एक समय था जब लोग इंटरनेट के बारे में जानते भी नहीं थे 2G , 3G , और 4G क्या होता है किसी को नहीं पता था धीरे-धीरे आइडिया , एयरटेल जैसी कंपनियां टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा विकास करने लगी। उस समय 2G Technology का प्रयोग किया जाता था। धीरे-धीरे 3G टेक्नोलॉजी आई और उसके बाद जियो ने तो इस क्षेत्र में क्रांति सी ला दी । क्योंकि जिओ ने डायरेक्ट 4G की सर्विस लॉन्च की थी फिर क्या था जिओ सभी को फ्री में अपनी सिम , साथ में फ्री बात करने और इंटरनेट चलाने की सर्विस देने लगा। इस तरह धीरे धीरे लोग जानने लगे कि इंटरनेट क्या होता है तथा 2G , 3G और 4G टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है और इस प्रकार दौर आया 5G टेक्नोलॉजी का आज हम जानेंगे –
5G ( Fifth/Five Generation) टेक्नोलॉजी क्या है –
4G जहां 1Gbps तक की पीक स्पीड देता है वही अनुमान लगाया जा रहा है कि 5G की स्पीड 20 Gbps तक हो सकती है इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो जायेगी पूरे विश्व में सबसे पहले 5G टेक्नोलॉजी को
साउथ कोरिया के द्वारा लॉन्च किया गया था जिसे उसने सैमसंग के स्मार्ट फोन के साथ लॉन्च किया था जानकारी के लिए आपको बता दें जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी। तब लोगों ने इस अफवाह को शुरू कर दिया था कि कोरोना की दूसरी लहर 5G की टेस्टिंग की वजह से आई है क्योंकि केंद्र सरकार 5G की टेस्टिंग के लिए कोरोना की दूसरी लहर से पहले मुहर लगा चुकी थी। 5G टेक्नोलॉजी में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आप जिस फिल्म को 20 मिनट में डाउनलोड कर पाते हैं वह फिल्म आप 3 से 4 मिनट में डाउनलोड कर पाएंगे। मुकेश अंबानी के बारे में आप सभी जानते होंगे जो कि भारत के सबसे अमीर आदमी है उन्होंने यह दावा किया है कि इस साल के अंत तक वह 5G टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर सकते हैं।
5G और 4G टेक्नोलॉजी में अंतर –
• 5G सुपर हाई – फ्रक्वेंसी स्पेक्ट्रम पर काम करेगा जबकि 4G वर्तमान में कनेक्टिविटी के मामले में सबसे ज्यादा प्रयोग होने बाला नेटवर्क है।
• 5G टेक्नोलॉजी में इंटरनेट की स्पीड बहुत हाई होगी जबकि 4G में इसके मुकाबले स्पीड कम होती है।
• 5G जहां 20 Gbps तक की स्पीड दे सकता है वहां 4G नेटवर्क 1 Gbps तक की स्पीड देता है।
• ऐसा माना जा रहा है कि 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क की तुलना में 100 गुना फास्ट काम करेगा।
5G Technology के फायदे –
• जब इंटरनेट स्पीड बहुत फास्ट हो जायेगी तो आप किसी भी डिजिटल काम को सेकंडो में कर पाओगे।
• 5G टेक्नोलॉजी के आने से GDP दर में वृद्धि होगी। जिससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिल पाएगा।
• 5G टेक्नोलॉजी के आने से ऑनलाइन गेम्स के प्रति लोगों का लगाव बड़ जाएगा क्योंकि इसमें डाटा लोडिंग की स्पीड बहुत फास्ट हो होगी।
• क्वालकॉम के अनुसार 5G टेक्नोलॉजी अभी तक 13.1 ट्रिलियन डॉलर का ग्लोबल इनोकॉमिक्स आउटपुट दे चुकी है।
5G टेक्नोलॉजी के प्रभाव –
• एक शोध के अनुसार ये पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन महिलाओं के साथ-साथ शिशु के मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है।
• जूही चावला के अनुसार 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगी। 5G टेक्नोलॉजी से न केवल इंसानो बल्कि पेड़ पौधों और जानवरों को भी खतरा है उनका ये भी कहना है कि 5G रेडिएशन आज की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा होगा।
• नीदरलैंड में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान लगभग 300 पक्षियों को मौत हो गई थी। ऐसे में देखना ये होगा कि भारत में 5G टेस्टिंग के दौरान किया सरकार पक्षियों को सुरक्षित रख पाएगी।
• 5G की टेस्टिंग के दौरान पक्षियों की मौत से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि मानव जाति पर इसका कितना गहरा प्रभाव पड़ेगा।
5G Technology आने से क्या होगा –
• जब 5G टेक्नोलॉजी सम्पूर्ण तरीके से पूरे विश्व में फैल चुकी होगी तो इंटरनेट की स्पीड फास्ट होने के कारण लोगों को स्मार्ट फोन प्रयोग करने की लत लग जायेगी।
• और इससे निकलने बाली रेडिएशन से कैंसर और ह्रदय रोग जैसी समस्याएं बढ़ने लगेगी।
• G.S.A (ग्लोबल मोबाइल सप्लायर्स एसोसिएशन) के अनुसार अभी तक लगभग 61 देशों ने 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी की शुरुआत कर दी है। जहां पर इसके अलग अलग तरह के प्रभाव देखने को मिले हैं।
हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा पाएं।
धन्यवाद