट को बुक कर लें।
फ्लाइट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Important flight related questions) :-
प्रश्न : 1 भारत की प्रथम अंतरराष्ट्रीय वायु सेवा कहां से कहां तक प्रारंभ की गई?
उत्तर : कराची से चेन्नई तक
प्रश्न : 2 विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1911
प्रश्न : 3 भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1953
प्रश्न : 4 एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का विलय कब हुआ?
उत्तर : 2010
प्रश्न : 5 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहां है?
उत्तर : फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
प्रश्न : 6 देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है?
उत्तर : कोलकाता में
प्रश्न : 7 भारत में वायु परिवहन का शुभारंभ कब हुआ?
उत्तर : 1912
प्रश्न : 8 राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?
उत्तर : जून , 1986
प्रश्न : 9 राजीव गांधी नेशनल फ्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
प्रश्न : 10 स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन सा है?
उत्तर : त्रिवेंद्रम