Credit Card Against Fixed Deposit(FD): पहला क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको खूब सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिना cibil स्कोर के कंपनी क्रेडिट कार्ड देती ही नहीं है और क्रडिट कार्ड के बिना cibil स्कोर बनता नहीं है।

ऐसे में क्रेडिट लेना है तो कैसे मिलेगा? इसका भी एक समाधान है जिसके द्वारा बिना cibil स्कोर के भी क्रेडिट कार्ड मिलेगा?
क्रेडिट क्या है – Credit Card In Hindi
Credit card एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो ऋण या Debt के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें पूर्व अनुमोदित लिमिट होती है जिसमें आपको मासिक आधार पर पैसे खर्च करने के लिए मिलते हैं। आप उस लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं, जैसे कि शॉपिंग, ईंधन, यात्रा, खाने-पीने और अधिक कई खर्च। जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको उसका बिल महीने के अंत में के पास डू डेट तक भरना होता है। यदि आपने बिल समय पर नहीं भरा है तो आपको लेट फीस और ब्याज शुल्क भी लागू हो सकते हैं।
बिना cibil स्कोर के क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
अगर आपने अपने जीवन में कभी लोन नहीं लिया है तो आपका क्रडिट स्कोर तो ऐसे ही कम होगा। और बैंक आपको क्रडिट कार्ड तभी देता है जब आपके पास अच्छा cibil स्कोर होता है। तो आपको बिना cibil स्कोर का भी क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिसके लिए आपको बैंक के पास Fixed Depost(FD) करना होगा।
Fixed Depost(FD) का आसान भाषा में – बैंक के पास आपको कुछ रुपया जमा करना होगा जिसके बदले बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है। पहले क्रेडिट कार्ड लेने का यही तरीका होता है।
मान लेते है आप कोटक बैंक के पास पहला क्रेडिट कार्ड के लिए जाते है तो बैंक आपको बोलेगा की आप कुछ रुपया जैसे 10000 का Fixed Depost करा ले। तब जाकर आपको 9000 का क्रेडिट लिमिट वाला कार्ड मिलेगा।
अगर आप इस पैसे को शॉपिंग या किसी और चीज के लिए खर्च कर लेते है और सही समय पर Loan को Pay(भुगतान) कर देते है तो बैंक आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ा देता है।
जब आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है तो आपको किसी भी बैंक से कार्ड लेना आसान हो जाता है।
निष्कर्ष – Credit card
आपको अपना पहला Credit card लेना है तो आपको सबसे पहले Fixed Depost करना होता है। तब जाकर आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा। Fixed Depost का आसान मतलब यह है की आप बैंक के पास रुपया को किसी निश्चित समय के लिए जमा कर देते है, जिसके बदले बैंक आपको क्रेडिट कार्ड दे देता है।
एक बात का हमेश ध्यान में रखना जब आपको Credit card मिल जाए तो उसका बिल का भुगतान सही समय पर करना नहीं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा जिसके चलते आपको future में प्रॉब्लेम आ सकती है।