आप सभी लोग जानते हैं, कि हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है इस देश को डिजिटल बनाना। इसी कारण से भारत तेजी से टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रवेश कर रहा है और भारत में धीरे-धीरे सारी चीजें डिजिटल होती जा रही है। भारत में आधार कार्ड और पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आज हम जानेंगे कि हम डिजिटल पैन कार्ड को फ्री में कैसे बना सकते हैं वो भी केवल मोबाइल के द्वारा।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?
• इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसके साथ एक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
डिजिटल पैनकार्ड के फायदे –
• डिजिटल पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरल और पेपरलेस है।
• आपको डिजिटल पैन कार्ड बनाने के लिए एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं होती।
• 10 मिनट के अंदर आपको आपका डिजिटल पैन कार्ड मिल जाता है।
• इसके बाद आप अपना डिजिटल पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
• इसकी वैल्यू फिजिकल पैन कार्ड के बराबर ही होती है।
डिजिटल पैन(PAN) कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?
• सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर आना होगा।
• इसके बाद Services में नीचे See more पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आपको एक सर्विस मिल जाएगी Instant E – Pan इस पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद हम Get New E – Pan card पर क्लिक करेंगे या फिर आप डायरेक्ट click hear यहां पर क्लिक करके Get New E – Pan card पर पहुंच सकते हैं।
• इसमें अपना आधार नंबर डालेंगे और Confirm पर क्लिक करेंगे
• इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपके पास Term आ जाएगी आप इसको Accept करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
• आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा।
• OTP डालने के बाद आप Term को Accept करेंगे और उसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपका Personal Data आ जाएगा जो कि यह ऑटोमेटिक रूप से आधार कार्ड से ले लेगा।
जैसे –
Aadhar number
Name
Date of birth
Gender
Mobile Number
Email id
Address
• यदि आपके आधार कार्ड के साथ कोई Email id लिंक होगी। तब यह Email id Show होगी।
• यदि Email id लिंक नहीं होगी तब Link Email id पर क्लिक करेंगे।
• यहां पर आप अपनी कोई भी एक Email id डालेंगे जिसे आप पैन कार्ड के साथ लिंक करना चाहते हैं।
• उसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे आपकी Email id पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा।
• OTP डालने के बाद आप SUBMIT बटन पर क्लिक करेंगे।
• उसके बाद आपकी Email id Validate हो जायेगी।
• इसके बाद आप Term को Accept करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
• इस प्रकार आपकी Request Successfully Submit हो जायेगी।
• इसके बाद आपको Acknowledgement नंबर मिल जायेगा आप इसको Copy करके save कर लेंगे।
• इसके बाद फिर हम इसी वेबसाइट के Home page पर आ जायेंगे।
• फिर से Instant E – Pan पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद हम Check Status/Download pan वाले विकल्प पर जायेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
• इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
• आपके आधार के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP भेज दिया जाएगा।
• OTP डालने के बाद Continue पर क्लिक करेंगे।
• यदि आपका स्टेटस Pending में दिखा रहा है तो आपको कुछ देर Wait करना होगा।
• उसके बाद आपके पास दो विकल्प होंगे।
1)View E – Pan
2)Download E – Pan
• यदि हम अपने पैनकार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Downlod E – Pan पर क्लिक करेंगे।
• उसके बाद पैनकार्ड एक PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।
• इस PDF को Open करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
• ये पासवर्ड आपकी Date of birth होगी।
• यदि आपकी जन्मतिथि 01-05-2001 है तो आपका पासवर्ड 01052001 होगा।
• इसके बाद Okay पर क्लिक करेंगे और आपका पैनकार्ड Open हो जायेगा।
हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल पाए।
जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बने, डिजिटल अपनाएं, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे।
धन्यवाद
Hmar yhan par pani bhara hua hai cyber bale ki dukan nhi khul rhi maine ise dekhkar pancard bna liya बहुते बड़िया है ये भैया