भारत सरकार युवाओं के लिए नए नए रोजगार के अवसर लाती रहती है। देश में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार निरंतर नए नए प्रयास कर रही है। भारत में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए भारत सरकार किसी ना किसी माध्यम से लोगों को रोजगार देने का प्रयत्न कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है “PM दक्ष योजना” है । NSFDC , NBCFDC , NSKFDC ये सभी ORGANISATION “MINISTRY OF SOCIAL JUSTICE & EMPOWERMENT” और “DIGITAL INDIA” के अंतर्गत ट्रेनिंग कराएंगे।
PM दक्ष योजना का उद्देश्य –
• वर्ष 2021-22 में PM DAKSH YOJANA के माध्यम से “50 हजार युवाओं” को लाभ प्रदान किया जाएगा।
• जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे अधिक होगी उन्हें “1000 से 3000” तक मुआवजे के रूप में प्रदान किया जाएगा।
• प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी को “प्रमाण पत्र” भी प्रदान किया जाएगा तथा इसके साथ ही “प्लेसमेंट” भी कराई जाएगी।
PM दक्ष योजना का लाभ –
• इस योजना के अंतर्गत कैंडिडेट को कई तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि “बिल्कुल फ्री” होगी।
• ट्रेनिंग के समय में कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
• यह ट्रेनिंग UPSKILLING , RESKILLING , ENTREPRENEURSHIP , SKILL DEVOLOPMENT और इसी तरह के अलग-अलग प्रोग्राम में दी जाएगी।
आवेदन कौन कर सकता है?
• SC , OBC , EBC , DNT कैंडिडेट और इसके साथ ही सफाई कर्मचारी भी अप्लाई कर सकते हैं।
• यदि आप OBC CATEGORY में आते हैं तो आप की वार्षिक आय “3 लाख या उससे कम” होनी चाहिए।
• यदि आप EBC CATEGORY के अंतर्गत आते हैं तो आपकी वार्षिक आय “1 लाख या उससे कम” होनी चाहिए।
• इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
• कक्षा 1 से लेकर किसी भी Higher Qualification वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?
• आधारकार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर
इस योजना से संबंधित मुख्य बातें-
• योजना का नाम – PM DAKSH YOJANA
• लॉन्च की – केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार।
• लाभार्थी – अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति , पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी।
• उद्देश्य – रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना।
• आधिकारिक वेबसाइट – pmdaksh.dosje.gov.in
• वर्ष – 2021
• आरंभ होने की तिथि – 5 अगस्त , 2021
आवेदन कैसे करें ?
• इसके लिए सबसे पहले आपको PM दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmdaksh.dosje.gov.in/ पर जाना होगा।
• उसके बाद आपको Signup – Condidate विकल्प पर क्लिक करना होगा।
• ऐसा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। यहां पर 4 स्टेप में आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा यह 4 स्टेप इस प्रकार से होंगे।
1) BASIC DETAILS
2) TRAINING DETAILS
3) BANK DETAILS
4) FINISH
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें –
• जैसे ही इस योजना के बारे में भारत सरकार के द्वारा कोई भी नया नोटिस जारी किया जाता है। तो आपको हमारे द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
• इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को Allow करना होगा।
उम्मीद है आप लोगों को यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी आप सब अपने दोस्त और परिवार के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ।