भारत ने अपना कॉलर आईडी और ब्लॉकिंग एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। जिसे भारत कॉलर (Bharat caller) के नाम से जाना जाएगा।
इसे IIM (Indian institute of management) बंगलुरु के पूर्व छात्र प्रज्जवल सिन्हाऔर कुणाल पसरिचा ने मिलकर बनाया है।
भारत caller क्या है ?
भारत caller ट्रूकॉलर (True caller) कि भांति एक एप्लीकेशन है। जो कि अज्ञात नंबर एवं फर्जी कॉल (spam call) के बारे में जानकारी देता है।
मतलब अगर भारत कॉलर किसी के मोबाइल में है तो अगर उसके मोबाइल पर किसी अनजान का फोन आता है। तो भारत कॉलर उस अज्ञात नंबर का नाम बताता है। साथ ही यह भी बताता है की वह कॉल , झूठा फर्जी नंबर तो नहीं है।
Note:- ट्रूकॉलर (True caller) एक स्वीडिश App है।
प्रज्जवल सिन्हा का कहना है, कि जब भारतीय सेना ने ट्रूकॉलर को साइबर सुरक्षा और निजता ( Privacy ) को लेकर प्रतिबंधित कर दिया था। तो उसी समय मैंने सोचा क्यों ना भारत का एक खुद का कॉलर आईडी होना चाहिए और तभी से इस पर काम करने लगा। यह एप्स निजता के मामले में अन्य ऐप से बेहतर है ।
Note:- प्रज्जवल सिन्हा और कुणाल पसरिचा नेशनल स्टार्टअप अवार्ड 2020 के विजेता भी है।
पटना के रहने वाले प्रज्जवल सिन्हा बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई बंगलुरु से की है।
यह ऐप google play store तथा Apple play store दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है।
यह ऐप वर्तमान में English, हिंदी, मराठी, बंगला, तमिल, पंजाबी, मलयालम ,कन्नड़, उड़िया, गुजराती भाषा में काम करती है।
यह ऐप अन्य कॉलर ऐप से कैसे बेहतर है?
यह कॉलर ऐप निजता का काफी ध्यान रखता है। यह उपयोग करने वाले के कांटेक्ट नंबर (contacts no.) , कॉल लॉग ( call log), मैसेज (massage) को अपने सर्वर (server) पर दर्ज नहीं करता ।
यह कॉलर आईडी अपने सभी डाटा को कोड रूप में ( encrypted) रूप में स्टोर करती है ।
इसे भारत से बाहर उपयोग नहीं किया जा सकता। सबसे बड़ी बात यह भारतीयों के द्वारा, भारतीयों के लिए बनाया गया है।जोकि आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता एक कदम है।
इसे बनाने वाले कंपनी ‘ किकहेड (KickHead) सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के पास इसके डाटा नहीं होती है।
Note :- सॉफ्टवेयर का ऑफिस नोएडा और बेंगलुरु में है।
इस कंपनी ने Viva Tech 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। Viva Tech यूरोप की सबसे बड़ी स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस होती है।
इसे बनाने वालों का कहना है कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐप बनाने के लिए इसमें कुछ समय लगेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से इसमें सुधार भी किया जा रहा है।
भारत caller को Install कैसे करें ?
इसे गूगल या एप्पल प्ले स्टोर से download कर open करें ।
फिर भाषा को चुने।
उसके बाद यह app अपने बारे में बताएगा ।
वहां से आगे बढ़े
फोन नंबर मांगने पर डालें। OTP भरे।
अपना नाम भरें।
उसके बाद यह ऐप permission मांगेगा।
जिसके लिए निर्देश दिया रहेगा।
निर्देश का पालन कर permission दे दे।
अब यह काम करने लगेगा।