प्रश्न : 1 हाल ही में “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग” दिवस कब मनाया गया?
उत्तर : 12 अक्टूबर
◆ मानवाधिकार संरक्षण कानून, 1993 के तहत इस आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर, 1993 को मानवाधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
◆ प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।
◆ इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
◆ 2 जून, 2021 को जस्टिस (रिटायर्ड) “अरुण कुमार मिश्रा” को “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष” नियुक्त किया गया।
◆ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
स्थापना : 12 अक्टूबर, 1993
मुख्यालय : नई दिल्ली
अध्यक्ष : अरुण कुमार मिश्रा
प्रश्न : 2 फिक्की (FICCI) के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगी?
उत्तर : 9.1%
◆ वर्ष 2021-22 में भारत की GDP 9.1% की दर से बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि महामारी की दूसरी लहर के बाद अब आर्थिक सुधार अपनी पकड़ मजबूत करता दिखाई दे रहा है।
◆ FICCI का पूर्ण रूप : Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ)
◆ FICCI एक ऐसा व्यापारिक संगठन है जिसे एक गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन कहा जाता है।
◆ FICCI की स्थापना : 1927
◆ FICCI का मुख्यालय : नई दिल्ली
◆ FICCI के अध्यक्ष : हर्षवर्धन नियोतिया
◆ FICCI के C.E.O : संगीता रेड्डी
प्रश्न : 3 निम्न में से किसके द्वारा “आकासा एयरलाइंस” शुरू की जायेगी?
उत्तर : राकेश झुनझुनवाला
◆ शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अकासा एयरलाइंस को नागरिक विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है।
◆ SNV एविएशन प्राइवेट लिमिटेड “अकासा” एयर ब्रांड नाम से अपना परिचालन करेगी।
◆ नवगठित कंपनी अकासा के C.E.O विनय दूबे हैं।
◆ अकासा एयर के बोर्ड में इंडिगो के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष भी शामिल हैं।
◆ एयरलाइन की योजना अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों का संचालन करने की है।
◆ आकासा एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि भारतीय एयरस्पेस की कठिन प्रतियोगिता के बीच आकासा एयरलाइन ने प्रवेश किया है
◆ हम नए इनोवेशन के साथ आ रहे हैं यात्रियों को सस्ता टिकट मिलेगा और आरामदायक सफर होगा।
प्रश्न : 4 भारतीय रेलवे ने पहली बार लंबी दूरी की दो मालगाड़ियों का परिचालन किया, इनका नाम क्या है?
उत्तर : त्रिशूल और गरुड़
◆ रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे में पहली बार दो लंबी दूरी की मालगाड़ियां “त्रिशूल और गरुड़” का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
◆ यह लंबी दूरी की मालगाड़ियों की सामान्य संरचना से दोगुनी या कई गुना लंबी हैं।
◆ देश में मालगाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा माल ढुलाई के लिए भारतीय रेलवे ने नया रास्ता निकाला है।
भारतीय रेलवे : –
◆ स्थापना : 16 अप्रैल, 1853
◆ मुख्यालय : नई दिल्ली
◆ रेलवे मंत्री : अश्वनी वैष्णव
◆ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष : सुनीत शर्मा
◆ स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री : जॉन मथाई
प्रश्न : 5 “प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना” का शुभारंभ किसने किया है?
उत्तर : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने
◆ प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
◆ इस योजना का लाभ खास तौर से लोकल मैन्युफैक्चरर्स को दिया जाएगा जिससे मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को विशेष रुप से बढ़ावा मिलेगा।
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को “प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना” लॉन्च करेंगे।
◆ यह योजना राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के लिए एक मास्टर प्लान के तौर पर कार्य करेगी।
◆ इस योजना के लिए लगभग 100 लाख करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
◆ इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर की गई थी।
PDF डाउनलोड
13 अक्टूबर से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के PDF डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
Thanks Manish please daily current affairs dale