DMCA.com Protection Status
HomeCURRENT AFFAIRSCurrent Affairs 15 October 2021| Daily Current Affairs download free PDF |15...

Current Affairs 15 October 2021| Daily Current Affairs download free PDF |15 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न : 1) हाल ही में “वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन” के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

उत्तर : सज्जन जिंदल

◆ वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के द्वारा JSW स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष चुना गया है।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन

◆ स्थापना : 10 जुलाई, 1967
◆ मुख्यालय : ब्रसेल्स (बेल्जियम)
◆ अध्यक्ष : सज्जन जिंदल

◆ वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के पहले भारतीय अध्यक्ष बने सज्जन जिंदल।

प्रश्न : 2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने के निर्देश दिए हैं?

उत्तर : उत्तर प्रदेश

◆ उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

◆ इसमें तुलसी, नीम और गिलोय इत्यादि प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश : –

◆ उत्तर प्रदेश की राजधानी : लखनऊ
◆ मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ
◆ राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल
◆ राजकीय पशु : बारहसिंघा
◆ राजकीय वृक्ष : अशोक का वृक्ष
◆ लखनऊ गोमती नदी के किनारे स्थित है।

प्रश्न : 3) हाल ही में “ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021” का आयोजन कहां हुआ था?

उत्तर : लीमा (पेरु)

◆ ISSF : International Shooting Sport Federation

◆ ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में किया गया था।

महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता : –

◆ 130 वीं डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता : कोलकाता

◆ 22 वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 : बर्मिंघम (इंग्लैंड)

◆ विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 : हॉस्टन (अमेरिका)

◆ पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 : उज्ज्वेकिस्तान

प्रश्न : 4) यूनाइटेड नेशन (U.N) किसकी बर्थ ऐनिवर्सरी को “वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे” के रूप में मनाता है?

उत्तर : A.P.J अब्दुल कलाम

◆ पूरा नाम : अवुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम

◆ जन्म : 15 अक्टूबर, 1931 (रामेश्वरम शहर)

◆ अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं।

◆ यूनाइटेड नेशन ने 2010 में इस तारीख को “वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे” घोषित किया था।

◆ उन्होंने पोखरण -2 न्यूक्लियर टेस्ट में 1998 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके बाद उन्हें “मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” का टाइटल मिला।

पुरुस्कार से सम्मानित : –

◆ 1981 : पद्म भूषण से सम्मानित
◆ 1990 : पद्म विभूषण से सम्मानित
◆ 1997 : भारत रत्न से सम्मानित

प्रश्न : 5) भारत का पहला “अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र” का उद्घाटन कहां किया गया?

उत्तर : जयपुर

◆ अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र भारत सरकार, अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग द्वारा स्थापित किया जाने वाला देश का पहला केंद्र होगा।

◆ भारत का पहला “अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र” जयपुर में शुरू किया गया।

◆ विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर में भारत के पहले अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया गया।

◆ अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर का लक्ष्य उन नवोन्मेषी विचारों का समर्थन और पोषण करना है जो बड़े विचारों का आकार ले सकते हैं और बेहतर कल के लिए समाज को बदलने में मदद कर सकते हैं।

PDF डाउनलोड

15 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के PDF डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।

अन्य पोस्ट पढ़े-

Current Affairs 14 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 13 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 12 October 2021| Daily Current Affairs
Current Affairs 11 October 2021| Daily Current Affairs
Important current affairs Of 10th October 2021 in Hindi
Important current affairs Of 9th October 2021 in Hindi
Current Affairs 8 October 2021 IN HINDI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular