1 October current affairs in hindi 2022 Daily Current Affairs in Hindi| SSC | Banking | UPSC
Q.1. वैश्विक नवाचार सूचकांक 2022 ( Global Innovation Index 2022 ) ‘ में कौन सा देश लगातार 12 वें साल शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A. अमेरिका
B. स्वीडन
C. नीदरलैंड
D. स्विट्जरलैंड
Important Points
वैश्विक नवाचार सूचकांक विश्व की अर्थव्यवस्थाओं को उनकी नवाचार क्षमताओं के अनुसार रैंक प्रदान करता है जिसमें लगभग 80 संकेतक शामिल होते है
Q.2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के पहले ‘ CNG टर्मिनल ‘ की आधारशिला कहाँ रखी है ?
A. गुरुग्राम ( हरियाणा
B. जैसलमेर ( राजस्
C. भावनगर ( गुजरात )
D. हैदराबाद ( तेलंगाना )
Important Points
• गुजरात के भावनगर के पास स्थित यह दुनिया का पहला कंप्रेस्ड नेचुरल गैस ( CNG ) टर्मिनल होगा , इस टर्मिनल को पद्मनाभन मफतलाल ग्रुप और यूनाइटेड किंगडम के फोरसाइट ग्रुप के कंसोर्टियम द्वारा बनाया जाएगा
• यह टर्मिनल सालाना 50 लाख टन की क्षमता वाला होगा पिछले टॉप -5 दुनिया का पहला
Q.3. पूरी तरह बिजली से चलने वाले दुनिया के पहले विमान ‘ एलिस ’ ने किस देश में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है ?
A अमेरिका
B. चीन
C. जापान
D. इजराइल
Important point
दुनिया के पहले बिजली से चलने वाले विमान ने संयुक्त राज्य अमेरिका सिएटल शहर में अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है
Q.4. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ कब मनाया गया है ?
a. 29 सितम्बर
b. 28 सितम्बर
c. 30 सितम्बर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में जारी IIFL हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a.गौतम अडानी
b.मुकेश अम्बानी
c.स्मिता कृष्णा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6.अंडर-17 महिला फुटबॉल ‘सुब्रतो कप 2022’ का खिताब किस राज्य की टीम ने जीता है ?
a. ओडिशा
b. मणिपुर
c.झारखंड
d. कर्नाटक
Important point
• झारखंड के गुमला स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल की लड़कियों ने महिला फुटबॉल सुब्रतो कप 2022 में मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल 3-1 से हराकर यह खिताब जीता है
सुब्रतो कप टूर्नामेंट का नाम पहले भारतीय एयर चीफ रहे एयर मार्शल ‘सुब्रतो मुखर्जी’ के नाम पर रखा गया है, सुब्रतो कप एक वार्षिक आयोजन है, जिसकी शुरुआत 1960 में हुई थी आयोजन स्थल- नई दिल्ली / संस्करण – 61वां
Q.7. हाल ही में किसने NIDHI 2.0 योजना का उद्घाटन किया है ?
a. नरेंद्र मोदी
b. ओम बिरला
C. राजनाथ सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में कौनसा देश 2028 में चंद्रमा पर क्रू जांच भेजने में सक्षम राकेट लांच करेगा ?
a. रूस
b. जापान
c. चीन
d.इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में रौजा बौन्दैत रामजाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. नामीबिया
c.ट्यूनीशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में NPCI ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
a. BOB
b. यस बैंक
c. PNB
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में USIBC किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्रदान करेगा ?
a.शिव नादर
b. रतन टाटा
c. नटराजन चंद्रशेखरन
d. इनमें से कोई नहीं