DMCA.com Protection Status
HomeCURRENT AFFAIRSCurrent Affairs 16 October 2021| Daily Current Affairs|16 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण...

Current Affairs 16 October 2021| Daily Current Affairs|16 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न : 1) हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष पुन: कौन बने हैं?

उत्तर : प्रियंक कानूनगो

◆ प्रियंक कानूनगो को एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

◆ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

NCPCR : National Commission for Protection of Child Rights

◆ स्थापना : 2007

◆ मुख्यालय : नई दिल्ली

◆ अध्यक्ष : प्रियंक कानूनगो

◆ ये आयोग 0 से लेकर 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों की सुरक्षा का समान महत्व रखता है।

प्रश्न : 2) हाल ही में किस राज्य के “मिंडोली केला” को G.I टैग प्रदान किया गया है?

उत्तर : गोवा

◆ गोवा के मिंडोली केले को G.I टैग प्रदान किया गया है ये केला गोवा में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट केला है।

◆ गोवा की स्थापना : 30 मई, 1987
◆ गोवा की राजधानी : पणजी
◆ गोवा के मुख्यमंत्री : प्रमोद सावंत
◆ गोवा में राज्यपाल : श्रीधरन पिल्लई
◆ गोवा के मुख्य न्यायाधीश : दीपांकर दत्ता

◆ क्षेत्रफल की दृष्टि से गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है।

◆ गोवा का सबसे बड़ा बांध सलौलिम बांध है।

◆ गोवा के प्रमुख स्टेडियम : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, तिलक मैदान स्टेडियम (फुटबॉल)

प्रश्न : 3) हाल ही में भारत ने अगले 50 वर्षों तक किस कंपनी को “जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा” का प्रबंधन लीज पर दिया गया है?

उत्तर : अडानी ग्रुप

◆ गौतम अडानी के नेतृत्व में अडानी ग्रुप ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जिम्मेदारी संभाली है।

◆ इस हवाई अड्डे को भारत सरकार द्वारा 50 वर्षों की अवधि के दौरान अडानी समूह को पट्टे पर दिया गया है।

◆ जयपुर हवाई अड्डा दैनिक निर्धारित संचालन में भारत का 11 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।

◆ सांगानेर के दक्षिणी उपनगर में स्थित, इस हवाई अड्डे को 29 दिसंबर, 2005 को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया था।

प्रश्न : 4) “वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2021” में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया?

उत्तर : 101 वां

◆ “वैश्विक भुखमरी सूचकांक ” 2021 में भारत 116 देशों में से 101 वें स्थान पर अपनी जगह बना पाया है।

◆ वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल का 76 वां स्थान है बांग्लादेश (76), म्यांमार (71), पाकिस्तान ने 92 वां स्थान प्राप्त किया है।

◆ चीन, ब्राजील, कुबैत टॉप 18 देशों की सूची में शामिल है।

◆ वैश्विक भुखमरी सूचकांक को कंसर्न वर्ल्ड वाइड और जर्मनी के एक संगठन “वेल्ट हंगर हिल्फे” द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया जाता है।

◆ इस सूचकांक में भारत अपने पड़ोसी देशों से भी काफी पिछड़ गया है यहां तक की भारत भुखमरी के मामले में पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है।

प्रश्न : 5) हाल ही में डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की 90 वीं जयंती कब मनाई गई?

उत्तर : 15 अक्टूबर

◆ डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर,1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था।

◆ 15 अक्टूबर, 2021 को कलाम साहब की 90 वीं जयंती मनाई गई।

◆ डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।

◆ डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” के रूप में विख्यात हैं।

पुरुस्कार से सम्मानित : –

◆ 1981 : पद्म भूषण से सम्मानित
◆ 1990 : पद्म विभूषण से सम्मानित
◆ 1997 : भारत रत्न से सम्मानित

अन्य पोस्ट पढ़े-

Current Affairs 15 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 14 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 13 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 12 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 11 October 2021| Daily Current Affairs
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular