DMCA.com Protection Status
HomeTechnologyChat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT...

Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI

Chat GPT By Open AI: जब से चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया तब से या काफी चर्चा में बना है. Chat GPT कोड 30 नवंबर 2022 को OpenAI कंपनी के द्वारा लांच किया गया. बहुत सारे एक्सपर्ट का मानना है कि चैट जीपीटी को आने से इंसानी नौकरियां जोखिम में पड़ सकती है तो कई सारे लोगों का यह भी मानना है कि यह गूगल जैसे बड़े सर्च इंजन को रिप्लेस कर देगा. क्या है सच्चाई Chat GPT से संबंधित जितना भी सवाल है उन सभी का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा.

चैट जेबीटी क्या है चैट जीपीटी का फायदा क्या है और इसका नुकसान क्या है आज की इस पोस्ट में इससे संबंधित जितना भी सवाल है उन सवालों का जवाब देने वाला हूँ.

चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT)

साधारण शब्दों में बात करें तो या एक ऐसा Bot है जिससे किसी भी सवाल का जवाब आप एक क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं. चैट जीपीटी का पूरा नाम – Generative Pre-trained Transformer है. OpenAI कंपनी के द्वारा इस Bot को बनाया गया. Chat GPT किसी भी सवाल का जवाब एक क्लिक में दे देता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर यह काम करता है.

चैट जीपीटी को इंग्लिश और हिन्दी जैसे भाषाओं में ही लांच किया गया है. लेकिन कंपनी का दावा है कि वह आने वाले कुछ सालों में इसे अलग-अलग भाषाओं में भी लॉन्च करने का प्रावधान किया गया है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर जा सकते हैं.

इसकी दिन पर दिन पापुलैरिटी बढ़ते जा रही है आज के दिन इसका यूजर 100 मिलियन से अधिक पहुंच चुकी है.

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (how to use chat GPT in Hindi)

अच्छी बात तो यह है कि चैट जीपीटी को यूज करने के लिए किसी भी प्रकार का पैसा देना नहीं पड़ता है यह बिल्कुल फ्री है आने वाले समय में कहीं इसे यूज करने के लिए यूजर से कुछ चार्ज वसूल किया जाए ऐसा हो सकता है. चैट जीपीटी का नया वर्ज़न लॉन्च हो गया है जिसे उपयोग करने के लिए पैसा देना होगा. नया वर्ज़न Chat GPT 4 को लॉन्च कर दिया गया है, यह पुराने जीपीटी से काफी ज्यादा अपडेट वर्ज़न है.

चलिए जानते हैं इसे इस्तेमाल कैसे करें –

  • सबसे पहले आपको किसी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद उसमें लिखना होगा chat.openai.com
  • जब आप इस वेबसाइट पर पहली बार जाते हैं तो आपको यहां पर साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना जीमेल आईडी डाल करके अकाउंट बनाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया होगा उस ओटीपी को डाल कर के वेरीफाई कर ले.
  • कांग्रेचुलेशन अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

चैट जीपीटी के फायदे (benefits of chat GPT)

इसके फायदे जानने के लिए लोगों में बहुत रुचि है क्योंकि इसका हाल फिलहाल में ही लांच हुआ है जिस कारण लोगों में यह उत्साह है कि इसका फायदा क्या है तो चलिए जानते हैं इसके फायदे के बारे में –

  1. मेरे हिसाब से इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप इसमें कोई भी सवाल पूछते हैं तो उसका जवाब एक क्लिक में ही आपके स्क्रीन पर दे दिया जाता.
  2. इसका उद्देश्य सिर्फ सवालों के जवाब से. जिससे यूजर को कोई परेशानी नहीं होता है किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए.
  3. इसके रिजल्ट से आप संतुष्ट नहीं है तो आप इसको पुनः बता अपडेट कर दे और वह तुरंत नया रिजल्ट आपके सामने दे देता है.
  4. इसको इस्तेमाल करने के लिए ₹1 देने की जरूरत नहीं है इसलिए यह सबसे बड़ा फायदे हैं.

चैटजीपीटी के नुकसान (Cons of Chat GPT)

फायदे के बारे में तो सब कोई बात करता है लेकिन इसके नुकसान क्या है चलिए जान लेते हैं इसके नुकसान भी क्या है मुझे तो ऐसा नहीं लगता है किसका ज्यादा नुकसान है यह मानव जीवन के लिए काफी लाभदायक होने वाला है –

  1. सभी सवालों का जवाब इसके पास नहीं है ऐसा सवाल भी बहुत तुच्छ है.
  2. दूसरा नुकसान यह है कि इसको सिर्फ इंग्लिश, हिन्दी और कुछ भाषा में ही उपयोग कर सकते हैं. काश अलग-अलग भाषाओं में होता काफी मजा आता यूज करने में.
  3. इसकी ट्रेनिंग 2022 के शुरुआती दिनों में ही खत्म हो चुका है इसलिए इसे 2022 के बाद होने वाले घटना शायद ही से मालूम होगा.
  4. फिलहाल के लिए इसका उपयोग करने का कोई रुपया नहीं लग रहा है लेकिन फ्यूचर में इसका इस्तेमाल का रुपया देना पड़ेगा.

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (full form of chat GPT)

इसका पूरा नाम Generative Pre-trained Transformer है. एक बहुत उपयोगी बोट है. जिसका उपयोग किसी भी सवाल का डायरेक्ट जवाब पाने के लिए कर सकते हैं. चैट जीपीटीसी आप अपने पढ़ाई के सवालों के जवाब भी पूछ सकते हैं जैसे छुट्टी के एप्लीकेशन कैसे लिखें? यूट्यूब वीडियो का स्क्रिप्ट इत्यादि.

चैट जीपीटी का इतिहास (history of chat GPT)

 यह एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर शुरू किया गया कंपनी थी जिसका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं था. लेकिन आगे चलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसमें मोटा रकम इन्वेस्ट किया गया. इसे 30 नवंबर 2022 को प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया.

इस कंपनी के वर्तमान CEO – Sam Altman है. इन्होंने एलन मस्क के साथ सन 2015 में चैट जीबी की शुरुआत किया था.

क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (will chat GPT kill human jobs?)

ऐसा बात बिल्कुल सत्य नहीं है कि चैट जीपी की आने की वजह से इंसानी Job खतरे में पड़ सकती है क्योंकि यह Bot सभी सवालों का जवाब सही नहीं देता है. हो सकता है फ्यूचर में इस पर अच्छे से काम किया जाए तो इंसानियत खतरे में पड़ सकता है.

चैट जीपीटीसी कस्टमर केयर कोचिंग संस्थानों से संबंधित नौकरियों पर भारी असर पड़ेगा. कुछ भी हो सकता है यह फ्यूचर का बात है हम आप नहीं बता सकते हैं. Thank You ❤️

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular