DMCA.com Protection Status
HomeNEW UPDATEDigital markating क्या है | Digital markating in hindi

Digital markating क्या है | Digital markating in hindi

Digital markating क्या है

Digital Markating एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम लोग बहुत सारी सुविधाओं का आनंद ले पाते हैं जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट, बुकिंग ,रिचार्ज, बिल पेमेंट ,ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इत्यादि  और हम डिजिटल मार्केटिंग से अपना बहुत ही अच्छा खासा बिजनेस भी कर सकते हैं जैसे कि अगर हमारे पास ऑफलाइन कोई भी बिजनेस है तो उसे हम लोग ऑनलाइन लेकर जा सकते हैं  अगर हमारे पास कोई प्रोडक्ट है तो उसे भी सेल कर सकते हैं अगर हमारे पास कोई सर्विस है तो उसे भी हम लोग सेल कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग के जरिए डिजिटल मार्केटिंग में दो मीनिंग होता है जैसा कि पहले डिजिटल एंड दूसरा मार्केटिंग डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट के जरिए कोई भी चीजों को ऑनलाइन लेकर जाना और मार्केटिंग का मतलब होता है किसी भी चीज का प्रमोशन करना एग्जांपल के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि कोई एक कंपनी है उसके कुछ प्रोडक्ट है और सर्विसेस है और वह कंपनी अपने प्रोडक्ट इंटरनेट के माध्यम से उसे सेल कर रही है परमोटे करके तो उसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिनसे की आप बहुत ही कम पैसों में बहुत ही अच्छा मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे कि यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम और भी बहुत सारे आने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और मैं आशा करता हूं कि आपको यह पता चल गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और इसे हम लोग कैसे कर सकते हैं

How to start digital marketing डिजिटल मार्केटिंग का शुरुआत कैसे करें

दोस्तों वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग स्टार्ट करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज मैं आपको दो ऑप्शन दूंगा और आप उस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो इसका मतलब कि आप डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं सबसे पहले आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि डिजिटल मार्केटिंग कैसे करेंगे कितना पैसा लगेगा तो इन सारी चीजों के बारे में मैं अभी आपको बताने वाला हूं सबसे पहले जो ऑप्शन है वह है ऑफलाइन में आप किस सिटी में रहते हैं किस स्टेट में रहते हैं आप अपने आसपास के सिटी में जाकर आप देख सकते हैं कि कौन सी ऐसी इंस्टिट्यूट है जो कि आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखाती है और वहां से आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपोर्ट बन सकते हैं और दूसरा ऑप्शन है कि आप बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिससे कि आप ऑनलाइन घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं जैसे कि आप गूगल से सीख सकते हैं फेसबुक से सीख सकते हैं और Zinmatt  एक एजेंसी है जिससे कि आप डिजीटल मार्केटिंग बहुत ही अच्छे से सीख सकते हैं

Digital marketing course डिजिटल मार्केटिंग के क्या कोर्स होते हैं

डिजिटल मार्केटिंग के अंदर पूरे 30 modules होते हैं जिसमें की SEO,PPC,SMO,Youtube Channel ,Blogging और भी कई सारे मॉड्यूस है जिसको कि आपको डिजिटल मार्केटिंग के अंदर सीखना होता है

SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा जरिया है जिससे कि हम अपने वेबसाइट को इंटरनेट पर रैंक करा सकते हैं इसे सीखने के लिए हमें SEO के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जाना होता है और साथ-साथ में हमें कीबोर्ड टैग्स के बारे में भी जाना होता है यह सारी चीजों को सिख कर हम अपने वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते हैं

SMO (social media management) सोशल मीडिया मैनेजमेंट

सोशल मीडिया मैनेजमेंट के थ्रू आप अपने क्लाइंट के सोशल मीडिया मैनेज कर सकते हैं और वहां से बहुत अच्छा घर पर इनकम जनरेट कर सकते हैं

YouTube Channel यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल एक ऐसा माध्यम है जिससे कि आप अपना वीडियो बना सकते हैं और वीडियो बनाने के बाद यूट्यूब पर अपलोड करके अपने चैनल को monetize कर सकते हैं और वहां से भी आप बहुत अच्छा पैसा बना सकते है

Benefit of digital marketing डिजिटल मार्केटिंग बेनिफिट

सबसे बड़ा बेनिफिट और सबसे पहला बेनिफिट आपको मिलने वाला है कैरियर अपॉर्चुनिटी या करियर ग्रोथ का देखिए आपको पता है आने वाला टाइम में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है और अगर इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ेगा तो बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करेगी इंटरनेट के माध्यम से आज की सभी ऐसी कंपनी है जो कि अपना वेबसाइट बनाना चाहती है अपनी एप्लीकेशन बनाना चाहता है तो यहां पर हमें बहुत ही बड़ा अपॉर्चुनिटी मिलता है कि हम डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते हैं और अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास इनकम का अभी कोई जरिया नहीं है तो आप डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप बहुत सारे ऐसे इनकम के जरिए निकाल सकते हैं जिससे कि आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप किसी कंपनी में काम कर सकते हैं आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं या फिर आप किसी के लिए सोशल मीडिया हैंडल संभाल सकते हैं तो इससे आप बहुत ही अच्छा खासा इनकम भी जनरेट कर पाएंगे

Digital marketing jobs and income |डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स एंड इनकम

Jobs ProfileIncome /monthly
SEO50k-80k
SMO40k-60k
Website development80k-1Lac
Ecommerce website development80k-1Lac
Video editing 70k-1Lac
Graphic designing50k-80k
Advertisement40k-55k
Content writing30k-55k
Email marketing40k-80k

Important of digital marketing डिजिटल मार्केटिंग के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप अपने कस्टमर तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं और वह भी बहुत ही कम पैसे में अगर मान लिया जाए कि आप एक हेल्थ इंडस्ट्री में काम करते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बस आप हेल्थ इंडस्ट्री वाले ऑडियंस को ही टारगेट कर सकते हैं और यदि आप एजुकेशन फील्ड से बिलॉन्ग करते हैं तो आप एजुकेशन फील्ड वाले को टारगेट कर सकते हैं आप age ,City ,country, education, job profile, business, interest इन सारे पैरामीटर्स के जरिए आप अपने सभी कस्टमर को टारगेट कर सकते हैं अब हम लोग चलते हैं कॉस्ट के ऊपर डिजिटल मार्केटिंग में कितने कोस्ट खर्च होते हैं अगर हम लोग ट्रेडिशनल मार्केटिंग की बात करें तो जो पहले टीवी में ऐड आता था 10 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक उसकी जो प्राइस होती थी ऑलमोस्ट 1lac से लेकर 10 लाख होते है यह फिगर लोकल नेटवर्क के बारे में बता रहा हूं यह फिगर करोड़ों में भी जाता है लेकिन अगर यही पर अगर हम बात करें जिस दिन मार्केटिंग की तो डिजिटल मार्केटिंग ट्रेडीशनल मार्केटिंग से बहुत ही कॉस्ट इफेक्टिव है आप अपने बजट के अकॉर्डिंग आप किसे टारगेट करना है कि सिटी को टारगेट करना है आपको लोकल टारगेट करना है या कंट्री टारगेट करना है किस एजुकेशन प्रोफाइल को टारगेट करना है कि सारे स्ट्रेटजी अप्लाई करके और एक प्रॉपर कैंपेन के थ्रू आप बहुत प्रॉफिटेबल एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं वह भी डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू

Future of digital marketing फ्यूचर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग का फ्यूचर क्या रहने वाला है क्या आने वाले आठ 10 साल के अंदर डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग वाले रहेगी क्या आपको लगता है कि आने वाले 8 10 साल के अंदर इंटरनेट का कंजंक्शन कब होगा इंटरनेट का लोग कम यूज करेंगे मोबाइल फोन का कम यूज करेंगे जितना अभी कर रहे हैं या फिर बढ़ेगी बहुत ज्यादा बड़े का सिंपल सी बात है बहुत सारे लोग टीवी छोड़ देंगे न्यूज़पेपर छोड़ देंगे बस इंटरनेट ही एक ऐसा जरिया रहेगा जिससे कि हम लोगों से कम्युनिकेशन कर सकेंगे अपने प्रोडक्ट को बेच सकेंगे और सर्विसेस को यूज कर सकेंगे तो डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेंड कभी खत्म होने वाला नहीं है हां यह हो सकता है कि आने वाले टाइम में नए प्लेटफार्म डिवेलप हो जाए नए-नए तरीके बन जाए मार्केटिंग करने के पर डिजिटल मार्केटिंग के रहने वाले हैं जैसे कि अगर हम आज से 3 साल पहले फेसबुक मार्केटिंग की बात करते हैं  तो बहुत बड़ा डिफरेंस हमें पता चलता है

यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

अन्य पोस्ट पढ़े

Randheer Rawat
Randheer Rawat
नमस्कार दोस्तों, मैं रणधीर रावत Hindiradio.in का Technical Author हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक B.com Graduate हूँ. मुझे नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा अच्छा लागता है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular