DMCA.com Protection Status
HomeNEW UPDATE2021 यूपी (U.P) की फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना क्या है|2021 U.P free Tablets/Smartphone...

2021 यूपी (U.P) की फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना क्या है|2021 U.P free Tablets/Smartphone Yojana kya hai|आवेदन, प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट

सभी छात्र जानते हैं, कि “केंद्र सरकार” शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए “शिक्षा के क्षेत्र में” बहुत प्रयास कर रही है। ऐसे में “उत्तर प्रदेश सरकार” भी कहां पीछे रहने वाली है। उन्होंने भी छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है, जो छात्र “कॉम्पिटेटिव एग्जाम” की तैयारी या फिर तकनीकी क्षेत्र में “डिप्लोमा” कर रहे हैं। उन सभी छात्रों को स्मार्टफोन या मोबाइल टेबलेट फ्री में बांटा जाएगा। जिससे छात्रों की पढ़ाई “कोविड-19” के समय में भी सुचारू रूप से चल पाएगी।

फ्री “मोबाइल टैबलेट” देने का उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा –

दिनांक 19 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय “योगी आदित्यनाथ” द्वारा यह घोषणा की गई। कि राज्य सरकार द्वारा “3000 करोड़” का बजट तैयार किया गया है। जिससे उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे युवा जो कि स्नातक , परास्नातक या फिर अन्य किसी तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्हें “स्मार्टफोन या मोबाइल टैबलेट” राज्य सरकार द्वारा फ्री में वितरित किए जाएंगे। परंतु इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप के बारे में कोई भी चर्चा नहीं की गई।

कौन आवेदन कर सकता है ?

आइए जानते हैं कि इस योजना मैं कौन -कौन छात्र आवेदन कर सकते हैं?

• जो छात्र कम से कम 3 बार प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे होंगे।

• वर्तमान में किसी तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा कर रहे होंगे।

• वर्तमान में स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई कर रहे होंगे।

किसको मिलेगा-

फ्री मोबाइल टैबलेट योजना के लिये मुख्य पात्रता –

• इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
• इसके साथ – साथ आपके पास उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें ?

• इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट UP.GOV.IN पर जाना होगा।

• आवेदन कैसे करना है इस बारे मैं अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी नोटिस नहीं जारी किया गया।

• जैसे ही राज्य सरकार द्वारा कोई भी नोटिस आता है। तो हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

 किन दस्तावेजो कि जरूरत होगी ?

• आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

• आवेदक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।

• आधार कार्ड

• निवास प्रमाण पत्र

• मार्कशीट

• आय प्रमाण पत्र

• आयु का प्रमाण

• बैंक खाता विवरण

• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

• मोबाइल नंबर

इस योजना से संबंधित मुख्य बातें –

• योजना का नाम – “UP फ्री मोबाइल टैबलेट योजना”

• लॉन्च की – उत्तर प्रदेश सरकार ने
• लाभार्थी – केवल उत्तर प्रदेश के छात्र
• उद्देश्य – शिक्षा को प्रोत्साहन देना
• वेबसाइट – UP.GOV.IN
• बजट – 3000 करोड़
• वर्ष – 2021

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें –

• जैसे ही इस योजना के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोई भी नया नोटिस जारी किया जाता है। तो आपको हमारे द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

• इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को Allow करना होगा।

उम्मीद है आप लोगों को यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी आप सब अपने दोस्त और परिवार के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ।

धन्यवाद !

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular