DMCA.com Protection Status
HomeG.K / G.SWhich are the 7 longest Railway platforms in India in Hindi|भारत के...

Which are the 7 longest Railway platforms in India in Hindi|भारत के 7 सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म कौन से हैं?

भारत का रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है जिसे भारत के प्रमुख नियोक्ता के रूप में जाना जाता है भारतीय उपमहाद्वीप पर पहली ट्रेन मुंबई से थाणे तक 21 मील की दूरी तक चली थी 16 अप्रैल , 1853 को इसका औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था जब लगभग 400 अतिथियों को लेकर 14 डिब्बों बाली रेलगाड़ी दोपहर 3:30 बजे बोरीबंदर से रवाना हुई थी भारत के रेलवे को कई जोनों में बांटा गया है आज के इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि भारत के 7 सबसे लंबे प्लेटफार्म कौन से हैं? तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं –

1. हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन , कर्नाटक

◆ हुबली जंक्शन आधिकारिक तौर पर श्री सिद्धारूधा स्वामी रेलवे स्टेशन , कर्नाटक भारत में स्थित भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम जॉन के हुबली रेलवे डिविजन के तहत एक रेलवे जंक्शन स्टेशन है इसके प्लेटफार्म नंबर 1 की लंबाई लगभग 1505 मीटर है।

◆ हुबली रेलवे स्टेशन का नाम जो दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है उसे पिछले पांच वर्षों में दूसरी बार बदला गया है इससे पहले साल 2015 में “Hubli” to “Hubballi” किया गया था।

◆ यह श्री सिद्धारूद्धा स्वामी जी रेलवे स्टेशन , हुबली स्टेशन के नाम से जाना जाता है श्री सिद्धरूधा स्वामी जी भारतीय हिंदू गुरु और दार्शनिक थे सिद्धारूद्धा स्वामी के अनुयायी लंबे समय से हुबली स्टेशन का नाम अपने गुरु के नाम पर रखने की मांग कर रहे थे सिद्धारूद्धा स्वामी की 1929 में हुबली में मौत हो गई थी।

◆ डेक्कन हेराल्ड में छपी एक खबर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाकर 1505 मीटर करने का फैसला किया है जिस पर काम चल रहा है पहले हुबली का प्लेटफॉर्म 550 मीटर लंबा था पहले यह तय किया गया था कि इसकी लंबाई बढ़ाकर 1400 मीटर की जाएगी।

2. गोरखपुर रेलवे स्टेशन , उत्तर प्रदेश

◆ गोरखपुर रेलवे स्टेशन भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में शहर गोरखपुर के केंद्र में स्थित है यह उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्यालय के रूप में कार्य करता है स्टेशन क्लास A1 रेलवे स्टेशन की सुविधा प्रदान करता है गोरखपुर यार्ड के उद्घाटन के बाद इस स्टेशन की लंबाई लगभग 1355.40 मीटर है गोरखपुर रेलवे स्टेशन उत्तर भारतीय रेलवे का बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन है इस स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म हैं।

◆ नेपाल से सटा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक शहर गोरखपूर अपनी एक नई उपलब्धि की वजह से दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला है यहां दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफॉर्म बन कर तैयार हो रहा है इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी। अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है जिसकी लंबाई 1072 मीटर है।

◆ भारत ही नहीं वल्कि नेपाल के लोग भी गोरखपुर से ही अपनी रेलवे यात्रा शुरू करते हैं दूसरे देशों में जाने के लिए भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में नेपाल के नागरिक गोरखपुर पहुंचते हैं सामान्य दिनों में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन के माध्यम से नेपाल के नागरिक दिल्ली सहित भारत के विभिन्न शहरों में आवागमन करते हैं सीमा पर स्थित नौतनवा रेलवे स्टेशन से होकर वे भारत में प्रवेश करते हैं।

3. कोल्लम जंक्शन , केरल

◆ कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन केरल के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है और इस जंक्शन की लंबाई लगभग 1180.5 मीटर है यह शोरानूर जंक्शन के बाद क्षेत्रफल की दृष्टि से केरल का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन भी है और राज्य के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है इस रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म हैं।

◆ खूबसूरती के मामले में न सिर्फ यहां के हिल स्टेशन और स्थल ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं बल्कि यहां के रेलवे स्टेशन भी काफी हद तक सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है।

◆ केरल का कन्नूर रेलवे स्टेशन राज्य का दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म है और गूगल योजना के तहत वाई-फाई सेवा के लिए चुना गया था यह दक्षिण रेलवे के द्वारा संचालित होता है यहां से आप भारत के विभिन्न राज्यों के लिए रेल सेवा ले सकते हैं यहां कन्नूर और कन्नूर साउथ के नाम से दो रेलवे स्टेशन है इस रेलवे स्टेशन के चार प्लेटफॉर्म हैं।

4. खड़गपुर जंक्शन , पश्चिम बंगाल

◆ खड़गपुर पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर उपखंड में एक रेलवे स्टेशन है और इसकी लंबाई लगभग 1072.5 मीटर है इस स्टेशन पर 12 प्लेटफार्म हैं।

◆ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अपना क्रिकेट करियर शुरू करने से पहले 2000-2003 तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में भी काम किया।

◆ मिदनापुर का जिला मुख्यालय फरवरी , 1900 में कोसाई नदी के तट से जुड़ा था कोसाई पर पुल का निर्माण जून , 1901 में पूरा हुआ हावड़ा से कोलाघाट तक पूर्वी तट तक और खड़गपुर से रूपनारायण नदी के पश्चिमी तट तक रेल लाइन 1899 में पूरा हुआ हालांकि हावड़ा और खड़गपुर के बीच ट्रेनें अप्रैल , 1900 में रूपनारायण नदी पर पुल के पूरा होने के बाद ही संभव थीं।

5. पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन , उत्तर प्रदेश

◆ पीलीभीत जंक्शन इज्जतनगर रेलवे मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है इस प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 900 मीटर है इस स्टेशन पर 4 प्लेटफार्म हैं यह स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

◆ पीलीभीत रेलवे स्टेशन अब टाइगर जंक्शन के नाम से जाना जाएगा इस स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक ने मंजूरी दे दी है इस बात की पुष्टि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने की है पीलीभीत के रेलवे स्टेशन को टाइगर जंक्शन कर देने से देश-प्रदेश में पीलीभीत को नई पहचान मिलेगी।

◆ पीलीभीत को खास पहचान देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशन का नाम टाइगर जंक्शन रखने का प्रपोजल रेलवे को भेजा गया था इस प्रपोजल को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने मंजूरी दे दी है।

6. बिलासपुर रेलवे स्टेशन , छत्तीसगढ़

◆ बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले का एक शहर है इस प्लेटफार्म की लंबाई लगभग 802 मीटर है यह छत्तीसगढ़ का सबसे व्यस्त स्टेशन भी है इस स्टेशन पर 8 प्लेटफार्म हैं।

◆ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी रेलवे बोर्ड ने चार महीने पूर्व देश के 400 रेलवे स्टेशनों को इंटरनेशन स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने का फरमान जारी किया था इस सूची में प्रदेश के बिलासपुर और रायपुर रेलवे स्टेशन को शामिल गिया गया था रेलवे अधिकारियों ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

◆ रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद जोन स्तर पर इंटरनेशनल रेलवे स्टेशनों की तरह निर्माण कार्य करने के लिए “पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप” के तहत रेलवे स्टेशन को विकसित करने का निर्णय लिया है।

7. झांसी जंक्शन , उत्तर प्रदेश

◆ झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी शहर में प्रमुख रेलवे जंक्शन है यह भारत के सबसे व्यस्त और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है इसकी लंबाई लगभग 770 मीटर है इसमें 7 प्लेटफॉर्म हैं भारत की पहली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली और झांसी के बीच शुरू हुई थी।

◆ भारत की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस नई दिल्ली और झांसी के बीच चलती है यह पर्यटकों और व्यापारियों द्वारा उपयोग की जाने वाली एक उच्च प्राथमिकता वाली ट्रेन है।

◆ झांसी जंक्शन “द इंडियन मिडलैंड” रेलवे कंपनी के लिए केंद्र बिंदु था जिसने झांसी जंक्शन से सभी दिशाओं में रेडियल लाइन बिछाई और झांसी में बड़ी कार्यशाला का प्रबंधन किया।

◆ रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न –

प्रश्न : 1 भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लंबाई किस जोन की है?
उत्तर : उत्तरी रेलवे की

प्रश्न : 2 भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहां से प्रारंभ हुई थी ?
उत्तर :
कोलकाता 1984 ई. में

प्रश्न : 3 भारत में पहली रेल कब और कहां से कहां तक चली थी ?
उत्तर :
(16 अप्रैल , 1853) मुंबई के बोरीबंदर से थाने तक चली थी।

प्रश्न : 4 रेल इंजन का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर : जार्ज स्टीफेन्सन ने रेल इंजन का आविष्कार किया था।

प्रश्न : 5 भारतीय रेल का (व्हील एंड एक्सेल) प्लांट कहां है?
उत्तर : बैंगलोर में

प्रश्न : 6 भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
उत्तर : सन 1950 ई. में

प्रश्न : 7 भारत के दक्षिण में अंतिम बिंदु कौन सा रेलवे स्टेशन का है?
उत्तर : कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन

प्रश्न : 8 भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है?
उत्तर : विवेक एक्सप्रेस ट्रेन (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक , दूरी 4154 कि. मी.)

प्रश्न : 9 भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उत्तर : (बोरीबंदर) वर्तमान नाम “छत्रपति शिवाजी टर्मिनल” रख दिया गया है।

प्रश्न : 10 भारत में सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?
उत्तर : शताब्दी एक्सप्रेस

प्रश्न : 11 भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 ई. में मार्च के महीने में की गई थी।

प्रश्न : 12 भारत की प्रथम रेलगाड़ी के द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?
उत्तर : 34 कि. मी.

प्रश्न : 13 भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन कौन सी है?
उत्तर : “डेक्कन क्वीन रेल” 3 फरवरी , 1925 को बांबे वीटी से कुर्ला के बीच चली थी।

प्रश्न : 14 जीवन रेखा एक्सप्रेस किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1991 में

प्रश्न : 15 भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है ?
उत्तर : पीर पंजाल रेल सुरंग या बनिहाल रेल सुरंग। यह 11.215 कि.मी. लम्बी रेल सुरंग है ।

प्रश्न : 16 भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहां है ?
उत्तर : गोरखपुर में

प्रश्न : 17 भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम क्या है?
उत्तर : मैत्री एक्सप्रेस

प्रश्न : 18 भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
उत्तर :
मेघालय राज्य में

प्रश्न : 19 विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजन कौन सी है? जो अभी भी चालू है।
उत्तर : (फेयरी क्वीन) भारत में है।

प्रश्न : 20 स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : जॉन मथाई

प्रश्न : 21 भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय कहां स्थित है?
उत्तर : (चाणक्यपुरी) न्यू दिल्ली में

प्रश्न : 22 रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है ?
उत्तर : रेलवे स्टाफ कॉलेज “बडौदा” में स्थित है।

प्रश्न : 23 भारतीय रेलवे की रेल लाइन की लंबाई विश्व में कितने स्थान पर है?
उत्तर : चौथा स्थान पर

प्रश्न : 24 भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच सबसे अधिक रेलवे लाइन है?
उत्तर : मुंबई में बांद्रा और आंध्र प्रदेश के बीच

प्रश्न : 25 विश्व की प्रथम रेलगाड़ी कब चली?
उत्तर : 27 सितंबर , 1825

प्रश्न : 26 भारत के किस शहर में पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन चलाई गई है?
उत्तर : दिल्ली में

प्रश्न : 27 “मेट्रो मैन” के उपनाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर : “ई. श्रीधरन” को

प्रश्न : 28 भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर देश का पहला फूड ट्रक लॉन्च क्या है?
उत्तर : पुणे रेलवे स्टेशन

प्रश्न : 29 भारत में सर्वप्रथम रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी को

प्रश्न : 30 भारत में डीजल रेल इंजन कारखाना कहां स्थित है?
उत्तर : वाराणसी में

प्रश्न : 31 विश्व की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन किस देश में चलाई गई?
उत्तर : जर्मनी में

प्रश्न : 32 विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उत्तर : लिवरपूल स्टेशन (इंग्लैंड)

प्रश्न : 33 भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उत्तर : लखनऊ रेलवे स्टेशन

प्रश्न : 34 भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन बनी थी?
उत्तर : ममता बनर्जी

प्रश्न : 35 भारत में रेलवे दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 16 अप्रैल को

अन्य पोस्ट पढ़े-

Resume और CV में क्या अंतर है
प्राइवेट बैंक में जॉब केसे ले हिंदी में बिस्तर से जाने?
मुरा – द्रवा – डेन्यूब बायोस्फीयर रिज़र्व कहाँ है
Important facts about Ganga river in Hindi
डीएनए (DNA), RNA क्या होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular