HomeCAREERसी.ए (CA) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में|How To Become CA (Chartered...

सी.ए (CA) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में|How To Become CA (Chartered Accountant) in Hindi

कहते हैं कि यदि आप किसी काम को पूरे Dedication (समर्पण) , Desire (इरादा) , Direction (रास्ता) और Discipline (अनुशासन) के साथ करते हैं तो ये प्रकृति और ब्रह्मांड आपको वो सब देगा जो आप चाहते हैं आज हम ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है C.A यानि कि (Chartered Accountant)

• Chartered Accountant उन सभी छात्रों के लिए एक बेस्ट करियर ऑप्शन है जो एकाउंटिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं Chartered Accountant एक प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय डिग्री कोर्स के अंतर्गत आता है।

• एक Chartered Accountant का करियर भले ही चुनौतीपूर्ण करियर क्षेत्रों में क्यों ना आता हो लेकिन इसमें सैलरी और वेतन भत्ता अन्य नौकरियों की तुलना में बहुत अधिक होता है।

• भारत में आज भी लोगों की यही मानसिकता है कि Chartered Accountant बनना इतना आसान काम नहीं है लेकिन यदि आप पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है।

• Chartered Accountant का कोर्स करने के बाद आपको बड़ी – बड़ी नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिलती है जिससे आप बैंकिंग और एकाउंटिंग के क्षेत्र में बेस्ट करियर बना सकते हैं।

• Chartered Accountant का कोर्स करने के बाद आपको नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में कई तरह की जॉब मिल सकती है जैसे –

  1. वित्तीय सलाहकार के क्षेत्र में।
  2. टैक्स के क्षेत्र में।
  3. वित्तीय कामकाज के क्षेत्र में।
  4. अकाउंट एवं टैक्स के क्षेत्र में।
  5. अकाउंट मैनेजर के क्षेत्र में।
  6. फाइनेंशियल बिजनेस के क्षेत्र में।
  7. ऑडिटिंग के क्षेत्र में।
  8. मैनेजिंग डायरेक्टर के क्षेत्र में।
  9. फाइनेंस डायरेक्टर के क्षेत्र में।
  10. चीफ अकाउंटेंट के क्षेत्र में।

आज के इस लेख में विस्तार से जानेंगे कि –

• Chartered Accountant कैसे बने?
• C.A कोर्स क्यों करें?
• C.A कोर्स करने के क्या फायदे हैं?
• क्या 10 वीं के बाद C.A का एग्जाम दे सकते हैं?
• 12 वीं के बाद C.A कैसे बनें?
• ग्रेजुएशन के बाद C.A कैसे बनें?
• C.A के लिए कौन सी बुक्स पढ़े?
• निष्कर्ष?

ध्यान रखें :- यदि आप एक अच्छे Chartered Accountant बनना चाहते हैं तथा बैंकिंग और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इसमें वो सारी बातें बताने की कोशिश की है जो एक अच्छे Chartered Accountant बनने के लिए पता होनी बहुत जरूरी हैं।

Chartered Accountant कैसे बनें?

भारत में एक मात्र संस्था I.C.A.I (Institute of Chartered Accountant of India) C.A का कोर्स कराती है आप I.C.A.I में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर C.A का कोर्स कर सकते हैं C.A भारत में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्स में से एक है जिसमें एक अकाउंटेंट कई तरह के काम जैसे – Tax , Accounting और Credit Analysis इत्यादि कर सकता है भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग अकाउंटिंग के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते हैं।

C.A कोर्स क्यों करें?

C.A कोर्स करने के कई सारे कारण हो सकते हैं जिनमें से हम मुख्य कारण के बारे में जानेंगे –

• यदि आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप Chartered Accountant का कोर्स कर सकते हैं।
• इस कोर्स को करने के बाद नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में आपको जॉब मिल जाती है जहां पर आपका सैलरी पैकेज काफी अच्छा होता है।
• जो लोग बैंकिंग और कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो लोग Chartered Accountant का कोर्स कर सकते हैं।
• भारत में C.A का कोर्स प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय डिग्री कोर्स के अंतर्गत आता है जिसकी भविष्य में बहुत डिमांड आने वाली है।
• यदि आपको वित्तीय सलाहकार और टैक्स जैसी जॉब करने में इंटरेस्ट है तो आप Chartered Accountant का कोर्स कर सकते हैं।
• यदि आप फाइनेंस मैनेजर या फिर चीफ अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को करने के बाद आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं।

C.A कोर्स करने के फायदे?

1) आने वाले समय में इस कोर्स की डिमांड बहुत बढ़ने वाली है जिससे आपको इस क्षेत्र में काफी अच्छा पैकेज मिल सकता है।
2) यदि आपका सपना है कि आपको अकाउंटिंग में नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करनी है और अपनी लाइफ को Enjoy करना है तो ये आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन है।
3) यदि आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में फाइनेंशियल मैनेजर और अकाउंट मैनेजर बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को करने के बाद अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
4) इस कोर्स को करने के बाद आप वित्तीय सलाहकार और वित्तीय कामकाज को देख सकते हैं जो की भविष्य के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है।
5) इस क्षेत्र में जॉब की कमी नहीं है और आज कल छात्र C.A करने के साथ साथ पैसे भी कमाना शुरू कर देते हैं।

क्या 10 वीं के बाद C.A का एग्जाम दे सकते हैं?

• आप दसवीं के पास C.A का एग्जाम दे सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 12वीं करना बहुत जरूरी है चाहे आपने 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास की हो जैसे –
SCIENCE,COMMERCE,ARTS
• इसमें परसेंटेज की रिक्वायरमेंट नहीं होती है यदि आपने 12 वीं पास की है उसमें चाहें आपके कितने भी अंक क्यों न हों आप आवेदन कर सकते हैं।
• आप C.A एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

12 वीं के बाद C.A कैसे बनें?

जैसे ही आप 12वीं पास कर लेते हैं उसके बाद C.A का सबसे पहला टेस्ट CPT( Common Preficiency Test) देना होता है।
इसमें 4 Subject होते हैं –

1) Fundamentals of Accounting – 60 marks
2) Mercantile Laws – 40 marks
3) General Economics – 50 marks
4) Quantitative Aptitude – 50 marks

• ये कुल 200 अंक का पेपर होता है जिसमें 0.25 की Negative Marking होती है यानि कि 4 गलत प्रश्न के लिए एक सही प्रश्न के अंक कम कर दिए जाते हैं।
• इसमें एक शर्त ये होती है कि आपको प्रत्येक सब्जेक्ट में 30% अंक लाना अनिवार्य है और कुल पूर्णांक में से पास होने के लिए 50% से अधिक अंक लाना अनिवार्य होता है।
• CPT एग्जाम का आयोजन वर्ष में दो बार कराया जाता है पहला जून के महीने में और दूसरा दिसंबर के महीने में।
• CPT का एग्जाम पास करने के बाद आप आ जाते हैं IPCC (Integrated Professional Competency Course) में आ जाते हैं और यहां पर आपको कई लेवल देखने को मिलते हैं

GROUP – 1

1) Accounting
2) Business Laws , Ethics and Communication
3) Cost Accounting and Financial Management
4) Taxation

GROUP – 2

5) Advanced Accounting
6) Auditing and Assurance
7) Information Technology and Strategic Management

• ये एग्जाम 700 अंक का लिखित एग्जाम होता है जिसमें आपको प्रत्येक विषय में 40% अंक लाना अनिवार्य हैं और कुल अंक में से 50% से अंक लाने अनिवार्य होते हैं।
• इसके बाद आपकी 3 साल के लिए Article ship होती है जिसमें आप किसी C.A के UNDER में 3 साल के लिए के Work करते हैं।
• यहां पर आपके ज्ञान को तराशा जाता है कि आप कितने अच्छे C.A बन सकते हैं आप जितनी मेहनत करेंगे उतने ही अच्छे C.A बनेंगे।
• 3 साल के बाद जब आपकी Article ship Complete हो जाती है तो आपका C.A फाइनल का एग्जाम होता है।

• Group -1

Paper – 1 Financial Reporting
Paper – 2 Strategic Financial Management
Paper – 3 Advanced Auditing & Professional Ethics
Paper – 4 Corporate and Economic Laws

• GROUP – 2

Paper – 5 Strategic Cost Management and Performance Evaluation
Paper – 6 Information System Control And Audits
Paper – 7 Direct Tax Laws and International Taxation
Paper – 8 Indirect Tax Laws

• ये 800 अंक का एग्जाम होता है जिसमें प्रत्येक विषय 100 marks का होता है इसमें प्रत्येक विषय में 40 % अंक लाना अनिवार्य होता है और कुल अंक का 50% से अधिक लाना अनिवार्य होता है।

ग्रेजुएशन के बाद C.A कैसे बनें?

यदि आप ग्रेजुएशन के बाद C.A कोर्स करना चाहते हैं तो उसकी कुछ टर्म और कंडीशन हैं –

• आपने अपनी ग्रेजुएशन कॉमर्स विषय से 55% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
• यदि आपने अपनी ग्रेजुएशन आर्ट्स या साइंस से की है तो इसमें आपके 60% या उससे अधिक अंक होने अनिवार्य हैं।
• यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद C.A कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें आपके 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए चाहें आपने किसी भी स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।
• ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आप सीधे ही Direct Entry Route में प्रवेश ले सकते हैं।
• इसमें सबसे पहले आपको ICITSS TEST (INTEGRATED COURSE ON INFORMATION TECHNOLOGY AND SOFT SKILLS) ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिसमें आपकी चार सप्ताह की ट्रेनिंग होती है।

ये ट्रेनिंग दो प्रकार की होती है –

1) ITT (Information Technology Training Programme) जिसकी फीस 6,500 रुपए होती है
2) OP (इसकी फीस 7,000 रुपए होती है)

• ICITSS ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आप ARTICLESHIP के लिए किसी भी C.A के पास जा सकते हैं।
• यहां पर आपकी आर्टिकलशिप कम से कम 9 महीने की होनी चाहिए इसको कंप्लीट करने के बाद आपका एक एग्जाम होता है।
• जिसमें 8 विषय होते हैं और प्रत्येक विषय 100 अंक का होता है इस प्रकार आपका कुल पूर्णांक 800 में से बनता है।

GROUP ( I )

PAPER 1 : Accounting

PAPER 2 : Corporate and other law
Section A : Company law (60 marks)
Section B : Other law (40 marks)

PAPER 3 : Cost And Management Accounting

PAPER 4 : Taxation
Section A : Income Tax law (60 marks)
Section B : Indirect Taxes (40 marks)

GROUP ( II )

PAPER 5 : Advanced Accounting

PAPER 6 : Auditing And Assurance

PAPER 7 : Enterprice Information System & Strategic Management
Section A : Enterprice Information System
Section B : Strategic Management

PAPER 8 : Financial Management & Economic for finance
Section A : Financial Management (60 marks)
Section B : Economics For Finance (40 marks)

• 100 अंक के पेपर में 30 अंक के विकल्प वाले प्रश्न और 70 अंक के लिखित प्रश्न पूछे जाते हैं।
• इसकी रजिस्ट्रेशन फीस ₹18,00 होती है यदि आप एक ही समय में दोनों ग्रुप की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसकी फीस ₹2700 होती है।
• और यदि आप एक समय में एक ही ग्रुप की परीक्षा देना चाहते हैं तो उसकी फीस ₹1500 होती है।

C.A के लिए कौन सी बुक्स पढ़े?

ICAI में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको इन्हीं की तरफ से C.A कोर्स की बुक्स प्रदान की जाती हैं जिसका कोई भी चार्ज आपसे नहीं लिया जाता है।

निष्कर्ष :-

अतः संक्षेप में कहा जा सकता है कि C.A अकाउंटिंग और बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसकी भविष्य में बहुत डिमांड आने वाली है और इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब मिलती है।

हमें उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार , दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें।

हमारे इस लेख को कंप्लीट पढ़ने तथा अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए HINDIRADIO.IN की पूरी टीम आपका दिल की गहराइयों से प्रेमपूर्वक धन्यवाद करती है।

अन्य पोस्ट पढ़े-

विश्व का पहला Plant आधारित smart Air Purifier
दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय
वरुण ग्रह क्या है
Times Higher Education Rankings 2022
डीएनए (DNA), RNA क्या होता है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular