DMCA.com Protection Status
HomeG.K / G.Sभारतीय ध्वज संहिता, 2002 ?|भारतीय ध्वज संहिता नियम क्या है? |What is...

भारतीय ध्वज संहिता, 2002 ?|भारतीय ध्वज संहिता नियम क्या है? |What is Indian flag code?

भारतीय ध्वज संहिता-2002 को 26 जनवरी 2002 से लागू किया गया है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित नियमों का प्रावधान किया गया है।

1- जब भी ध्वज फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान दिया जाए। उसे ऐसी जगह लगाया जाए, जहाँ से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

2- सरकारी भवन पर ध्वज रविवार और अन्य छुट्‍टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाता है। विशेष अवसरों पर इसे रात को भी फहराया जा सकता है।

3- ध्वज को सदा स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे-धीरे आदर के साथ उतारा जाए। फहराते और उतारते समय बिगुल बजाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि ध्वज को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

4- जब ध्वज किसी भवन की खिड़की, बालकनी या अगले हिस्से से आड़ा या तिरछा फहराया जाए तो ध्वज को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

5- ध्वज का प्रदर्शन सभा मंच पर किया जाता है तो उसे इस प्रकार फहराया जाएगा कि जब वक्ता का मुँह श्रोताओं की ओर हो तो ध्वज उनके दाहिने ओर हो।

6- ध्वज किसी अधिकारी की गाड़ी पर लगाया जाए तो उसे सामने की ओर बीचोंबीच या कार के दाईं ओर लगाया जाए।

7- फटा या मैला ध्वज नहीं फहराया जाता है।

8- ध्वज केवल राष्ट्रीय शोक के अवसर पर ही आधा झुका रहता है।

9- किसी दूसरे ध्वज या पताका को राष्ट्रीय ध्वज से ऊँचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा, न ही बराबर में रखा जाएगा।

10- ध्वज पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए। जब ध्वज फट जाए या मैला हो जाए तो उसे एकान्त में पूरा नष्ट किया जाए।

यह जानकारी हर किसी के साथ शेयर कीजिए। अपने देश और तिरंगे ध्वज का सदैव सम्मान करें। जय हिंद, जय भारत।

अन्य पोस्ट पढ़े-

WhatsApp Business के फायदे और पैसे कमाने के तरीके
दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय
वरुण ग्रह क्या है
Times Higher Education Rankings 2022
भारत का सबसे ऊंचा हर्बल पार्क कहाँ है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular