DMCA.com Protection Status
HomeNEW UPDATE8 October 2022 current affairs in Hindi |8 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

8 October 2022 current affairs in Hindi |8 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

8 October 2022 current affairs in Hindi |8 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स

Q01 – हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने किसे अपना ‘नेशनल आइकॉन’ घोषित किया ?  

A) पंकज त्रिपाठी

B) सोनू सूद

C) ऋषभ पंत

D) अमिताभ बच्चन

 Q02- हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने को मंजूरी दी है ?  

A. वाराणसी कैंट

B. फैजाबाद कैंट

C. आगरा कैंट

D. बरेली कैंट

Q03. अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली पहली अमेरिकी मूल की महिला कौन बनी है?

A) सिरीशा बंदला

B) क्रिस्टीना कोच

C) निकोल मान

D) नूरा अल मतरोशी

Q04- किस शहर में 15वां अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया  है?

A) दिल्ली

B) गांधीनगर

C) जैसलमेर

D) अजमेर

Q05. साहित्य में नोबेल पुरुस्कार 2022 किसे देने की घोषणा की गयी ?

A) एनी एनॉक्स

B) अब्दुल रज्जाक गुरनाह

C) स्वांते पैबो

D) गीतांजली श्री

Q06- हाल ही में आयुध (C&S) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

 A) अनिल चौहान

B) संजीव किशोर

C) R. वेंकटरमणी

D) UU ललित

Q07 – भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ व्हाइट शिपिंग इंफॉर्मेशन एक्सचेंज पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

A) आर्मेनिया

B) ऑस्ट्रेलिया

C) न्यूजीलैंड

D) फिलिपींस

Q08- हाल ही में विश्व कपास दिवस कब मनाया गया ?

A) 5 अक्टूबर

B) 83/अक्टूबर

C) 43/अक्टूबर

D) 7 अक्टूबर

Q09- हाल ही में 32वें बिहारी पुरूस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?

A) असगर वजाहत

B) नीलमणि फूकन

C) दामोदर माउजो

D) माधव हाड़ा  

Q09- FIBA महिला बास्केटबाल विश्व कप 2022 का ख़िताब किसने जीता है

A) अमेरिका

B) नीदरलैंड

C) ऑस्ट्रेलिया

D) साउथ कोरिया

अन्य करंट अफेयर्स पढ़ें

6 October 2022 current affairs in Hindi
5 October 2022 current affairs in Hindi
2 October 2022 current affairs in Hindi
Randheer Rawat
Randheer Rawat
नमस्कार दोस्तों, मैं रणधीर रावत Hindiradio.in का Technical Author हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक B.com Graduate हूँ. मुझे नयी नयी चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा अच्छा लागता है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular